EVS 17 January Memory Based Question: लंबे समय से लंबित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन आखिरकार 28 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो चुका है जोकि 7 फरवरी 2023 याने की लगभग 24 दिनों तक चलने वाला है इस परीक्षा में रोजाना शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लाखों में द्वार भाग ले रहे हैं, बता दें कि सीटेट का उपाय अभ्यर्थी ही केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पात्र होते हैं ऐसे में यदि आप भी इस पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां हमारे द्वारा शेयर किए जा रहे हैं स्मृति पर आधारित प्रश्नों (EVS 17 January Memory Based Question) को एक बार जरूर पढ़कर जाए.
सीटीईटी की अगले शिफ्ट में शामिल होने से पूर्व 17 जनवरी को पूछे गए इन सवालों को एक बार जरूर, पढ़ लेवे—cTET eVS paper 1 17th January memory based question
Q. Which part of garlic is eaten?
लहसुन का कौन सा भाग खाया जाता है?
1) तना
2) बीज
3) भ्रूण
4) रसदार रोम
Ans- 1
Q. Which is the national tree of India ?
भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?
1) बरगद का पेड़
2) पीपल का पेड़
3) नीम का पेड़
4) नारियल का पेड़
Ans- 1
Q. What is the meaning
बावड़ी का अर्थ होता है?
1) कुआ
2) सीढियों वाला कुआ
3) जालाप
4) सुन्दर कुण्ड
Ans- 2
Q. Suppose you are in Delhi. In which direction are Chandigarh and Dehradun of Uttarakhand with respect to this state?
मान लीजिए आप दिल्ली में हैं। इस राज्य के सापेक्ष चंडीगढ़ और उत्तराखंड का देहरादन किस दिशा में हैं?
1) उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व
2) उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्व
3) उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व
4) उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम
Ans- 1
Q. Select that group of Union Territories from the following?
निम्नलिखित में से केंद्र शासित प्रदेशों के उस समूह को चुनिए ?
1) चण्डीगढ, दमन एवं दीव
2) आन्ध्र प्रदेश, लद्दाख
3) जम्मू एवं कश्मीर, ओडिशा
4) आन्ध्र प्रदेश, लक्षद्वीप
Ans- 1
Q. Consider the following characteristics features of the roots found in different trees/plants-
वृक्षों/पौधों की जड़ों में पाए जाने वाले नीचे दिए कुछ विशिष्ट लक्षणों पर विचार कीजिए-
A. वृक्ष की लटकती शाखा जैसी दिखाई देने वाली वास्तव में उसकी शाखा नहीं जड़ें होती हैं।
B. जड़ों की लम्बाई वृक्ष की ऊँचाई की लगभग 30 गुनी होना।
C. जड़ों द्वारा वृक्ष को मजबूत खम्भों की भाँति सहारा देना।
D. जड़ों द्वारा खाद्य सामग्री का भण्डारण करना।
E. लटकती जड़ों का बढ़ते-बढ़ते ज़मीन के अन्दर चले जाना।
बरगद के वृक्षों की जड़ों में पाए जाने वाले लक्षण कौन-कौन से हैं?
1) A. C और E
2) A, B, C और E
3) A. C और D
4) A, B और E
Ans- 1
Q. In which part of our country the big cone shaped tents used for living are known as ‘Rebo’ and the place in which animals are kept are called ‘Lekha’?
हमारे देश के किस भाग में लोगों के रहने के लिए बने बड़े तिकोने टेंट को ‘रेबो’ कहते हैं और जानवरों को रहने के स्थान को ‘लेखा’ जाता है
1) अरुणाचल प्रदेश
2) मेघालय
3) जम्मू और कश्मीर
4) लेह और लद्दाख
Ans- 4
Q. मिजोरम में जब फसल का काम समाप्त हो जाता है तो लोग एकत्र होते हैं, त्यौहार मनाते हैं। एक साथ में खाना पकाते हैं. खाते हैं और मजे करते हैं. गाते हैं और नाचते भी हैं। उनके विशेष नाच का नाम है.
In Mizoram, when harvesting work is over, the villagers collect and celebrate. They get together to cook and eat, sing and also dance. The name of their special dance is
1. चेराओ
2. तोरंग
3. कुडुक
4. झूम
Ans- 1
Q. नीचे दिए गए कथनों में से अल-बरूनी जो एक विद्वान थे और जिनहोने हमारे देश का भ्रमण हजार वर्षों से भी पूर्व किया थक के बारे में सही कथनों को चुनिए –
Select from the following me correct statements about Al-Biruni, a scholar who visited our country more than a thousand years ago.
A. वह एक यात्री थे जिन्होंने हमारे देश का भ्रमण किया और जो प्रेक्षण किया उसके बारे में लिखा ।
B. वह आफ़गानिस्तान में आए थे ।
C. उन्होने उन चीजों के बारे में लिखा जो उन्हे अपने देश में भिन्न लगी ।
D. उनकी पुस्तक से हम अपने देश के भूतकाल और सांस्कृतिक विरासत के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
E. उन्होने विशेष रूप से हमारे देश के लोगों के तलाव बनाने में कुशलताओं का उल्लेख किया है
1. A, B और C
2. B. C और D
3. A. C. D और E
4. A. B. C. और E
Ans- 3
Q. नीचे दिए गए जीव क्रमशः जन्तुओं के किस वर्ग के हैं? छिपकली, चमगादड़, कलचिडी, बिच्छ/ Following organisms respectively belong to which class of animals? Lizards, Bat, Indian Robin, Scorpion
1. सरीसृप, पक्षी, स्तनधारी, कीट
2. स्तनधारी, सरिसृप, पक्षी, कीट
3. स्तनपायी, सरीसृप, कीट, पक्षी
4. सरीसृप, स्तनपायी, पक्षी, कीट
Ans- 4
Q. आर्यनाथ एक सपेरा है। जब वह अपना वाद्ययंत्र (बीन) बजाता है तो सॉप उसकी ध्वनि पर अपना सिर इधर-उधर घुमाता है। साँप के वाद्ययंत्र (बौन) पर अनुक्रिया करने का कारण है-
Aryanath is a snake charmer. When he plays on his musical instrument named ‘Been’, the snake swings its head to and from to its sound. The snake responds to the sound of the musical instrument (Been) because
1. बीन की मधुर गंध।
2. सॉप का अपने बाहरी कानों दवारा बीन दवारा उत्पन्न ध्वनि को सीधे ही सुन सकना।
3. साँप की आँखों द्वारा बीन की गति का अनुसरण न करना।
4. बीन द्वारा उत्पन्न कम्पनों का जमीन से होकर संचरण ।
Ans- 4
Q. घटपर्णी (शिकारी पौधा या पिचर प्लान्ट) जो कीट और मेंढक तक को फंसाकर खा सकता है। हमारे देश के एक पूर्वी राज्य में भी पाया जाता है। इस राज्य का नाम है-
The pitcher plant which can trap and eat insects and even frogs is also found in one of the eastern states of our country. The name of this state is
1. नागालैण्ड
2. मेघालय
3. असम
4. मिजोरम
Ans- 2
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा अबू धाबी में प्रचलित हैं?/ Which of the following currency is used in Abu Dhabi?
1. डॉलर
2. रूपए
3. दिरहम
4. टका
Ans- 3
Q. साबुत मूंग या चना को रात भर पानी में भिगो कर फिर एक या दो दिन छोड़ देते हैं। सबसे पहले जो भाग अंकुरित होता है, वह है-/ Whole Moong or Chana seeds are dipped overnight in water and left a day / two. The part of the sprout which develops first is
1. तना
2. पत्ती
3. जड़
4. फल
Ans- 3
Read More:
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |