UPTET Notification 2023: शिक्षक बनने के लिए हो जाये तैयार, जल्द ही जारी हो सकता है UPTET नोटिफिकेशन, जाने! अहम जानकारी 

Spread the love

UPTET Notification Date Update 2023: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए UPTET याने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता आयोजित की जाती है, फ़िलहाल शिक्षक बनने की चाह रखने वाले प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के आयोजन का इंतज़ार कर रहे है, आपको बता दें कि जल्द ही UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

UPESC लेगा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा विभाग से जुड़ी सभी भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के लिए एक नये आयोग का गठन किया है, जिसका नाम उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग (UPESC) रखा गया है। इस आयोग के गठन को लेकर राज्य सरकार द्वारा अनुमति मिल चुकी है तथा बताया जा रहा है की UPTET परीक्षा का आयोजन इसी नये आयोग की माध्यम से किया जाएगा।

कौन कर सकेगा आवेदन? क्या Non-B.Ed अभ्यर्थी कर सकते है अपलाई 

UPTET/ उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) के मामले में, यदि हम पहले उम्र सीमा की ओर देखें, तो इस परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा कोई सीमा नहीं है। यहां हमने इसकी शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है –

प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5 तक):

  • प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और एनसीटीई / भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) से 2 साल का डिप्लोमा (डी.एड) होना चाहिए। या
  • स्नातक की डिग्री और 2 साल बीटीसी, CT (नर्सरी) / नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) या
  • विशेष बीटीसी प्रशिक्षण या में स्नातक की डिग्री या
  • उत्तर प्रदेश में 2 साल और बीसीटी उर्दू विशेष प्रशिक्षण के साथ स्नातक की डिग्री होनी बेहद आवश्यक है, अन्यथा उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य नहीं माने जाएंगे।

उच्च प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8 तक):

  • उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री और बीटीसी होना चाहिए या
  • भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और B.Ed/B.Ed विशेष शिक्षा या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) और एनसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्षीय बीए/बीएससीईडी /बीएएड या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) और प्राथमिक शिक्षा में 4 साल की डिग्री (बी.एल.एड) या
  • कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और बीएड डिग्री होनी बेहद आवश्यक है।

इसकी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in  पर आपको अधिक जानकारी मिलेगी।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

UPTET Exam Pattern 2023 for Paper 1

SubjectsNumber of QuestionsMarks
Child Development and Pedagogy3030
Language-I (Hindi)3030
Language-II (English/Urdu/Sanskrit)3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150

UPTET Exam Pattern 2023 for Paper 2

SubjectsNumber of QuestionsMarks
Child Development and Pedagogy3030
Language I (Hindi)3030
Language II (English/Urdu/Sanskrit)3030
(i) Mathematics and Science (for Mathematics and Science teacher)OR(ii) Social Studies (for Social Science and Social Studies teacher)OR(i) or (ii) (for teacher of any other subject)6060
Total150150

Spread the love

Leave a Comment