CTET 2022 Admit Card Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा तिथि तथा एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा का आयोजन दिसंबर व जनवरी माह में यह जाना है हालांकि सीबीएसई की ओर से अभी तक परीक्षा तिथि के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, इस आर्टिकल में जानेंगीं परीक्षा को लेकर क्या है नई अपडेट।
कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड?
शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी सीटेट एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। नवीनतम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई द्वारा परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है तथा 20 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड दो चरणों में जारी होंगे पहले चरण में अभ्यर्थी को परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी। जबकि मूल एडमिट कार्ड अभ्यर्थी की परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व जारी होगा।
ऑनलाइन होगी सीटेट परीक्षा
सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा विगत वर्ष दिसंबर 2021 में पहली बार ऑनलाइन आयोजित की गई थी तथा इस बार भी सीटेट परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन अलग-अलग दिन दो शिफ्ट में किया जाएगा पहली शिफ्ट में सीटेट पेपर वन आयोजित होगा, जो सुबह 9:30 से 12:00 तक चलेगा इसके बाद दूसरे शिफ्ट में पेपर टू आयोजित होगा जो कि दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक चलेगा।
बता दें कि परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक होगा साथ ही, सीबीएसई द्वारा जारी किए गए परीक्षा नियमों का पालन करना होगा।
सीबीएसई ने जारी किया मॉक टेस्ट लिंक
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले कभी ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है उनके लिए सीबीएसई द्वारा प्रैक्टिस मॉक टेस्ट लिंक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया गया है. नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप ऑफिशियल सीटेट मॉक टेस्ट का अभ्यास कर ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न से रूबरू हो सकते हैं।
CTET Online Mock Test Click Here
सीटीईटी कट ऑफ – CTET 2022 Cut Off Marks
शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को सीबीएसई द्वारा निर्धारित न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक लाने होंगे। सीटेट परीक्षा में कैटिगरी वाइज कटऑफ निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60% अंक लाने 150 नंबर में से 90 नंबर लाने होंगे, जबकि ओबीसी तथा ऐसी एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 55% यानी 150 में से 82 अंक लाने होंगे.
Category | Minimum Qualifying Percentage | Passing Marks |
CTET General Cut-Off Marks | 60% | 90 Out Of 150 |
CTET OBC/SC/ST Cut-Off Marks | 55% | 82 Out Of 150 |
CTET 2022 Important FAQ’S
सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सीटेट सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसकी वैधता विगत वर्ष आजीवन कर दी गई है इससे पहले सीटेट सर्टिफिकेट 7 वर्ष के लिए मान्य होता था।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा याने सीटेट पास करने के बाद अभ्यर्थी केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों जैसे-केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षक भर्तियों में आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं। इसके साथ ही कई राज्य सरकारें सीटेट सर्टिफिकेट को स्टेट टीईटी के समकक्ष मान्यता देती हैं।
एनसीटीई द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में टीजीटी तथा पीजीटी शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को टीचिंग ट्रेंनिंग कोर्स के साथ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास करना आवश्यक है। बिना सीटेट परीक्षा पास किए उम्मीदवार केंद्र द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक के पद पर आवेदन के पात्र नहीं होते हैं।
हां, सीटेट परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाता है, परीक्षा कई शब्दों में आयोजित होने के कारण परीक्षार्थियों के मध्य समान प्रतिस्पर्धा कायम रखने के लिए सीबीएसई द्वारा नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अपनाया जाता है।
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
सभी TET तथा शिक्षक भर्ती परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |