UPTET 2021 Sanskrit Final Recap MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘संस्कृत व्याकरण’ के ये सवाल, एक बार जरूर पढ़ लें

Spread the love

UPTET Sanskrit Revision Question: 23 जनवरी यानि कल रविवार के दिन यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन दो  पालीयों में ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा, जिसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, सीएम के निर्देश के अनुसार यह परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए आयोजित की जाएगी, यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए, साथ ही इस बचे हुए 1 दिन में केवल रिवीजन पर ही फोकस करें, इस आर्टिकल में हम ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ महत्वपूर्ण प्रैक्टिस क्वेश्चंस आपके लिए लेकर आए हैं’ जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पहले आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए ।

परीक्षा में पूछे जा सकते हैं संस्कृत व्याकरण के ऐसे सवाल अभी पढ़े—UPTET 2021 Sanskrit Revision Question

Q1. व्याकरणशास्त्र में सूत्र कितने प्रकार के होते हैं?

(a) 14

(b) 42

(c) 6

(d) 5

Ans:- (c)

Q2.परीक्षा पद मे संधि है?

(a) दीर्घ सन्धि

(b) वृद्धि सन्धि

(c) गुण सन्धि

(d) अयादि सन्धि

Ans:- (a)

Q3. ‘ अहिनकुलम् ‘ पद मे कौन सा समास है?

(a) तत्पपुरुष समास

(b) कर्मधारय समास

(c) द्वन्द समास

(d) बहुव्रीहि समास

Ans:- (c)

Q4. वयं विद्यालयं_____ गच्छामः रिक्तस्थान समुचितशब्देन पूरयत ।

(a) सह

(b) प्रति

(c) विना

(d) आभितः

Ans:- (b)

Q5. ‘रूच ‘ धातो: योगे कारकं भवति?

(a) सम्प्रदानम्

(b) करणम्

(c) कर्म

(d) अपादानम्

Ans:- (a)

Q6. ‘ भीत्रार्थानां भयहेतुः’ सूत्र का उदाहरण है?

(a) रामः पापात् जुगुप्सते

(b) रक्ष मां पापात्

(c) असौ उपाध्यायात अधीते

(d) वृक्षात् पत्राणि पतन्ति

Ans:- (b)

Q7. ‘ वृक्षः ‘ इत्यस्य विशेषणं किम्?

(a) विशालौ

(b) विशालो

(c) विशालम्

(d) विशालः

Ans:- (d)

Q8. ‘नूनं त्वम् उत्तीर्ण भव ‘ यहाँ अव्यय है?

(a) नूनं

(b) त्व

(c) उत्तीर्ण

(d) भव

Ans:- (a)

Q9. ‘ स्वागतम्’ पदे उपसर्ग –

(a) स्व

(b) आ

(c) सु

(d) स्वा

Ans:- (c)

Q10. ‘ऐच्छत् ‘ क्रियापद में प्रयुक्त लकार है?

(a) लट्

(b) लृट्

(c) लोट

(d) लङ्

Ans:- (d)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2022 EVS मॉडल पेपर: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों से परखें अपनी परीक्षा की तैयारी

UPTET Sanskrit Previous Year MCQ: पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके ‘संस्कृत भाषा’ के इन महत्वपूर्ण सवालों पर, एक नजर जरूर डालें

यहां पिछली UPTET परीक्षाओं में पूछे गए संस्कृत भाषा के (UPTET Sanskrit Revision Question) कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Her

Spread the love

Leave a Comment