CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन में NCERT पाठ्यक्रम के अंतर्गत ‘जल’ से पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़ें

EVS NCERT Question on Water for CTET 2022: सीटेट 2022 का आयोजन आने वाले दिसंबर माह से किया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं, जो कि 31 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है  यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो 24 नवंबर तक अपने आवेदन सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जमा कर सकते हैं.

 यहां हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत 6 थीमों में से एक ‘जल’ (Water) से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवालों (EVS NCERT Question on Water for CTET 2022) को आपके लिए लेकर आए हैं, जहां से परीक्षा में 1-2 सवाल देखने को मिल सकते हैं इसलिए इनका अभ्यास एक बार अवश्य कर लेवे.

पर्यावरण अध्ययन की 6 थीमो में शामिल, जल से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—CTET EVS NCERT question based on water

Q. जल प्रदूषण की प्रक्रिया में सम्मिलित है -/ involved in the process of water pollution

1. जलाशयों में अनैच्छिक पदार्थों का मिलना / Occurrence of involuntary substances in water bodies. 

2. जल का उपयोग हानिकारक हो जाना / Use of water becomes harmful.

3. जल के तापमान में परिवर्तन / Change in water temperature

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

कूट

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3 

(c) 1 और 3

(d) ये सभी

Ans- d

Q. जब किसी बोतल में पानी भरा जता है और उसे जमने दिया जाता है, तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि/ When a bottle is filled with water and it is allowed to freeze, the bottle breaks because  

(a) पानी जमने पर फैसला है/decide on freezing of water

(b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है।/Bottle shrinks at freezing point 

(c) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है/The outside temperature of the bottle is higher than the inside

(d) पानी गर्म होने पर फैलता है। /water expands when heated

Ans- a 

Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -/ Consider the following statements

1. 22 मार्च को विश्व जल इवस मनाया जाता है / World Water Day is celebrated on 22 March.

2. जल का अधिकतम घनत्व 4°C पर होता है / The maximum density of water is at 4° C. 

उपरोक्त में से कौन-सा / से कथन सही हैं है ? / Which of the above statement(s) is/are correct?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो और न ही 2

Ans-  c 

Q. भारी जल प्राप्त किया जाता है।/ heavy water is obtained

(a) अधिक समय तक जल के वैद्युत अपघटन से/electrolysis of water for a long time

(b) जल में भरी लवण घोलकर/dissolving salt in water

(c) जल के आसवन से/by distillation of water

(d) जल से Ca तथा Mg की अशुद्धि पृथक करके/By separating the impurities of Ca and Mg from water

Ans- a 

Q. निम्नलिखित पर विचार कीजिए /consider the following

 “इसकी वाहक एक मच्छर की प्रजाति है। इस प्रजाति के मादा मच्छर ही करक तथा वाहक हैं। ये मच्छर सामान्यतः दलदली तथा वर्षा वाले क्षेत्र में पाए जाते है, परन्तु ये मच्छर सामान्यतः साफ़ तथा स्थिर पानी में ही वृद्धि करते हैं। यह रोग भारत तथा दक्षिण-पूर्व  एशिया में व्यापक रूप में पाया जाता है” 

Its carrier is a mosquito species. Only female mosquitoes of this species are the carriers and carriers. These mosquitoes are usually found in swampy and rain-fed areas, but these mosquitoes generally grow only in clear and stagnant water. This disease is found widely in India and South-East Asia. 

उपरोक्त विवरण निम्न में किस रोग से संबंधित है ?

(a) मलेरिया

(b) कैंसर

(c) हैजा

(d) अतिसार

Ans- a

Q. जल को हम किस तरीके से शुद्ध कर सकते हैं ?/How can we purify water?

(a) जल को छान कर /filtering the water

(b) जल को उबालकर/boiling water

(c) जल में क्लोरिन द्वारा/by chlorine in water

(d) उपरोक्त सभी तरीको से/in all the above ways

Ans- d

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा भारी जल के उपयोग में शामिल है ?/Which of the following is involved in the use of heavy water? 

1. भारी हाइड्रोजन अर्थात् ड्यूटीरियम के निर्माण में / In the manufacture of heavy hydrogen i.e. deuterium 

2. नाभिकीय संयंत्रों में मंदक की भांति / as a moderator in nuclear plants

3. तत्वों के कृत्रिम तत्वांतरण में / in the artificial transmutation of elements

कूट 

(a) 1 और 2

(b) 1 373

(c) 2 और 3

(d) ये सभी

Ans- d 

Q. मूत्र का फीका पीला रंग किस रंगद्रव्य की उपस्थिति के कारण होता है ?The pale yellow color of urine is due to the presence of which pigment?

(a) यूरोक्रोम/Eurochrome

(b) यूरोफिल/Urophil

(c) क्लोरोफिल /Chlorophyll

(d) क्लोरोप्लास्ट/chloroplast

Ans- a 

Q. कौन-सी शुद्ध पेयजल की विशेषता है ?/ What are the characteristics of pure drinking water?

(a) रोगवाहक सूक्ष्मजीवों की उपस्थिति/presence of pathogens

(b) आसवन द्वारा/by distillation

(c) आवश्यक मात्रा में घुली ऑक्सीजन /required amount of dissolved oxygen 

(d) हानिकारक रसायनों की उपलब्धता/availability of harmful chemicals.

Ans- c 

Q. “इबोला” शब्द से आप क्या समझते है ?/ What do you understand by the word “Ebola”?

(a) पश्चिमी अफ्रिका में एक विषाणु रोग प्रकोप/A viral disease outbreak in West Africa

(b) बांग्लादेश में एक विषाणु रोग प्रकोप/A viral disease outbreak in Bangladesh

(c) आई.एस.आई.एस. द्वारा विनाश किया गया सीरिया का एक शहर/A Syrian city destroyed by

(d) कोई भी विकल्प सही नहीं है /none of the options are correct 

Ans- a

Read More:

CTET 2022: EVS एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के ऐसे सवाल जो, सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

CTET NCERT EVS Question: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पर्यावरण अध्ययन की महत्वपूर्ण सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

Leave a Comment