CTET/UPTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद परीक्षा का आयोजन दिसंबर जनवरी माह में किया जाएगा, हालांकि सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा 2022 की तिथियों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही परीक्षा की तारीखें घोषित की जाएंगी.
सीटेट परीक्षा के बाद यूपीटीईटी (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) परीक्षा देश की दूसरी सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा मानी जाती है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी परीक्षा देते हैं. आपको बता दे कि सीटेट जहां केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए पास करना जरूरी है तो वहीं उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए यूपी टेट परीक्षा पास करना आवश्यक है.
उत्तर प्रदेश में मान्य है सीटेट
उत्तर प्रदेश में स्कूल शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से की जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को यूपीटीईटी परीक्षा पास करना जरूरी है साथ ही अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) उत्तीर्ण होना चाहिए. बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं? तो इसका जबाब है हाँ! ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने सीटेट परीक्षा पास की हो Level-1 परीक्षा में शामिल होने की पात्र माने जाते हैं.
कब होगी यूपी टेट परीक्षा?
उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी यूपी टेट परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं परंतु यूपीटेट परीक्षा लगातार चौथे साल पटरी से उतरती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की परीक्षा अब 2023 में होने की उम्मीद है. हालाँकि परीक्षा का नोटिफ़िकेशन दिसम्बर में जारी किया जा सकता है, अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर नज़र बनाए रखें.
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई ने 11 फरवरी 2011 को जारी की गई अधिसूचना में प्रदेश में कम से कम एक बार TET परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था दी थी लेकिन उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा साल 2019 से ही नियत समय पर आयोजित नहीं हो पा रही है.
साल 2023 में योगी सरकार द्वारा प्रदेश में टीजीटी/पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51000 पदों पर भर्ती की जाएगी. ऐसे में शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले यूपी टेट परीक्षा आयोजित की जा सकती है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षकों के खाली पद की डिटेल मांगी गई है.
Read More:
CTET EXAM 2022: विगत वर्षों मे पूछे गए पर्यावरण के इन सवालों से करे अपनी बेहतर तैयारी