CTET Exam Analysis [29 Dec Shift 2]: परीक्षा में पूछे जा रहे है बेहद आसान सवाल, अभ्यर्थी बोले ये कैसा पेपर दे दिया

Spread the love

CTET Exam Analysis 29 Dec 2022 [PAPER 2]: सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 और 29 दिसंबर को आयोजित की जा चुकी है. अब आगे परीक्षा का आयोजन नए साल में यानी 9 जनवरी से 7 फरवरी 2023 तक  किया जाएगा. आज 29 दिसंबर को दूसरी शिफ्ट की परीक्षा  दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई. आइए जानते हैं कैसी रही परीक्षा जाने परीक्षा का सटीक विश्लेषण.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सीटेट परीक्षा के लिए 32.45 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं परीक्षा ऑनलाइन सीपीटी मोड में आयोजित की जा रही है जिसमें पेपर वन का आयोजन सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक जबकि पेपर टू का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक किया जा रहा है. कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनने हेतु अभ्यर्थी Paper-1 जबकि कक्षा 6 से 8 की शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी Paper-2 में शामिल हो रहे हैं.

Read More: CTET Exam Analysis [29 Dec 2022 Shift 1]: जाने कैसी रही आज की परीक्षा, यहां देखें परीक्षा में पूछे गए सवाल

Read More: CTET 2022 Exam Analysis (2nd Shift 28th Dec ): जाने कैसा था सीटेट परीक्षा का पेपर, परीक्षा के बाद छात्रों ने दिया यह फीडबैक

परीक्षा के बाद क्या बोले अभ्यर्थी? CTET Exam Analysis and Candidate feedback

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के आयोजन का क्रम जारी है जिसकी दूसरी शिफ्ट में शामिल अभ्यर्थियों ने अपने फीडबैक में बताया कि परीक्षा का स्तर Easy to Moderate था जिसमें यदि बात की जाए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) से पूछे जाने वाले प्रश्नों की तो कोहलवर्ग, वाइगोत्सकी और जीन पियाजे के सिद्धांतों से जुड़े सवालों को ही बार – बार घुमा फिरा कर पूछा जा रहा है वही एसएसटी में पूछे गए सभी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे गए जैसे मध्यकालीन इतिहास, 1857 की क्रांति महावीर स्वामी , ब्रह्म समाज से जुड़े सामान्य लेवल के प्रश्नों को शामिल किया गया इसके अलावा आज के दोनों पेपर में गणित से पूछे गए प्रश्न काफी कैलकुलेटिव थे जिन्हें हल करने में अभ्यर्थियों को कुछ परेशानी हुई.

परीक्षा में शामिल अधिकाश परीक्षार्थियों ने परीक्षा का स्तर सरल बताया, पेपर में लगभग सभी सवाल सिलेबस के अंतर्गत ही पूछे गए थे। नीचे परीक्षार्थियों द्वारा दिये फीडबैक के अधर पर सब्जेक्ट वाइज परीक्षा के Difficulty Level तथा औसत Good Attempts क्वेशंस की जानकारी टेबल के माध्यम से दी गई है।

Today CTET Exam Analysis 29 Dec PAPER 2: Difficulty level & Good Attempt

SectionGood AttemptsDifficulty Level
Child Development and Pedagogy22-24Easy to Moderate
Language I (English)26-27Easy
Language II (Hindi)22-26Moderate
Mathematics & Science21-25Moderate
Social Studies24-27Easy
Overall126-130Easy to Moderate

CTET PAPER-2 में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल- 29 Dec 2022 Shift 2

सामाजिक अध्ययन – SST 

  • भारतीय संसद से कथन और निष्कर्ष वाले प्रश्न पूछे गए
  • 1857 की क्रांति पर भी एक प्रश्न पूछा गया
  • चोल वंश और मध्यकालीन इतिहास से भी 1 -1 प्रश्न थे
  • अक्षांश और देशांतर रेखाओं से संबंधित प्रश्न
  • अभिलेख और शिलालेख से जुड़ा एक सवाल
  • पृथ्वी की परत पर आधारित प्रश्न
  • ब्लैक गोल्ड किसे कहते हैं
  • महावीर स्वामी की मृत्यु से जुड़ा एक प्रश्न था
  • ग्रीन हाउस प्रभाव वायुमंडल सौरमंडल और ग्रह से जुड़े प्रश्न परीक्षा में पूछे गए
  • इतिहास के अंतर्गत अकबरनामा से भी एक प्रश्न पूछा
  • ब्रह्म समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई
  • जेंडर इनिक्वालिटी से भी एक प्रश्न पूछा गया
  • अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर भी एक सवाल पूछा गया

विज्ञान- Science

  • विटामिन से कॉलम मैच करने को लेकर एक सवाल था
  • स्टार्च और प्रोटीन से भी प्रश्न पूछे गए
  • अम्ल क्षार और लिटमस पेपर से संबंधित प्रश्न पूछा क्या
  • न्यूट्रीशन से दो प्रश्न परीक्षा में थे

गणित (Mathematics)

  • Mean ,median , modकी रेंज से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया
  • Algebra – 2 से 3 Q
  • Quadrilateral – 1 Q
  • Mensuration – 2 Q
  • Probability – 2Q
  • Trigonometry – 1 Q
  • Simplification से भी एक से दो प्रश्न पूछे गए
  • Square root और polygon से 1 -1 प्रश्न पूछे गए
  • चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज से 1- 1 सवाल पूछा गया

बालविकास शिक्षा शास्त्र – CDP

  • कोलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत से प्रश्न पूछा गया
  • जीन पियाजे के सिद्धांत से भी एक सवाल पूछा गया
  • वाइगोत्सकी की थ्योरी से भी प्रश्न पूछे गए
  • एक सवाल जेंडर् पर आधारित था
  • नई शिक्षा नीति 2020 और एनसीएफ 2022 से कई सवाल रिपीट हुए

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण तथा स्मृति आधारित सवाल शेयर किए हैं. सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment