CTET 2022 EVS Practice Set: देश के ऐसे युवा जो शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि दिसंबर माह में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिस के आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है यह एक पात्रता परीक्षा मात्र है, जिसे क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को इस एक स्कोर कार्ड प्रदान किया जाता है. जिसकी वैलिडिटी आजीवन रहती है.
यदि आप इस शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम नियमित रूप से परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवाल आपके लिए लेकर आ रहे हैं. इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम पर्यावरण अध्ययन के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण और रोचक सवाल सांझा करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर स्कोर दिलाने में सहायक होगा.
पर्यावरण अध्ययन से जुड़े NCERT पर आधारित ऐसे सवाल जो परीक्षा में कई बार पूछे जाते हैं—environment study important question for CTET exam 2022
1. किस वृक्ष के फल को निम्बोली कहते है –
(a) खेजड़ी
(b) नीम
(c) तुलसी
(d) रेगिस्तानी ओंक
Ans- b
2. किस पौधे के तने प्रकाश संश्लेषण की क्रिया करते है –
(a) मरुद्भिद
(b) समुद्भिद
(c) जलद्भिद
(d) लवणोद्भिद
Ans- a
3. काली मिर्च है –
(a) आतपोतभिद
(b) हेलियोफाइट्स
(c) स्कियोफाइट
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
4. नीचे पौधो के बारे में बच्चों के कुछ सहजानुभूत विचार दिये गये है। इनमें से कौन-सा विचार वैज्ञानिक दृष्टि से ठीक है –
(a) कुछ सब्जियाँ फल होती है
(b) बीच किसी पौधे का हिस्सा नहीं होते
(c) गाजर और बन्दगोभी पौधे नहीं है
(d) घास पौधा नहीं है
Ans- a
5. निम्नलिखित में से किसकी औसत आयु 8 वर्ष होती है –
(a) केंचुआ
(b)साँप
(c) पेग्विन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
6. पेग्विन के सन्दर्भ में असत्य कथन की पहचान करें –
(a) यह समूह में रहता है
(b) इसकी मादा अण्डे की देखभाल करती है
(c) यह बर्फ पर अण्डे देती है
(d) यह न उड़ने वाला पक्षी है
Ans- b
7. दो पत्तियों को आपस में सिलकर निम्नलिखित में से कौन- -सा पक्षी अपने घोंसले का निर्माण करती है –
(a) कबूतर
(b) गौरेया
(c) बसन्त गौरी
(d) दर्जिन
Ans- d
8. लकड़ी के घरो के खम्भों की ऊँचाई होती है –
(a) 8-10 फुट
(b)10-12 फुट
(c) 12-14 फुट
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
9. खतमबंद का प्रयोग किया जाता है –
(a) टेन्ट
(b) डोंगा
(c) हाउसबोट
(d) इग्लू
Ans- c
10. नौकर किस परिवार का हिस्सा होता है –
(a) संयुक्त परिवार
(b) एकल परिवार
(c) सभी परिवार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
11. यदि किसी माता का रक्त O है और पिता का रक्त A है तो होने वाले बच्चे में A रक्त समूह होने की संभावना है –
(a) 33 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 66 प्रतिशत
(d)100 प्रतिशत
Ans- b
12. निम्नांकित विशेषताएँ किस तरह के घर की है –
(1) यह एस्किमों शिकारियों का अस्थाई निवास होता है
(2) यह बर्फीले क्षेत्रों में पाया जाता है
(3) यह गुम्बद के आकार का होता है
(a) हाउसबोट
(b) पत्थर के घर
(c) इग्लू
(d) लकड़ी के घर
Ans- c
13. भारत में बाल विवाह निरोध अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था –
(a) 2006
(b) 2008
(c) 2011
(d) 1997
Ans- a
14. बच्चे को समाजीकरण का पहला पाठ कहाँ से प्राप्त होता है –
(a) परिवार से
(b) विद्यालय से
(c) सांस्कृतिक केन्द्र से
(d) धार्मिक केन्द्र से
Ans- a
15. नीचे दी गई सूची पर विचार किजीए –
कछुआ, घड़ियाल, कौआ, बत्तख, मछली
इस सूची में से निम्न में से कौन-सा दूसरों से भिन्न है –
(a) घड़ियाल
(b) कछुआ
(c) मछली
(d) कौआ
Ans- d
Read more:
यहां हमने पर्यावरण अध्ययन (EVS) से पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों (CTET 2022 EVS Practice Set) का अध्ययन किया जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |