CTET 2022: EVS एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के ऐसे सवाल जो, सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

NCERT Based Environment Question For CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय करीब आता जा रहा है बता दें कि दिसंबर 2022 से ऑनलाइन माध्यम से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें लाखों युवा शिक्षक बनने की ख्वाहिश लिए शामिल होंगे फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया जारी है जो कि 24 नवंबर तक चलेंगी. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ (NCERT Based Environment Question For CTET) में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण और रोचक सवालों को लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको आने वाली सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में हेल्पल होगा इसलिए इन्हें एक बार अवश्य पढ़ लेवे.

पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को हल कर, जाने! कितनी है सीटेट 2022 की तैयारी—NCERT based environment question answer for CTET 2022

Q. कर्णम मल्लेश्वरी के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए :/Consider the following statements about Karnam Malleswari : 

A. वह अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारोत्तोलक (वेट लिफ्टर) है/She is a weight lifter of international fame.

B. वह कर्नाटक की है/She is from Karnataka.

C. उन्होंने अपने नाम बहुत-से रिकॉर्ड बनाए हैं। वह 130 kg तक का भार उठा सकी थी।/She has many records to her credit. She could lift weightsup to 130 kg.

D. जब वह 12 वर्ष की थी तभी से वह भार उठाने का अभ्यास करने लगी थी। सही कथन है/हैं/She started lifting weights when she was 12 years old.

(1) A, B तथा C

(2) A, C तथा D

(3) केवल A

(4) केवल A और D

Ans- 2 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रयोग करने संबंधी संकेतक का आकलन करने का सबसे उपयुक्त तरीका है?’/Experimentation’ is one of the indicators of assessment. Which one of the following is the most appropriate way of assessing experimentation indicator?

(1) चित्र-पठन/Picture reading

(2) सृजनात्मक लेखन/Creative writing

(3) निदर्शन / प्रदर्शन/Demonstration

(4) हस्तपरक गतिविधि/Hands-on activity

Ans- 4 

Q. यदि आप रेलगाड़ी द्वारा अहमदाबाद (गुजरात) जाएँ, तो आपको रेलवे स्टेशन पर अधिकतर वाले खाने की कौन-सी चीजें बेचते मिलेंगे।/ If you go to Ahmedabad (Gujarat) by train, then at Ahmedabad railway station you will find that most of the vendors are selling

(1) ढोकला, चटनी, नींबू वाले चावल

(2) छोले-भटूरे तथा लस्सी

(3) इडली-चटनी तथा वड़ा-चटनी

(4) पूरी-साग तथा ठंडा दूध

Ans- 1 

Q. पर्यावरण अध्ययन में शिक्षक के द्वारा बच्चों को स्वयं के आकलन के लिए अवसर देना चाहिए। स्व:आकलन है-In EVS, teachers should provide opportunities to the children to assess themselves. Self-assessment is-

(1) सीखने के लिए आकलन/Assessment for learning

(2) सी.सी.ई./CCE

(3) सीखने के समान आकलन/Assessment as learning

(4) सीखने का आकलन/Assessment of learning

Ans- 3 

Q. रात में जागने वाले जानवर हर चीज को/ The animals that are awake at night can see objects 

(1) हर रंग में देख सकते हैं/in all colours

(2) केवल काली और सफेद ही देखते हैं/only in black and white colours

(3) केवल हरे रंग में देख सकते है/in green colour only 

(4) केवल लाल रंग में देख सकते हैं/in red colour only

Ans- 2 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस/गैसें है/हैं?/ Which of the following is/are greenhouse gas/gases?

(1) जलवाष्प/Water vapour

(2) कार्बन डाइऑक्साइड/Carbon dioxide

(3) मीथेन/Methane

(4) ये सभी/All of these

Ans- 2

Q.———— के अलावा बच्चे के विकास को आकार देने वाले वातावरणीय कारकों में निम्नलिखित सभी शामिल हैं।/ Environmental factors that shape the development of a child include all of the following except

(1) शिक्षा की गुणवत्ता/quality of education

(2) पोष्टिकता की गुणवत्ता/ quality of nutrition

(3) शारीरिक गठन/physique

(4) संस्कृति/culture

Ans- 3 

Q. “परिवार एक इकाई होता है जिसमें माँ, पिता और उनके दो बच्चे होते हैं।” यह कथन :”A family is a unit consisting of mother, father and their two children.” This statement is :

(1) सत्य है, क्योंकि सभी भारतीय परिवार इसी प्रकार के होते हैं/correct, because this is what all Indian families are like 

(2) सही नहीं है, क्योंकि इस कथन में यह स्पष्ट करना चाहिए कि बच्चे जैविक होते हैं /incorrect, because the statement should specify that the children are biological 

(3) सही नहीं है, क्योंकि परिवार कई प्रकार के होते हैं तथा परिवार का केवल एक ही प्रकार में वर्गीकरण नहीं किया जा सकता /incorrect, because there are many kinds of families and one cannot classify family as being of only one kind 

(4) सत्य है, क्योंकि यह किसी आदर्श परिवार का आकार है/correct, since this is an idea family size

Ans- 3

Q. काँच के जार तथा बोतलों को, उनमें अचार भरने से पर्व, सूर्य की धूप में अच्छी तरह सुखाया जाता है। ऐसा क्यों है? Glass jars and bottles are dried well in the sun before filling them with pickles. Why is it so?

(1) उनके तापमान में वृद्धि करने के लिए/ To increase their temperature 

(2) उनमें से धूल को हटाने के लिए /To remove the dust from them 

(3) नमी को पूर्णतः हटाने के लिए /To remove the moisture completely 

(4) अचार को स्वादिष्ट बनाने के लिए/To make pickles tasty

Ans- 3 

Q. एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्य-पुस्तकों में पर्यावरण अध्ययन को उच्च प्राथमिकता और स्थान दिया गया है/ Higher priority and space has been given in NCERT textbooks on EVS to

(1) विषय की आधारभूत संकल्पनाओं की व्याख्या करने के लिए /explain basic concepts of the subject.

(2) चिंतन और विस्मय के लिए शिक्षार्थियों को अवसर उपलब्ध कराने के लिए/provide opportunities to learners for contemplation a wondering.

(3) तकनीकी शब्दावली की सटीक परिभाषाएँ उपलब्ध कराने के लिए/provide exact definitions of technical terms.

(4) अधिक संख्या में अभ्यास प्रश्नों को शामिल करने के लिए

 Ans- 2 

Q. ब्रेल लिपि में, मोटे काग़ज़ पर उभरे हुए बिन्दु बने होते हैं। यह लिपि आधारित होती है।

(1) 10 बिन्दुओं पर

(2) 4 बिन्दुओं पर

(3) 6 बिन्दुओं पर 

(4) 8 बिन्दुओं पर 

Ans- 3

Q.’बाला (BALA)’ का पूरा रूप क्या है?/What is the full form of ‘BALA’? 

(1) ब्रेल सहायता प्राप्त अधिगम आकलन /Braille Aided Learning Assessment

(2) मस्तिष्क सहायता प्राप्त अधिगम असाइन्मेण्ट/Brain Aided Learning Assignment

(3) अधिगम सहायक के रूप में ब्रेल/Braille as Learning Aid

(4) अधिगम सहायक के रूप में बिल्डिंग/Building as Learning Aid

Ans- 4

Read More:

CTET 2022: EVS में परिवहन की प्रमुख साधनों से जुड़े ऐसे सवाल, जो सीटेट 2022 में आपका परिणाम को बेहतर बनाएंगे

CTET EVS Mock Test 1: एग्जाम पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के इन रोचक सवालों से जाने अपनी तैयारी का लेबल


Spread the love

Leave a Comment