UPSSSC PET Science Model MCQ: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन का समय बेहद करीब, विज्ञान के ऐसे ही सवाल दिलाएंगे परीक्षा में सफलता, अभी पढ़ें!

Spread the love

Science Model MCQ for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है देखा जाए तो परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक आ चुका है, ऐसे में इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले लाखों युवा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. उम्मीद है परीक्षा के एडमिट कार्ड लगभग 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे बता दें कि UPSSSC के द्वारा पहले यह है परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जानी थी, जिसे बदलकर 15 और 16 अक्टूबर कर दिया गया है .

यदि आप इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम एग्जाम पैटर्न पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य विज्ञान’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको  कुछ ही दिनों में होने वाले प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में सफलता दिलाने में सहायक होगा, इसलिए एक नजर इन सवालों पर जरूर डालें.

परीक्षा में सबसे अधिक बार पूछे जाने वाले ‘विज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—UPSSSC PET Exam 2022 Model MCQ Question for Science

1. Which of the following is most needed to digest food in the stomach?/पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्न में से किसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है?

(a) Water / पानी 

(c) Enzymes / एंजाइम

(b) Mineral / खनिज

(d) Air / वायु

Ans- a 

2. What does ‘Gobar Gas’ contain?/गोबर गैस’ में क्या होता है?

(a) Butane /ब्यूटेन

(b) Methane / मीथेन 

(c) Octane / ऑक्टेन 

(d) Propane / प्रोपेन

Ans- b 

3.  Which cell organelle is found in plant cells only?/पादप कोशिकाओं में कौन सा सेल ऑर्गेनेल पाया जाता है?

(a) Chromosomes /  गुणसूत्र 

(b) Mitochondria / माइटोकार्डिया

(c) Plastids / प्लास्टिड्स 

(d) Ribosome / राइबोसोम

Ans- c 

4. Oncogene is responsible for: /ओन्कोजेनन इसके लिए जिम्मेदार है:

(a) AIDS / एड्स 

(b) Cancer / कैंसर 

(c) Tuberculosis / क्षय रोग 

(d) Typhoid / टाइफाइड

Ans- b 

5. The presence of which of the following prevents coagulation of blood inside the human body? /निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति मानव शरीर के अंदर रक्त के जमाव को रोकती है?

(a) Fibrin / फाइब्रिन 

(b) Haemoglobin / हीमोग्लोबिन

(c) Heparin / हेपरिन 

(d) Thrombopalstin / थ्रोम्बोप्लास्टिन

Ans- c 

6. Who Invented Dynamo?/डायनमो का आविष्कार किसने किया? 

(a) Michael Faraday/ माइकल फैराडे

(b) Gutenberg/ गुटेनबर्ग

(c) Macmillan / मैकमिलन 

(d) Pascal / पास्कल 

Ans- a 

7. Which day observed as National Science Day?/किस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(a) 28th February / 28 फरवरी  

(b) 8th March / 8 मार्च 

(c) 1st December / 1 दिसंबर  

(d) 10th January / 10 जनवरी 

Ans- a 

8. Acid Rain is caused by the pollution of the environment by: /अम्ल वर्षा पर्यावरण के प्रदूषण के कारण होती है: 

(a) Carbon Dioxide and Nitrogen / कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन 

(b) Carbon Monoxide and Carbon Dioxide / कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड 

(c) Ozone and Carbon Oxide / ओजोन और कार्बन ऑक्साइड

(d) Nirrous Oxide and Sulphur Dioxide / निरस ऑक्साइड और सल्फु डाइऑक्साइड

Ans- d 

9. Velocity of Lights is maximum in:/रोशनी का वेग अधिकतम है:

(a) Diamond / हीरा  

(b) Water / पानी 

(c) Vacuum / वैक्यूम

(d) Hydrogen / हाइड्रोजन

Ans- c 

10. Meghnad Saha is known for his contribution in which of the following fields?/मेघनाद साहा को निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए जाना जाता है?

(a) Physics / भोतिकी 

(b) Medical Science / चिकित्सा विज्ञान

(c) Enviromental Science / पर्यावरण विज्ञान

(d) History / इतिहास

Ans- a 

11. Who is the father of Immunology?/ इम्यूनोलॉजी के जनक कौन हैं?

(a) Louis Pasteur / लुई पाश्चर 

(b) Robert Koch/ रॉबर्ट कोच

(c) Landsteiner / लैंडस्टीनर  

(d) Edward Jenner / एडवर्ड जेनर 

Ans- d 

12. What is the full form of LTE with respect to mobile communication?/मोबाइल संचार के संबंध में LTE का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Limited Transmitted Energy / लिमिटेड ट्रांसमिटेड एनर्जी 

(b) Long Term Evolution / दीर्घकालिक विकास 

(c) Least Effective Trasportation / कम से कम प्रभावी त्रासदी 

(d) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- b 

13. Which of the forces combine together to keep planets in their respective orbits? /सेनाओं में से किसने अपने-अपने कक्षा ग्रहों को रखने के लिए एक साथ गठबंधन किया? 

(a) Gravitation and Centripetal / गुरुत्वाकर्षण और केन्द्रापसारक

(b) Nuclear and Centrifugal / परमाणु और केन्द्रापसारक 

(c) Gravitation and Centrifugal / गुरुत्वाकर्षण और केन्द्रापसारक

(d) Potential and kinetic / संभावित और गतिज

Ans- a 

14. Vitamin C helps in the absorption of which of the following mineral? /विटामिन सी निम्नलिखित में से किस खनिज के अवशोषण में मदद करता है?

(a) lodine / आयोडीन 

(b) Calcium / कैल्शियम 

(c) Iron  / आयरन 

(d) Phosphate / फॉस्फेट

Ans- c 

15. Amoebic dysentery is caused by -/अमीबिक पेचिश के कारण होता है। 

(a) Etamoeba Histolytica/ एटामोइबा हिस्टोलिटिका 

(b) Salmonella typhi / साल्मोनेला टाइफी 

(c) E.coli/ ई कोलाई

(d) Streptococcus pyogenes / स्ट्रेप्टोकोकस पाइोजेन्स

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET 2022: 37 लाख अभ्यर्थियों के बीच होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, यहां जाने! विज्ञान से पूछे जाने वाले सवालों का स्तर

UPSSSC PET 2022: न्यूटन के नियमो पर आधारित सवाल, जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है, क्या आप जानते है इनके जबाब?


Spread the love

Leave a Comment