CTET 2022 Last Minute Revision MCQ Test: आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है बता दे कि ऑनलाइन माध्यम से यह परीक्षा 28 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रही है ऐसे में जिन उम्मीदवारों का एग्जाम कल या नहीं 28 दिसंबर को होने वाला है उन्हें परीक्षा से संबंधित जरूरी निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है यहां हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी पर्यावरण अध्ययन (CTET 2022 Last Minute Revision MCQ Test) के सवालों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एग्जाम हॉल में उचित परिणाम दिलाने में सहायक होगा.
EVS इन रोचक सवालों को हल कर चेक करें, परीक्षा की अंतिम तैयारी—CTET 2022 Last Minute Revision MCQ Test
1. Identify the animals having strongest sense smell of human blood among all organism:
सभी जीवों में से उस जीव को पहचानिए जिसमें मानव रक्त की गंध को पहचानने की सबसे तेज संवेदना होती है:
A. Dolphin / डॉलफिन
B. Whale / व्हेल
C. Shark / शार्क
D. Tiger / बाघ
Ans- C
2. Insects find their fellow mates and other things mostly through smell or by specific type of secretion known as
कीट अधिकतर अपने साथी और अन्य चीजों को सामान्यतः गंध के माध्यम से या विशिष्ट प्रकार के स्राव से ढूंढ़ते हैं जिन्हें के रूप में जाना जाता है –
A. Hormones / हार्मोन
B. Antennae / एंटीना
C. Pheromones /फेरोमोन
D. chromosomes / गुणसूत्रों
Ans- C
3. What is Agmark related to?
एगमार्क किससे सम्बंधित है ?
A. To Production उत्पादन से
B. Packaging पैकेजिंग से
C. Quality गुणवत्ता से
D. None इनमें से कोई नहीं
Ans- C
4. Which among the following category of plants have weak stem and cannot stand on their own they need the support of other plants ?
निम्नलिखित में से किस वर्ग के पौधों के तने कमजोर होते हैं और वे स्वयं के बल पर खड़े नहीं हो सकते, उन्हें अन्य पौधों की सहायता की आवश्यकता होती है?
A. Creepers/लतिका वृक्ष
B. Climbers / बेल
C. Herbs / औषधि ( जड़ी बूटी)
D. Shrubs / झाड़ियां
Ans- B
5. The root that goes deep into the soil in search of water and minerals is –
वह जड़ जो पानी और खनिजों की तलाश में मिट्टी की गहराई में जाती है-
A. Fibrous root / रेशेदार जड़
B. Elongated root / दीर्घ जड़
C. Lateral root / पार्श्व जड़
D. Tap root / मुख्य जड़
Ans- D
6. प्लास्टिक का निस्तारण सबसे सही निस्तारण क्या है?
A. जलाना
B. फेंक देना
C. उपयोग करना
D. उपयोग बन्द करदेना
Ans- D
7. The plants that grows both into big trees, or shrubs, bushes, herbs and also into small flowering plants is known as –
पौधे जो बड़े वृक्षों, या छोटे वृक्षों, झाड़ियों, जड़ी बूटियों और छोटे फूलों के पौधों में भी उगते हैं, किस नाम से जाने जाते हैं.
A. Gymnosperms / अनावृत्तबीजी
B. Angiosperms / आवृतबीजी
C. Monocotyledonous / एकबीजपत्री
D. Dicotyledonous / द्विबीजपत्री
Ans- b
8. Fangs are present in which of the following reptiles ?
निम्न में से किस सरीसृप में नकीले दांत होते हैं?
A. Tortoise / कछुआ
B. Crocodiles / मगरमच्छ
C. Snake / साँप
D. Lizard / छिपकली
Ans- C
9. बर्फ के मकान क्या कहलाते है ?
A इग्लू
B खपरैल के मकान
C रैन बसेरा
D बहुमंजिला मकान
Ans- A
10. There is a species ‘P’ plants that grows in a huge number but is found only in ‘T’ part of India in the entire world. Identify the type of species.
पौधों की एक प्रजाति, ‘P’ प्रजाति है जो काफी बड़ी संख्या में बढ़ते हैं लेकिन ये पूरी दुनिया में केवल भारत के ‘T’ भाग में पाए जाते हैं। प्रजाति के प्रकार की पहचान करें।
A. Exotic / विदेशी
B. Vulnerable / कमजोर
C. Endemic / स्थानिक
D. Endangered / लुप्तप्राय
Ans- C
11. Which of the following is an important part of ecotourism?
निम्न में से कौन सा पर्यावरणीय पर्यटन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है?
A. Botanical gardens / वनस्पति उद्यान
B. Zoo / चिड़ियाघर
C. Orchards / बगीचे
D. National parks / राष्ट्रीय उद्यान
Ans- D
12. हमारे शरीर में ज्ञानेन्द्रियों की कुल संख्या है-
A. 5
B. 6
C. 4
D. 7
Ans- A
13. अलका के घर में दादा, दादी, चाचा-चाची, मम्मी- पापा व भाई बहन सब साथ रहते है ! अलका का परिवार है।
A संयुक्त परिवार
B एकल परिवार
C दोनों
D उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- A
14. Egret birds are often seen feeding something on the buffalo’s back. What happens in this association?
भैंस की पीठ पर बगुले को अक्सर कुछ खाते जाता है। इस साहचर्य में क्या होता है? हुए देखा
A. Both birds and buffalo are benefited भैंस और बगुले दोनों को लाभ होता है
B. Only buffalo is benefited / केवल भैंस को लाभ होता है
C. Only bird is benefited / केवल बगुले को लाभ होता है
D. None are benefited / किसी को लाभ नहीं होता है।
Ans- A
15. एतिहासिक स्मारकों को देखते समय क्या करना गलत है ?
A फोटो खींचना
B दिए गये निर्देशों के अनुसार परिसर में चलना
C दीवारों पर अपना नाम लिखना
D कचरे के डिब्बों में कूड़ा डालना
Ans- C
Read More:
CTET EVS Mock Test: पर्यावरणअध्ययन के इन रोचक सवालों से करें, सीटेट 2022 की अंतिम तैयारी
सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, पर्यावरण पेडगॉजी के इन सवालों पर नजरें जरूर डालें
CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |