CTET 2022: सिगमंड फ्रायड के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल जो, सीटेट में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें

Spread the love

CTET Sigmund Freud Theory Practice MCQ: आने वाले दिसंबर माह में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसका इंतजार शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लाखों युवा लंबे समय से कर रहे थे देखा जाए तो उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है जिसका लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर से प्रारंभ ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल होकर अपने रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि से पूर्व ही करवा ले  बता दें कि यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा मात्र है जिसमें क्वालीफायर अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालय जैसे KVS,NVS, आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में शिक्षक बनने का मौका मिलता है.

यहां हम इस परीक्षा के लिए उपयोगी बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP) के अंतर्गत सिगमंड फ्रायड के सिद्धांत से जुड़े प्रश्नों (CTET Sigmund Freud Theory Practice MCQ) का अभ्यास करने जा रहे हैं जो परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए इनका अध्ययन एक बार अवश्य करें.

This image has an empty alt attribute; its file name is telegram.png

मनोवैज्ञानिक ‘सिगमंड फ्रायड’ के सिद्धांत के इन सवालों का हल कर, परखे अपनी तैयारी—question on Sigmund Freud theory for CTET exam 2022

Q. एक चार-पाँच वर्ष के बालक में अपने पिता की अपेक्षा माता के प्रति अत्यधिक प्रेम की भावना विकसित हो जाती है। बालक के व्यवहार में होने वाले इस परिवर्तन को फ्रॉयड द्वारा क्या नाम दिया गया?/

At the age of 4-5 years, a male child develops a more profound attachment towards his mother as compared to his father. What was the term coined by Freud for this change of behaviour of child?

(1) पराहम्/Super ego

(2) इलेक्ट्रा कॉम्प्लेक्स/Electra complex

(3) ओडिपस कॉम्प्लेक्स/Oedipus complex

(4) नार्सीसिज्म/Narcissism

Ans- 3 

Q. फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों का आन्तरिकीकरण ……. में होता है।/According to Freud, the internalization of our values takes place in

(1) इदम्/Id

(2) अहम्/ego

(3) पराहम्/Superego

(4) परिस्थितियों/circumstances

Ans- 3 

Q. अलमारी से अमूल किताब नहीं पाते है और थोड़ी देर के लिए परेशान हो जाते है, फिर याद आती है कि उस किताब को हमने दोस्त को दिया था, यह अवस्था है -/ Do not find certain book from the almirah and get upset for a while, then remember that we gave that book to our friend, this is the stage of –

(1) चेतन मन/conscious mind

(2) अचेतन मन/unconscious mind

(3) अर्द्धचेतन मन/subconscious mind

(4) इदम/Id

Ans- 3 

Q. फ्रायड के मूल प्रवृति के दो मुख्य प्रकार है -According to Freud, there are two main types of basic instincts –

(1) आक्रामता एवं चिंता/aggression and anxiety

(2) अहम् तथा परा अहम/aggression and anxiety

(3) इरोज एवं थैनेटॉस/Eros and thanatos 

(4) इड तथा अहम/Id and Ego

Ans- 3 

Q. कौन सा सिद्धांत व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ कि बड़ी चट्टान के सामान है जो कि अधिकांशतः छिपी रहती है एवं उसमे चेतन के तीन स्तर है-/ Which theory expresses that the human brain is like a big rock of ice, which is mostly hidden and has three levels of consciousness – 

(1) गुण सिद्धांत/Trait theory

(2) प्रकार सिद्धांत/type theory

(3) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत/psychoanalytic theory

(4) व्यवहारवाद सिद्धांत/Behavioulism

Ans- 3 

Q. मानव व्यक्तित्व के मनो-लैंगिक विकास को निम्न किसने महत्त्व दिया था?/ Who gave importance to the psycho-sexual development of human personality?

(1) कमेनियस/Comenius

(2) हॉल/Hall

(3) हॉलिंगवर्थ/Hollingworth

(4) फ्रायड/Freud

Ans- 4 

Q. इदम का Ego पर हावी होने कि स्थिति में व्यक्ति होता है -In the event of Id being dominated by the Ego, the person is –

(1) अनैतिक व असामाजिक/Immoral and antisocial

(2) दबाव/Pressure

(3) दुशचिंता/anxiety

(4) कुंठित/frustrated

Ans- 1 

Q. विकास कि यह अवस्था आमतौर पर 1-3 वर्ष की आयु में होती है, Ego विकसित होने लगता है और Id कुछ हद तक नियंत्रित हो जाती है -/ This stage of development usually occurs at the age of 1- 3, the Ego starts to develop and the Id is somewhat controlled-

(1) मौखिक/Oral

(2) फालिक/Phallic

(3) विलम्ब/Latency

(4) गुदा/Anal

Ans- 4

Q. रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है/ Defence mechanism helps us a lot in dealing with

(1) हिंसा से निपटने में/Violence

(2) दबाव से निपटने में/Stress

(3) थकान से निपटने में/Fatigue

(4) अजनबियों से निपटने में/Strangers

Ans- 2

Q. शारीरिक निर्योग्यता वाले व्यक्ति के लिए निम्न में से कौन-सी युक्ति रक्षा तंत्र में सबसे संतोषजनक होगी ?/ Which of the following will serve as a most satisfying defence mechanism for the physically handicapped indiviual?

(1) तादात्मीकरण/Identification

(2) विवेकीकरण/Rationalization

(3) अतिकल्पना/Fantasy

(4) इनमे से कोई नहीं/None of these

Ans- 3 

Q. निम्न में से कौन-सा तरीका प्रत्यक्ष समायोजन का है ?/ Which of the following is the direct method of adjustment?

(1) प्रक्षेपण/Projection

(2) दमन/Repression

(3) प्रतिगमन/Regression

(4) लक्ष्यों का प्रतिस्थापन/Substitution of

Ans- 4 

Q. मनोविश्लेषणवादी सिद्धांत के प्रवर्तक हैं-/ The originator of psychoanalytic theory is-

(1) कैटेल/Cattell

(2) अलपोर्ट/Alport

(3) फ्रॉयड/Freud

(4) साइमन बिने/Simon Bine

Ans- 3 

Q. कुछ लोग कहते है कि जब भी बच्चो पर गुस्सा आता है, तो वे खेलते है। जब तक वे बेहतर महसूस न करे। इस व्यव्हार का प्रतिनिधित्व कौन सा रक्षा तंत्र करता है।/

Some people say that whenever anger draws upon children, they go play, until they feel better. Which of the defense Mechanism is represented by this behaviour?

(1) प्रक्षेपण/Projection

(2) विस्थापन/Displacement

(3) प्रतिक्रिया गठन/Reaction formation

(4) उच्च बनाने कि क्रिया/Sublimation

Ans- 2 

Q. एक संतुलित व्यक्तित्व वह है जिसमे / A balanced personality js one in which

(1) इदम एवं परम अहम के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है/ Balance is established between Id and Super-ego 

(2) इदम एवं अहम के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है/Balance is etablished between Id and Ego

(3) अहम् एवं परम अहम के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है /Balance is etablished between Ego and Super- ego

(4) मजबूत अहम को बनाया जाता है।/Strong ego is maintained

Ans- 1 

Q. फ्रायड के अनुसार मस्तिष्क का चेतन मन तथा अचेतन मन कुल भाग का होता है -According to Freud, the conscious mind and the unconscious mind of the brain are of the total part-

(1) 9/10, 1/10

(2) 8/10, 2/10

(3) 2/10, 8/10

(4) 1/10, 9/10

Ans- 4

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2022: संज्ञान और संवेग सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए
CTET 2022: टीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए आख़री 5 दिन बचे, शिक्षक बनने के लिए ऐसे करें आवेदन
CTET 2022: शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 पर आधारित ऐसे सवाल, जो CTET 2022 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment