CTET 2021:केंद्रीय विद्यालयों में सरकारी अध्यापक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यार्थी CTET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं परीक्षा 16 दिसम्बर 2021 से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। चूकी परीक्षा शुरू होने मे कुछ दिन ही शेष है ऐसे में सभी परीक्षार्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हम नियमित रूप से CTET परीक्षा के विभिन्न टॉपिक्स पर रिवीजन क्वेश्चन/मॉक टेस्ट पेपर शेयर कर रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम CTET के दोनों पेपर में पूछे जाने वाले “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (child development and pedagogy- CDP) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो इस बार CTET परीक्षा मे पूछें जा सकते है।
परीक्षा के नए पैटर्न पर आधारित CDP के इन सवालों के जवाब देकर जांच अपनी तैयारी- CTET 2021 CDP Quick Revision Series MCQs for Paper 1 & 2
1. हावर्ड गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धांत ____पर बल देता है ।
(a) सामान्य बुद्धि
(b) विद्यालय में आवश्यक सामान योग्यताओं
(c) प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यता
(d) शिक्षार्थियों में अनुबंधित कौशलो
उत्तर -(c)
2. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 की राष्ट्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) प्रो यशपाल
(b) श्री गोपाल गुरु
(c) डॉ डीएस कोठारी
(d) प्रो कृष्ण कांत
उत्तर-(a)
3. शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन के जनक कौन हैं?
(a) BF स्किनर
(b) नार्मन काऊडर
(c) थोमस F गिल्बर्ट
(d) C .L . हल
उत्तर – (b)
4. अधिगम निर्योग्यता ___
(a) एक स्थिर अवस्था है
(b) एक चर अवस्था है
(c) जरूरी नहीं है कि कार्य पद्धति की हानि करे
(d) समुचित निवेश के साथ सुधार योग्य नहीं होती है
उत्तर-(b)
5. वह कार्य जो किशोर शिक्षार्थी के संज्ञान से संबंधित नहीं है ?
(a) परिकल्पना
(b) सार सोच
(c) कल्पना
(d) वर्गीकरण
उत्तर-(d)
6. थ, च,फ ध्वनियाँ है ?
(a) रूपिम
(b) लेखीम
(c) शब्दिर
(d) स्वनिम
उत्तर-(d)
7. निम्नलिखित में से किसका विकास किशोरावस्था में नहीं होता है ?
(a) अहम केंद्रिता
(b) परीक्षण की योग्यता
(c) अभिरुचियां
(d) तर्कशक्ति
उत्तर-(a)
8. _____के अतिरिक्त निम्नलिखित समस्या समाधान की प्रक्रिया के चरण हैं –
(a) समस्या की पहचान
(b) समस्या का छोटे हिस्सों में बांटना
(c) संभावित युक्तियों को खोजना
(d) परिणामों की आशा करना
उत्तर -(b)
9. सृजनशीलता की पहचान हेतु किसने ‘सृजनात्मक चिंतन परीक्षण’ का निर्माण किया?
(a) मैरीफील्ड
(b) टॉरेंट
(c) कॉल एवं ब्रुस
(d) केंट
उत्तर-(b)
10. स्टेनले हॉल के अनुसार अधिक तनाव और तूफान की अवस्था है?
(a) किशोरावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) शैशव काल
उत्तर -(a)
11. ‘कट्टरपंथी व्यवहारवादी’ के रूप में वर्णित किसे कहा जाता है?
(a) पावलाॅव
(b) वाटसन
(c) बंडूरा
(d) स्किनर
उत्तर-(d)
12. व्यवहारवाद की स्थापना की थी ?
(a) J.B. वाटसन
(b) सिगमंड फ्रायड
(c) स्किनर
(d) अल्फर्ड बिने
उत्तर -(a)
13. एक सशक्त विद्यालय अपने शिक्षकों में निम्नलिखित योग्यताओं में से किसे सर्वाधिक बढ़ावा देगा ?
(a) परीक्षण करने की प्रवृत्ति
(b) स्मृति
(c) अनुशासित स्वभाव
(d) प्रति स्पर्धात्मक
उत्तर- (d)
14. भाषा विकास को प्रभावित करने वाले कारक है –
(a) स्वास्थ्यcvvz
(b) बुद्धि
(c) यौन विभिन्नता
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
15. बुद्धि लब्धि के आधार पर विभिन्न समूह में विद्यार्थियों का वर्गीकरण उसकी स्व-गरिमा को………..है और उनके शैक्षणिक निष्पादन को ……..है ?
(a) घटाता ,प्रभावित नहीं करता
(b) बढ़ावा,घटाता
(c) बढ़ाता,बढ़ाता
(d) घटाता ,घटाता
उत्तर-(d)
ये भी पढ़ें…
CTET 2021 SST Pedagogy प्रैक्टिस सेट 1: सामाजिक विज्ञान पेडागोजी के महत्वपूर्ण सवाल
CTET 2021 Science Pedagogy Quick Revision Series
यहा हमने CTET परीक्षा के लिए “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (CDP Revision MCQ for CTET) का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |