Child Development and Pedagogy Question: वर्ष 2022 में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अब कुछ ही सप्ताह बाद प्रारंभ होने वाली है जिसके एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट जरूर करें. यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से पूछे जाने वाले चुनिंदा प्रश्नों (Child Development and Pedagogy Question) को आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा. अतः एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन्हें एक नजर जरूर पढ़े.
एग्जाम हॉल में जाने से पहले, जरूर पढ़ें ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के यह सवाल—Child Development and Pedagogy Question for CTET paper 1 & Paper 2
1. अभिप्रेरणा का वर्गीकरण होता है-
(a) स्वाभाविक और कृत्रिम
(b) कम महत्त्वपूर्ण तथा अधिक महत्वपूर्ण
(c) जन्मजात तथा अर्जित
(d) अभिप्रेरणा तथा प्रलोभन
Ans- c
2. गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग एवं विलम्ब विकास से संबंधित है?
(a) 16-19 वर्ष एवं नैतिकता
(b) 3-6 वर्ष एवं भाषा
(c) 8-10 वर्ष एवं सामाजीकरण
(d) 16-19 वर्ष एवं संज्ञानात्मक
Ans- c
3. सांख्यिकी में वह रेखाचित्र, जिसमें आवृत्तियों को स्तम्भों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है कहलाता है?
(a) स्तम्भाकृति
(b) आवृत्ति बहुभुज
(c) संचयी आवृत्ति
(d) रेखाचित्र
Ans- a
4. पियाजे मुख्य रूप से किसके अध्ययन के लिए जाने जाते हैं?
(a) भाषा विकास
(b) यौन विकास
(c) संज्ञानात्मक विकास
(d) सामाजिक विकास
Ans- c
5. निम्न में से कौन-सा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नहीं है ?
(a) तत्परता का नियम
(b) अभ्यास का नियम
(c) बहु-अनुक्रिया का नियम
(d) प्रभाव का नियम
Ans- c
6.निम्न में से कौन-सा नियम यह सुझाव देता है कि शरीर के विभिन्न अंग विकास के विभिन्न चरणों में भिन्न भिन्न दरों से विकसित होते है ?
(a) विकास एक आयामी होता है।
(b) विकास एकदिशायी होता है।
(c) विकास एक असतत प्रक्रिया है।
(d) विकास की दिशा अधोगामी एवं शीर्षगामी है।
Ans- c
8. आनुवंशिक विन्यास के पूर्वनिर्धारित रूप से प्रकट होने की प्रक्रिया ………….. कहलाती है।
(a) अनुकूलन
(b) अधिगम
(c) समाजीकरण
(d) परिपक्वता
Ans- d
9. ………… समाजीकरण का प्राथमिक और ………….. समाजीकरण का द्वितीयक कारक है।
(a) परिवार विद्यालय
(b) मीडिया, परिवार
(c) विद्यालय, मीडिया
(d) मीडिया, पास पड़ोस
Ans- a
10. लॉरेन्स कोहलबर्ग के अनुसार, सात-आठ वर्षीय बच्चों में नैतिक निर्णय लेने का आधार क्या है?
(a) सामाजिक व्यवस्था बनाए रखना
(b) सामाजिक अनुबन्ध बनाए रखना
(c) दण्ड और आज्ञापालन
(d) सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत
Ans- c
11. जीन पियाजे के सिद्धांत में, क्रमबद्धता’ किस संदर्भ में प्रयोग हुआ है।
(a) वस्तुओं को किसी एक आयाम- जैसे लंबाई पर आधारित क्रम देना
(b) दूसरों का परिपेक्ष लेने की क्षमता
(c) चिन्तन का वर्णनात्मक रूप, जैसा कहानी कथन में होता है
(d) स्थानों, जैसे अपने विद्यालय का स्थानकीय मानचित्रण करने की क्षमता
Ans- a
12. पाँच वर्षीय नसीमा को यह लगता है कि चिकनी मिट्टी के गोले को यदि दबा कर एक सांप के रूप में परिवर्तित करे तो चिकनी मिट्टी बढ़ जाती है। जीन पियाजे के अनुसार उसकी इस सोच के पीछे कौन-सा तर्क है?
(a) जीववाद
(b) केन्द्रीयता
(c) परिकल्पित निगमनात्मक
(d) संक्रमक परिणाम निकलना
Ans- b
13. लेव वायगोत्स्की के संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत …………… पर आधारित है।
(a) सामाजिक संरचना
(b) व्यवहारवाद
(c) मनोविश्लेषण
(d) सार्वभौमिता
Ans- a
14. लेव वायगोत्स्की ने बच्चे के स्वयं से संवाद करने की क्रिया के लिए किस शब्द का प्रयोग किया है?
(a) निजी संवाद
(b) उच्च स्वर में वार्ता
(c) पाड़
(d) स्व. केन्द्रीवाद
Ans- a
15. एक प्रगतिशील कक्षा की निम्न में से कौन-सी विशेषता है ?
(a) ड्रिल और अभ्यास पर जोर देना
(b) योग्यता आधारित स्थायी अलगाव
(c) सहयोगिता पूर्ण अधिगम
(d) पुरस्कार और दण्ड का प्रयोग
Ans- c
Read More:
CTET 2022: एग्जाम हॉल में जाने से पहले जरूर पढ़ ले, हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत से जुड़े यह सवाल
यहा हमने CTET परीक्षा के लिए Child Development and Pedagogy Question का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |