CTET 2022 Exam Analysis (2nd Shift 28th Dec ): जाने कैसा था सीटेट परीक्षा का पेपर, परीक्षा के बाद छात्रों ने दिया यह फीडबैक

Spread the love

CTET 2022 PAPER 2 Exam Analysis [28 Dec 2022 Shift 2]: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से शुरू कर दी गई है. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. आज 28 दिसंबर (बुधवार) को परीक्षा का आयोजन  दो शिफ्ट में किया गया, पहले शिफ्ट की परीक्षा (पेपर 1) सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा ( पेपर 2) दोपहर 2:30 से 5:00 तक आयोजित की गई. एग्जाम सेंटर से निकलने के बाद छात्रों द्वारा स्मृति आधारित सवाल तथा अपना परीक्षा का अनुभव शेयर किया. अधिकांश छात्रों ने पेपर को मॉडरेट लेवल का बताया. इस आर्टिकल में हम 28 दिसंबर को दूसरे शिफ्ट की परीक्षा में शामिल छात्रों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक एनालिसिस तथा स्मृति आधारित सवाल शेयर कर रहे हैं.

Read More: CTET Exam Analysis [28 Dec. 2022]: सीटेट परीक्षा का आज पहला दिन, परीक्षा देकर आये अभ्यर्थियों ने दिया यह फ़ीडबैक, देखें पूछे गये प्रश्न 

परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कैसा रहा पेपर? (CTET 2022 PAPER 2 Exam Analysis)

सीटेट की दूसरी Shift में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल इजी टू मोडरेट लेवल का ही रहा.  बाल विकास और शिक्षाशास्त्र विषय में पहली शिफ्ट की तरह जीन पियाजे, कोहल वर्ग और वाइगोत्सकी से भर भर कर सवाल पूछे गए. इसके अलावा नई शिक्षा नीति 2020, NCF-2005 और समावेशी शिक्षा के प्रश्नों को भी शामिल किया गया. गणित में नंबर सिस्टम, क्षेत्रफल, आयतन, ज्यामिति और अलजेब्रा से प्रश्न पूछे गए इसके अलावा SST में संसद के भाग, नगर निगम, देशांतर और अक्षांश रेखाओं से जुड़े प्रश्न परीक्षा में पूछे गए. अब यदि बात करें हिंदी से पूछे जाने वाले सवालों की तो इस Shift में शिक्षण सहायक सामग्री, समास, संधि पर आधारित प्रश्न भी पूछे गए इंग्लिश और साइंस में पूछे गए प्रश्नों का स्तर भी मॉडरेट लेवल का था. लगभग सभी सवाल सिलेबस के अंतर्गत ही पूछे गए थे.

CTET PAPER-2 में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल- 28 Dec 2022 Shift 2

गणित (Mathemetics)

  • Number System से 3 प्रश्न पूछे गए 
  • Area से दो सवाल परीक्षा में थे
  • यूलर फॉर्मूला से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया
  • अर्थमैटिक ऑपरेशन से संबंधित दो से तीन प्रश्न पूछे गए
  • आयतन से 2 प्रश्नों को शामिल किया गया
  • ऐलजेब्रा के तीन प्रश्न परीक्षा में थे
  • माध्य, माध्यिका और बहुलक से भी एक प्रश्न पूछा गया
  • एक प्रश्न प्रायिकता पर आधारित था
  • ज्यामिति से 3 सवाल पूछे गए
  • 8 से 10 सवाल पेडगॉजी से संबंधित थे

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्रCDP

  • बाल विकास और शिक्षाशास्त्र में आरटीई 2009, समावेशी शिक्षा, नई शिक्षा नीति 2020 और ncf-2005 से प्रश्न पूछे गए
  • इसके अलावा एक प्रश्न बीएफ स्किनर की थ्योरी से भी पूछा गया
  • जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से 3 से 4 प्रश्न पूछे गए
  • भाषा और चिंतन से एक प्रश्न पूछा गया
  • वृद्धि और विकास पर भी एक सवाल परीक्षा में था
  • वाइगोत्सकी के सिद्धांत से 3 सवाल पूछे गए जो ZPD, स्कैफोल्डिंग, पाठ, ढांचा और मचान पर आधारित थे
  • एक से दो प्रश्न को हल वर्ग के सिद्धांत से भी पूछे गए

 सामाजिक अध्ययन – SST

  • मुख्यमंत्री को कौन शपथ दिलाता है
  • चौहान वंश के शासक से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • भीमराव अंबेडकर से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए
  • नगर निगम का प्रमुख कौन होता है
  • अक्षांश और देशांतर रेखाओं पर आधारित प्रश्न परीक्षा में था
  • संसद के भाग से जुड़ा एक सवाल परीक्षा में पूछा गया

हिन्दी भाषा- Hindi Language 

  • हिंदी में भाषा और अर्जन, शिक्षण सहायक सामग्री, संधि, समास से जुड़े प्रश्न पूछे गए, इसके अलावा गद्यांश और पद्यांश पर आधारित प्रश्नों को शामिल किया गया

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन में ‘परिवार और मित्र’ से जुड़े ऐसे सवाल, जो सीटेट की आने वाली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं

CTET 2022: EVS में अपना Score बेहतर करने के लिए, पढ़िए! पर्यावरण और पेडगॉजी से जुड़े यह 15 महत्वपूर्ण सवाल

सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment