केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा याने सीटेट का परीक्षा परिणाम 25 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है. इस बार शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लगभग 29 लाख अभ्यर्थियों ने सीटेट परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 23.79 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 16.79% ने परीक्षा क्वालीफाई की है यानी लगभग 4 लाख अभ्यर्थी पेपर-1 तथा पेपर-2 में सफल हुए हैं.
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सीटेट परीक्षा पेपर-1 में 24.6% अभ्यर्थी सफल हुए हैं जबकि पेपर 2 में 8.66% अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इस प्रकार कुल मिलाकर पेपर वन तथा पेपर 2 में 16.27 फीस दी अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में सफल हो पाए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीटेट परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता सुनिश्चित करने हेतु किया जाता है. इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित होते हैं ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1-5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 पास करना होता है जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर 2 पास करना आवश्यक होता है.
CTET 2023: Appeared Vs Qualified Candidates – CTET 2023 Result Analysis
CTET Paper 1 Result Analysis:
Paper | Registered Candidates | Appeared Candidates | Qualified Candidates | Percentage Qualified |
Paper 1 | 1501474 | 1213704 | 298758 | 24.61% |
CTET Paper 2 Result Analysis:
Paper | Registered Candidates | Appeared Candidates | Qualified Candidates | Percentage Qualified |
Paper 2 | 1402022 | 1166178 | 101057 | 8.66% |
सीटेट परीक्षा पास करने के बाद क्या करें?
अक्सर देखा गया है कि सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद अभ्यर्थी असमंजस में पड़ जाते हैं कि अब आगे क्या किया जाए ताकि शिक्षक की नौकरी प्राप्त की जा सके? अभ्यर्थियों के मन में आने वाले इसी तरह के तमाम सवालों के जवाब जानेंगे!
सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एक टीचर के रूप में करियर बनाने का पहला कदम माना जाता है. सीटेट परीक्षा पास करने के बाद सीधे सरकारी शिक्षक की नौकरी नहीं मिलती है बल्कि इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक भर्ती में शामिल होने के पात्र हो जाते हैं. इसके साथ ही विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा सीटेट परीक्षा को स्टेट टेट के समकक्ष मान्यता दी जाती है ऐसे में इन सभी राज्यों में समय-समय पर निकलने वाली प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी लेवल की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीटेट पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. Read More…(Best Career Option After CTET 2023)
सीटेट परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों के पास सरकारी शिक्षक बनने के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है .
Teacher Jobs in Government Schools: सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार केंद्र सरकार और राज्य सरकार के स्कूलों में शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय (KVs), नवोदय विद्यालय (NVS), दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB), और राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) द्वारा भर्ती किए गए स्कूल शामिल हैं।
Teacher Jobs in Private Schools: कई निजी स्कूल भी सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि, निजी स्कूलों में शिक्षक के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्कूल द्वारा निर्धारित अतिरिक्त योग्यताएं भी होनी चाहिए।
Special Educator Job: सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार विशेष शिक्षक के रूप में भी काम कर सकते हैं। विशेष शिक्षक विशेष जरूरतों वाले बच्चों को पढ़ाते हैं। इन बच्चों में शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक अक्षमता हो सकती है। इन स्कूलों में होने वाली शिक्षक भर्तीयों में, CTET परीक्षा में पास शिक्षकों को वरीयता दी जाती है.
Education Administrator Job: सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार शिक्षा प्रशासक के रूप में भी काम कर सकते हैं। शिक्षा प्रशासक शिक्षा प्रणाली के विभिन्न स्तरों पर काम करते हैं, जैसे कि स्कूल, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर वे शिक्षा नीतियों को विकसित और लागू करने, शिक्षकों को प्रशिक्षित करने और स्कूलों के संचालन की निगरानी करने का काम करते हैं। आजकल इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को CTET पास होना ज़रूरी हो गया है।
Educational Content Developer Job: सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार शैक्षिक सामग्री डेवलपर के रूप में भी काम कर सकते हैं। शैक्षिक सामग्री डेवलपर पाठ्यपुस्तकें, कार्यपुस्तिकाएं, ऑडियो-वीडियो सामग्री और अन्य शिक्षण सामग्री विकसित करते हैं।
ये भी पढ़ें: