CTET 2021 (EVS Map Based Questions for CTET): सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर से आयोजित की जा रही है जो कि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. यदि आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहाँ दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योकि यहाँ हम बात करे रहे है CTET PAPER-1 के एक ऐसे टॉपिक के बारे मे जहां से आप CTET परीक्षा मे फ्री के 2 से 4 नंबर प्राप्त कर सकते है. दरअसल CTET परीक्षा मे EVS सेक्शन के अंतर्गत मानचित्र आधारित सवाल (map based EVS Question) पूछे जाते है जो आपको सीटीईटी के सभी पुराने प्रश्न पत्रो मे भी देखने को मिलेंगे. यदि आप एक बार इन्हें सॉल्व करने का कोंसेप्ट समझ लेते है तो आप आसानी से इन सवालो के जबाब दे सकते है। यहाँ हम इन सवालो को सॉल्व करने के तरीके के साथ ही पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए प्रश्न का अध्ययन करेंगे.
How to Solve “EVS Map Based Questions” in CTET Paper 1
पर्यावरण अध्ययन से CTET Paper 1 मे 30 प्रश्न आते है जिनमे से 2-4 प्रश्न हमेशा मानचित्र आधारित पूछे जाते है इन सवालो को बहुत ही आसानी से आप सॉल्व कर सकते है इसके लिए आपको भारत देश के मानचित्र को अच्छे से याद करना होगा। इसके साथ ही आपको दिशाओ का ज्ञान होना भी आवश्यक है यहा हमने CTET के पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए EVS Map Based Questions शेअर किए है जो आपको परीक्षा मे पूछे जाने वाले इन प्रश्नो को समझने मे मदद करेंगे.
भारत के मानचित्र का करे अध्ययन, रखें इन बातो का ध्यान–
मानचित्र का अध्ययन करते समय आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए
- राज्यो की मेप मे स्थिति को दिशा सूचक के आधार पर याद रखे
- सभी राज्य के सीमा से लगे पड़ोसी राज्यो के नाम ध्यान रखें
- समुद्री सीमा से लगे हुए राज्यो के नाम व मेप मे उनकी स्थिति को याद रखें
EVS Map Based MCQ Test- CTET परीक्षा में परीक्षा मे पूछे जाते है मानचित्र पर आधारित ऐसे सवाल
1. केरल के निकटवर्ती राज्य हैं?
(A) कर्नाटक और महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
(C) तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु और कर्नाटक
उत्तर- (D) तमिलनाडु और कर्नाटक
2. भारत की आजादी से पहले महात्मा गांधी ने जिस दांडी के समुद्र तट पर अपनी प्रसिद्ध यात्रा की थी वह भारत के नीचे दिए गए किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
उत्तर- (A) गुजरात
3. भारत में बिहार के संबंध में जम्मू और कश्मीर और गोवा का स्थान क्या है?
(B) पश्चिम और पूर्व ( West and East)
(C) पूर्व और पश्चिम (East and West)
(D) दक्षिण- पश्चिम और उत्तर पूर्व (South-west and North east)
उत्तर- (D) दक्षिण- पश्चिम और उत्तर पूर्व (South-west and North east)
4. तमिलनाडु के पड़ोसी राज्य कौन से हैं?
केरल आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश ओडिशा कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश केरल कर्नाटक
(D) कर्नाटक छत्तीसगढ केरल
उत्तर- (C) आंध्र प्रदेश केरल कर्नाटक
5. भारत में कुल तटीय राज्यों की संख्या कितनी है?
(A) 9
(B) 8
(C) 5
(D) 10
उत्तर- (A) 9
6. निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से किस एक समूह के समुद्र तट अरब सागर पर हैं?
(A) तमिलनाडु आंध्रप्रदेश कर्नाटक
(B) कर्नाटक केरल गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश तेलंगाना उड़ीसा
(D) केरल कर्नाटक पश्चिम बंगाल
उत्तर- (B) कर्नाटक केरल गुजरात
7. किसी डॉक्टर का घर X पर स्थित है तथा उसका अस्पताल Y पर स्थित है डॉक्टर के घर से अस्पताल जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है अतः डॉक्टर पहले A पर जाता है जो X के ठीक पूर्व में 600 मीटर की दूरी पर है फिर B पर जाते है जो A के ठीक दक्षिण में 450 मीटर की दूरी पर है फिर वह C पर जाते हैं जो B के ठीक पश्चिम में 120 मीटर की दूरी पर है और अंत में वह Y पर अपने अस्पताल पहुंचते हैं जो C के ठीक उत्तर में 90 मीटर की दूरी पर है अस्पताल के सापेक्ष डॉक्टर की घर की सही दिशा क्या है?
(A) उत्तर पूर्व (North East)
(B) दक्षिण पश्चिम (South West)
(C) उत्तर पश्चिम (North West)
(D) दक्षिण पूर्व ( South East)
उत्तर- (C) उत्तर पश्चिम (North West)
व्याख्या-
8. आप X पर स्थित हैं और आपका विद्यालय Y पर स्थित है आपके घर से आपके विद्यालय तक जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है अतः आप पहले A पर जाते हैं जो X के ठीक उत्तर में 30 मीटर की दूरी पर है फिर आप B पर जाते हैं जो A ठीक पश्चिम में 40 मीटर की दूरी पर है फिर आप C पर जाते हैं जो B के ठीक उत्तर में 30 मीटर की दूरी पर है और अंत में आप Y पर अपने विद्यालय पहुंचते हैं जो C के ठीक पश्चिम में 40 मीटर दूर स्थित है विद्यालय के सापेक्ष आपकी घर की सही दिशा क्या है?
(A) उत्तर पश्चिम (North West)
(B) ठीक दक्षिण (just South)
(C) ठीक पूर्व (Just East)
(D) दक्षिण पूर्व (South East)
उत्तर- (D) दक्षिण पूर्व (South East)
9. झारखंड हमारे देश के मानचित्र पर कहां स्थित है?
(A) उड़ीसा के उत्तर में (North of Orissa)
(B) उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh)
(C) छत्तीसगढ़ का दक्षिण पूर्व (Southeast of Chhattisgarh)
(D) पश्चिम बंगाल के पूर्व में ( East of West Bengal)
उत्तर- (A) उड़ीसा के उत्तर में (North of Orissa)
10. गांधीधाम (गुजरात) का रहने वाला कोई व्यक्ति पहले भोपाल (मध्य प्रदेश) और फिर हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) जाना चाहता है उसके यात्रा की दिशाएं क्या होंगी?
(A) पहले पश्चिम दिशा में और फिर दक्षिण दिशा में
(B) पहले दक्षिण दिशा में फिर पश्चिम दिशा में
(C) पहले पूर्व दिशा में फिर दक्षिण दिशा में
(D) पहले दक्षिण दिशा में और फिर पूर्व दिशा में
उत्तर- (C) पहले पूर्व दिशा में फिर दक्षिण दिशा में
ये भी पढ़ें…
यहाँ हमने CTET परीक्षा के लिए जरूरी जानकारी पर चर्चा की है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |
Most useful questions