CTET 2022: सीटेट परीक्षा समाप्त अब रिजल्ट का इंतजार, नॉर्मलाइजेशन के साथ ऐसे तय होगा कट ऑफ, देखे रिपोर्ट

CTET Result 2022 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी. जिसमें देशभर के लाखों अभ्यर्थिय शामिल हुए थें. CTET परीक्षा के शुरुआती दिन में स्थगित की गई सिफ्टों की परीक्षा 17 और 21 जनवरी को संपन्न होने के साथ ही अभ्यर्थी अब सीटेट एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. चूकी इस बार सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा कई सिफ्टों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. इसीलिए इस बार परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम को लागू किया गया है.

आंसर की तथा रिजल्ट-

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आंसर की परीक्षा समाप्त होने के 2 से 3 दिन के बाद अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन के समय दिए गए ईमेल आईडी पर मेल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही सीटेट एग्जाम रिजल्ट फरवरी के दूसरे सप्ताह तक याने 12 से 15 फ़रवरी 2022 तक official website ctet.nic.in पर जारी किया जा सकता है.

परीक्षा में अपनाई जाएगी नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया

सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार नॉर्मलाइजेशन को अपनाया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल उठता है कि इस व्यवस्था से उन्हें फायदा होगा या नुकसान? इस पर एक्सपर्ट द्वारा बताया गया है कि ऑनलाइन एग्जाम में किसी शिफ्ट में सरल तो किसीशिफ्ट में कठिन सवाल पूछा जाना लाजमी है. ऐसे में परीक्षा में निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अपनाया जाना बेहद जरूरी है.

सीटेट परीक्षा में एक फॉर्मले के तहत नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. जिस एग्जाम शिफ्ट में कठिन प्रश्न पूछे गए हैं उस सिफ्ट के अभ्यर्थियो को कुछ एक्स्ट्रा नंबर दिए जाएंगे और जिस शिफ्ट में आसान प्रश्न पूछे गए हैं उससे अभ्यर्थियों की कुछ नंबर काट लिए जाएंगे.

CTET 2021 परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक चाहिए? CTET CUT OFF NUMBER

CTET 2021 कटऑफ नीचे दी गई बातों पर निर्भर करेगा :
1. CTET परीक्षा में कितने उम्‍मीदवारों ने हिस्‍सा लिया है.
2. CTET परीक्षा का न्‍यूनतम क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स क्‍या है.
3. परीक्षा के लिये रजिस्‍टर्ड उम्‍मीदवारों की संख्‍या.
4. पेपर 1 और पेपर 2 का डिफिकल्‍ट‍ि लेवल क्‍या है

CategoryMinimum Qualifying PercentagePassing Marks
General60%90 Out Of 150
OBC/SC/ST55%82.50 Out Of  150

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षक बनने के लिए Paper-1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए paper-2 पास करना आवश्यक है सीटेट परीक्षा पास करने के पश्चात अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021 [नई अपडेट]: Covid पॉजिटिव उम्मीदवार भी दे सकेंगे परीक्षा, इन बातों का रखना होगा ध्यान, वर्ना होगी परेशानी

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment