CTET 2020: Hindi Pedagogy Objective Questions Answer (हिंदी पेडागोजी)

हिंदी पेडागोजी || CTET 2020: Hindi Pedagogy Objective Questions Answer

इस पोस्ट में हम CTET परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक Hindi Pedagogy संबंधित प्रश्न (CTET 2020: Hindi Pedagogy Objective Questions Answer) शेयर कर रहे है। इस पोस्ट में CTET के नवीनतम syllabus पर आधारित हिंदी पेडागोजी प्रश्न उत्तर आप सभी के समक्ष प्रस्तुत किए हैं आशा है यह प्रश्न आपके लिए मददगार साबित होंगे।

Q1. द्वितीय भाषा शिक्षण की तुलनात्मक विधि है
(a) व्यतिरेकी विधि
(b) सिद्धांत प्रणाली
(c) व्यास प्रणाली
(d) तुलना विधि

Ans.(a)
Sol. द्वितीय भाषा शिक्षण की तुलनात्मक विधि ‘व्यतिरेकी विधि’ है। व्यतिरेकी विधि भाषा-शिक्षण का व्यवहारिक तरीका है जो किसी भाषा-युग्म के समानताओं एवं अन्तरों का वर्णन करके भाषा को सुगम बनाने पर जोर देती है। इसीलिए इसे कभी-कभी अन्तरात्मक विधि भी कहा जाता है।

Q2. मौन वाचन का प्रकार है –
(a) द्रुत वाचन
(b) समवेत वाचन
(c) अनुकरण
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans.(d)
Sol.

Q3. किसका संबंध बोलने के कौशल के विकास से नहीं है?
(a) सस्वर वाचन
(b) शुद्ध उच्चारण
(c) कविता पाठ
(d) प्रतिलिपि

Ans.(d)
Sol. प्रतिलिपि का संबंध बोलने के कौशल विकास से नहीं है। इसका सम्बन्ध लेखन कौशल के विकास से है। जबकि शुद्ध उच्चारण, सस्वर वाचन एवं कविता पाठ सभी का सम्बन्ध बोलने के कौशल के विकास से है।

Q4. भाषा कौशलों में सबसे पहले किस कौशल का विकास करना चाहिए?
(a) वाचन
(b) लेखन
(c) श्रवण
(d) उच्चारण

Ans.(c)
Sol. भाषा कौशलों में सबसे पहले ‘श्रवण’ कौशल का विकास करना चाहिए। इस तथ्य को ऐसे समझा जा सकता है कि नवजात शिशु सर्वप्रथम सुनता है तब उसका अनुकरण करके छोटी-छोटी ध्वनियाँ उच्चारित करता है। भाषाई कौशल के विकास के संदर्भ में निम्नलिखित क्रम प्राप्त होता है श्रवण -उच्चारण – पठन – लेखन

Q5. कौन कथन संगत नहीं है?
(a) पाठ्यपुस्तक विद्यार्थी और शिक्षक दोनों के लिए आधारभूत है
(b) पाठ्यपुस्तक कक्षा शिक्षण का प्रमुख साधन है
(c) पाठ्यपुस्तक शिक्षण का साधन है साध्य नहीं
(d) पाठ्यपुस्तक शिक्षण का साध्य है, साधन नहीं

Ans.(d)
Sol. पाठ्यपुस्तक शिक्षण का साध्य है, साधन नहीं।’ यह कथन संगत नही हैं। क्योंकि पाठ्यपुस्तक शिक्षण का साधन (सहायक सामग्री) होती है न कि साध्य (उद्देश्य)। यही कथन असंगत है जबकि शेष सभी संगत कथन हैं।

Q6. भाषा शिक्षण में दृश्य-श्रव्य साधनों के प्रयोग का मुख्य प्रयोजन है
(a) विद्यार्थियों की विभिन्न इन्द्रियों को क्रियाशील बनाना
(b) शिक्षण में विविधता लाना
(c) रोचकता का संचार करना
(d) मनोरंजन करना

Ans.(a)
Sol. भाषा शिक्षण में दृश्य-श्रव्य साधनों के प्रयोग का मुख्य प्रयोजन विद्यार्थियों की विभिन्न इंद्रियों को क्रियाशील बनाना है। क्योंकि जिस अधिगम में जितनी अधिक इंद्रियाँ (ज्ञानेन्द्रियाँ) भाग लेती है वह अधिगम उतना ही अधिक प्रभावशाली होता है।

Q7. अर्थग्रहण के कौशल के विकास के लिए अधिक उपयोगी है
(a) समाचार वाचन
(b) व्याकरण शिक्षा
(c) मौन वाचन
(d) सस्वर वाचन

Ans.(c)
Sol. अर्थग्रहण के कौशल के विकास के लिए ‘मौन वाचन’ अधिक उपयोगी होगा। व्याकरण शिक्षा से भाषागत शुद्धता का विकास होता है। सस्वर वाचन से उच्चारण की शुद्धता का विकास होता है।

Q8. वर्तमान परीक्षा प्रणाली में दोष है
(a) इसमें सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के अध्ययन की आवश्यकता नहीं रहती है
(b) यह विद्यार्थी द्वारा अर्जित योग्यता का सही मूल्यांकन नहीं करती है
(c) इसमें अंकन की कोई सुनिश्चित मापदण्ड नहीं है
(d) इनमें से सभी

Ans.(d)
Sol. वर्तमान परीक्षा प्रणाली विद्यार्थी द्वारा अर्जित योग्यता का सही मूल्यांकन नहीं करती, इसमें सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के अध्ययन की आवश्यकता नहीं रहती तथा इसमें अंकन का कोई सुनिश्चित मापदण्ड नहीं है।

Q9. हिन्दी शिक्षण में उपलब्धि की जांच की जा सकती
(a) निबंधात्मक प्रश्नों से
(b) बुद्धि परीक्षण से
(c) प्रोजेक्टिव परीक्षण से
(d) उपलब्धि परीक्षण से

Ans.(d)
Sol. हिन्दी शिक्षण में उपलब्धि की जाँच उपलब्धि परीक्षण से की जाती है।

Q10. उपलब्धि परीक्षण के सम्बन्ध में कौन कथन उपयुक्त नहीं है?
(a) निबंधात्मक प्रश्नों के मूल्यांकन में वस्तुपरकता का अभाव रहता है
(b) मौखिक परीक्षा में पक्षपात की आशंका रहती है
(c) क्रियात्मक परीक्षाओं में शाब्दिक ज्ञान का महत्व नहीं होता है
(d) वस्तुनिष्ठ परीक्षा से मौलिकता का विकास होता है

Ans.(d)
Sol. ‘वस्तुनिष्ठ परीक्षा से मौलिकता का विकास होता है।’ यह कथन उपयुक्त नहीं है। क्योंकि वस्तुनिष्ठ परीक्षा का उद्देश्य ज्ञानात्मक परीक्षण करना होता है। शेष सभी उपयुक्त कथन है।

TAG: CTET 2020: Hindi Pedagogy Objective Questions Answer 

Related Post:

MP TET 2020 Hindi Modal Paper PART -4

Samvida shikshak varg 3 Hindi paper PART-3

Hindi modal Questions for MPTET PART-2

हिन्दी भाषा मॉडल प्रश्न पत्र संविदा शिक्षक- 1 

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

MP TET NOTES:  भाषायी विकास हेतु निर्धारित शिक्षाशास्त्र ( Hindi pedagogy)




Get topic wise study material for the CTET exam (Hindi Pedagogy Notes for CTET). This study material helps you to boost up your score in the examination. Candidates can read complete CTET study material in the Hindi language.

1. भाषा सीखना और ग्रहणशीलता Click Here
2. भाषा शिक्षण के सिद्धांत Click Here
3. भाषा शिक्षण में सुनने बोलने की भूमिका  Click Here
4. मौखिक और लिखित अभिव्यक्ति अंतर्गत भाषा सीखने में व्याकरण की भूमिका Click Here
5. भाषा शिक्षण में विभिन्न स्तरों के बच्चों की चुनौती  कठिनाइयां, त्रुटियां एवं क्रमबद्ध Click Here
6. भाषा के चारों कौशल(सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना)  का मूल्यांकन Click Here

Leave a Comment