CTET 2022: संस्कृत पेडगॉजी के ऐसे सवाल जो आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में आपको बेहतर स्कोर दिलाएंगे, अभी पढ़े

Sanskrit Pedagogy Practice Set for CTET 2022: देश के विभिन्न राज्यों में दिसंबर माह में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उम्मीद है जल्द ही परीक्षा का संपूर्ण नोटिफिकेशन बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया जाएगा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड पर आयोजित की जाएगी यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है आज इस आर्टिकल में हम संस्कृत पेडगॉजी के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा में अक्सर पूछ लिया जाते हैं इसलिए इनका अध्ययन आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा.

संस्कृत पेडगॉजी के इन सवालों का निकालें हल, और चेक करें अपना स्कोर!—CTET 2022 Sanskrit Pedagogy Practice Set

Q. सन्दर्भानुसारं व्याकरणस्य प्रयोजनम् अस्ति –

1. भाषायाः नियमानां ज्ञानम्

2. भाषायाः नियमानां कण्ठस्थीकरणम्

3. विषयसामग्रयाः अनुवादः 

4. नियमानां सामान्यीकरणम्

Ans- 4

Q. उदाहरणतः प्रारभ्य सामान्यी करणस्य प्रक्रिया कथ्यते |

1. प्रेरक (Inductive)

2. निगमकः (Deductive ) 

3. शिक्षात्मकः (Didactive )

4. प्रत्यक्षम् (Direct )

Ans- 1

Q. भाषाधिगमाय सामग्री प्रबन्धस्य सिद्धान्तेषु एकः सिद्धान्तः अस्ति ?

1. प्रत्येकं आयुर्वर्गाणाम् कृते विविधप्रकाराः सामग्री चेतव्या |

2. सामग्रया: वर्गीकरण समुचितं कर्तव्यम्

3. कीदृशी एव सामग्री चेतव्या

4. सामग्री अल्पा तथा सीमिता स्यात् ।

Ans- 4

Q. भाषा-अधिग्रहणं भवति यदा –

1. छात्रान् भाषानियमान् पाठ्यन्ते । 

2. छात्राय पुरस्कार: दण्डः वा दीयते ।

3. छात्रः भाषायाः सम्पर्के आगच्छति ।

4. छात्रः भाषां विशेष- अवधानेन विनैव शिक्षति

Ans- 3

Q. यदा काचित् छात्रा कामपि कवितां पठितुं कथ्यते, तदा अध्यापिका तस्याः विषये एतद् ज्ञातुं सहायता प्राप्नोति –

1. साहित्यस्य ज्ञानम्

2. भाषणे दक्षताम्

3. अभिनय-कलाम्

4. विषयबोधम् (Comprehension)

Ans- 3

Q. मस्तिष्कविस्फोटस्य अर्थः अस्ति ?

1. कस्मिंश्चित् विषये विचारागमः

2. कश्चिद् मानसिक व्यायामस्य अभ्यासः

3. कमपि विषयं ज्ञातुं प्रयासः

4. मस्तिष्के कस्याः अपि प्रेरणायाः उद्बोधः

Ans- 4

Q. भाषाशिक्षणस्य सन्दर्भ का अवधारणा असमीचीना –

1. छात्राः भाषां वास्तविकपरिस्थितिषु प्रयोगेण शिक्षन्ति ।

2. छात्रस्य प्रथमाभाषा लक्ष्यभाषां शिक्षणे महत्वपूर्ण योगदानं ददाति 

3. भाषाशिक्षणे वार्तालापसम्बन्धिषु क्रियाकलापेषु बलं दातव्यम् । 

4. भाषाशिक्षणे भाषणस्य तुलनायां लेखने बलं दातव्यम् ।

Ans- d 

Read More:

CTET 2022: सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए संस्कृत भाषा शिक्षण के इन सवालों पर अपनी पकड़ मजबूत करें

CTET 2022 Sanskrit Pedagogy PYQ: पिछले वर्ष आयोजित सीटेट परीक्षा में संस्कृत पेडगॉजी से पूछे गए इन सवालों से करें आगामी सीटेट परीक्षा की, बेहतर तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए संस्कृत भाषा शिक्षण (Sanskrit Pedagogy Practice Set for CTET 2022) से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है-

Leave a Comment