CTET Exam Offline OR Online: आए दिन इंटरनेट पर कई असत्यापित खबरें वायरल होती हैं। ऐसी ही एक सीटेट परीक्षा से संबन्धित खबर विगत कुछ समय से इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इस खबर के अनुसार सीबीएसई द्वारा इस वर्ष केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि सीटेट परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई जाएगी। हालांकि आपको बता दें, यह सूचना बिल्कुल अप्रमाणित है, अब तक सीबीएसई द्वारा इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
जानें क्या है मामला
बता दें, पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर विभिन्न असत्यापित स्रोतों द्वारा यह सूचना दी जा रही है, कि इस वर्ष सीटेट परीक्षा ऑफलाइन यानि पेन पेपर मोड में आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के ऑफलाइन मध्याम में आयोजित होने का कारण बताया जा रहा है, कि एनटीए के पास सीटेट परीक्षा के आयोजन के लिए समय नहीं है एवं एनटीए द्वारा मना किए जानें के कारण बोर्ड नें परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराने का निश्चय किया है।
अभ्यर्थी इस बात पर ध्यान दें, कि यह खबर बिलकुल गलत है एवं एसी कोई भी सूचना बोर्ड द्वारा नहीं दी गई है। बोर्ड की ओर से प्रेषित शॉर्ट नोटिस में यह साफ-साफ बताया गया है, कि परीक्षा कम्प्युटर आधारित माध्यम (CBT) से यानि ऑनलाइन मोड में आयोजित कराई जाएगी। चूंकि बोर्ड नें ऑफलाइन मोड में परीक्षा के आयोजन की कोई सूचना नहीं दी है, अभ्यर्थियों को ऐसी किसी भी खबर से परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। परीक्षा यथापूर्व ऑनलाइन मोड में ही आयोजित कराई जाएगी।
बता दें, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकण्डरी एजुकेशन यानि सीबीएसई द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा का 16 संस्करण इस वर्ष दिसम्बर 2022 में आयोजित कराया जानें वाला है। सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर बोर्ड द्वारा इस संबंध में एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया था। परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
Read More: