CTET 2021: NCERT पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों से करें, अपनी अंतिम तैयारी

Spread the love

CTET 2021 Exam (CTET EVS NCERT Based Questions): सीबीएसई (Central Board of Secondary Education,CBSE) द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)  में हर साल लाखों की परीक्षार्थी शामिल होते हैं, पहली परीक्षा जुलाई माह में जबकि दूसरी परीक्षा नवंबर में आयोजित होती है। इस साल कोरोना के चलते नवंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा अब 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन CBT मोड मे ली जाएगी। जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे, अभ्यर्थी अपने परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के पश्चात प्राप्त कर सकेंगे।

CTET परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी हेतु अब 2 सप्ताह से भी कम समय शेष बचा है, ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए हम रोजाना सीटीईटी परीक्षा हेतु विभिन्न टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं

इसी के तहत आज हम आपके लिए NCERT पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (CTET EVS Questions and Answers) लेकर आए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

CTET पेपर -1 में पूछे जा सकते हैं पर्यावरण अध्ययन के यह सवाल- CTET 2021 EVS NCERT Based Practice Questions for Paper 1

Q1. हाथियों के झुंड का नेता कौन होता है?

(a) झुंड का सबसे बुजुर्ग हाथी

(b) झुंड की सबसे बुजुर्ग हथिनी

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q2.रात में जगने वाले जानवर हर चीज को

(a) केबल लाल रंग में देख सकते हैं

(b) केवल हरे रंग में देख सकते हैं

(c) केवल काली और सफेद ही देखते हैं

(d) हर रंग में देख सकते हैं

Ans:- (c)

Q3.निम्नलिखित में से कौन सा बीज नहीं है?

(a) काली मिर्च

(b) साबूदाना

(c) गेहूं

(d) सौफ

Ans:- (b)

Q4.अमित अपने पिता के साथ एक जंगल के किनारे से गुजर रहा है। उसके पिता उसे बता रहे थे कि कुछ जीव सहचार्य कर एक दूसरे की सहायता कर सकते हैं। उसके पिता निम्न में से किस से साहचर्य की बात कर रहे थे?

(a) कीट भक्षी पौधा

(b) आम के पेड़ पर उगने वाला ऑर्किड

(c) चट्टानों की सतह पर उगने वाला शैवाल

(d) एक पेड़ पर लिपटी अमरबेल

Ans:- (c)

Q5.सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है?

(a) शंकुधारी वनो में

(b) शीतोष्ण कटिबंधीय वनों में

(c) उत्तर ध्रुवीय बनु में

(d) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में

Ans:- (d)

Q6.पेरियार अभ्यारण कहां पर स्थित है?

(a) केरल में

(b) तमिलनाडु में

(c) मध्यप्रदेश में

(d) कर्नाटक में

Ans:- (a)

Q7. ‘रेड डाटा बुक ‘ मे अंकित होते हैं?

(a) आर्थिक पौधे

(b) भोज्य पदार्थ

(c) विलुप्त होती प्रजातियां

(d) इमारती काष्ठ वाले वृक्ष

Ans:- (c)

Q8.निम्नलिखित में कौन द्वितीय श्रेणी का उपभोक्ता है?

(a) हाथी

(b) सांप

(c) बकरी

(d) शेर

Ans:- (d)

Q9.पर्यावरण शिक्षा केंद्र कहां पर स्थित है ?

(a) अहमदाबाद

(b) आंध्र प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश

Ans:- (a)

Q10.निम्नलिखित में से किस के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं ?

(a) कुत्ता

(b) बाघ

(c) गिलहरी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q11.कौन सी चिड़िया पत्तों को बुन के अपना घोंसला बनाती है?

(a) गौरैया

(b) गिद्ध

(c) फाख्ता

(d) दर्जिन चिड़िया

Ans:- (d)

Q12.सिपाही चीटियों का काम क्या होता है?

(a) भोजन ढूंढना

(b) बिल की रखवाली करना

(c) अंडे देना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q13.सूर्य में ऊष्मा और प्रकाश किसके द्वारा उत्पन्न होते हैं?

(a) न्यूक्लीयर अभिक्रिया

(b) आयनी अभिक्रिया

(c) जैविक अभिक्रिया

(d) रसायनिक अभिक्रिया

Ans:- (a)

Q14.शैके (लाइकेन) है?

(a) परजीवी

(b) रसायन स्वपोषी

(c) अपघटक

(d) सहजीवी

Ans:-(d)

Q15.वायुमंडल का प्रमुख स्तर , जो पृथ्वी तल के नजदीक है?

(a) समताप मण्डल

(b) क्षोभ मण्डल

(c) मध्य मण्डल

(d) आयन मण्डल

Ans:-(b)

Read More…

CTET/UPTET 2021: एडवर्ड थार्नडाइक के सिद्धांतों पर आधारित सवाल, जो TET परीक्षाओ मे हमेशा पूछे जाते है

UPTET 2021 Hindi literature Based Questions: हिंदी साहित्य के सवाल

यहा हमने CTET EVS NCERT Based Questions का अध्ययन किया है। CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment