CTET 2022 EVS Practice Set 4: पर्यावरण अध्ययन से जुड़े ऐसे प्रश्न जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में आपको उत्तम परिणाम दिलाने में सहायक होंगे, अभी पढ़े

Spread the love

EVS MCQ Test for CTET Exam 2022: भारत की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इस वर्ष दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी जिसमें शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के लिए प्रति वर्ष लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं  जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका मिलता है यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के कुछ बेहद महत्वपूर्ण और रोचक प्रश्न लेकर आए हैं जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, इसलिए आने वाली परीक्षा के दृष्टिकोण से आपको इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन (EVS) की परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—EVS MCQ Test for CTET Exam 2022

 1. वर्ली जनजाति कहाँ पर पाई जाती है –

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) हिमांचल प्रदेश

Ans- b 

2. जंगल अधिकार कानून किस वर्ष पारित किया गया था –

(a) 2005

(b) 2006

(c) 2007

(d) 2008

Ans- c 

4. कवक निम्नलिखित में से किसके साथ सहजीविता करके लाइकेन का निर्माण करता है –

(a) विषाणु 

(b) जिवाणु

(c) रौवाल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

5. खेजड़ी का वृक्ष भारत के किस राज्य में पाया जाता है –

(a) मेघालय

(b) असम

(c) सिक्किम

(d) राजस्थान

Ans- d

6. वह कौन-सा जीव है जो सम्बन्ध बनाने के बाद अपने नर को मार डालती है –

(a) मकड़ी

(b) रेशम का कीड़ा

(c) केचुआ 

(d) नीली व्हेल

Ans- a 

7. घटपर्णी शिकारी पौधा उदाहरण है –

(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) अपघटक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

8. किसके शरीर पर काली व पीली धारियाँ पाई जाती है –

(a) शेर  

(b) बाघ

(c) हिरण

(d) लकड़बग्घा

Ans- b 

9. वह कौन-सा जीव है जो, सबसे कम सोने के लिए जाना जाता है –

(a) हाथी

(b) जिराफ

(c) शेर

(d)  बाघ

Ans- b

10. भारत में सर्वाधिक हाथी किस राज्य में पाये जाते है –

(a) महाराष्ट्र

(b) मध्यप्रदेश

(c) कर्नाटक

(d) केरल

Ans- c 

11. सर्पपूजा किस राज्य का प्रमुख त्योहार है –

(a) छत्तीसगढ़

(b) हरियाणा

(c) जम्मू-कश्मीर

(d) पंजाब

Ans- b

12- संथाली भाषा कहाँ के लोग प्रमुख रूप से बोलते है –

(a) मणिपुर

(b) बिहार

(c) उड़िसा

(d) झारखण्ड

Ans- d

13- लाल चींटी की चटनी किस राज्य के लोगो के भोजन का एक प्रमुख अंग है –

(a) मेघालय

(b) त्रिपुरा

(c) छत्तीसगढ़

(d) केरल

Ans- c 

14- किस जीव की त्वचा लगभग डेढ़ सेमी मोटी होती है –

(a) हाथी 

(b) जिराफ

(c) गैण्डा 

(d) चिता

Ans- c

15- किस प्रक्रिया के माध्यम से अवशोषित भोजन के पदार्थ रक्त के द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों में पहुँचते है –

(a) अन्तर्ग्रहण

(b) अवशोषण

(c) स्वांगीकरण 

(d) बहिस्करण

Ans- c

Read more:

CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल जो आने वाले माह में होने वाली सीटेट परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में सहायक होंगे, अभी पढ़ें

CTET EVS Pedagogy PYQ’s: पिछले वर्ष सीटेट परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से पूछे गए इन सवालों को हल कर, समझे परीक्षा का पैटर्न

यहां हमने पर्यावरण अध्ययन (EVS) से पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों (EVS MCQ Test for CTET Exam 2022) का अध्ययन किया जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment