CTET/ Bihar TET 2022 EVS NCERT Mock Test 3: NCERT पर आधारित EVS के ऐसे सवाल जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

EVS NCERT Important MCQ: इस वर्ष आयोजित होने वाली दो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी अभ्यर्थियों को अभी से शुरू कर देना चाहिए क्योंकि किसी भी एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है जिसमें से दिसंबर माह में आयोजित सीटेट 2021 का परिणाम जारी किए जा चुके हैं अब अभ्यर्थियों को दूसरे सीटेट नोटिफिकेशन का इंतजार है

इसी संदर्भ में हम CTET/Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) के कुछ (EVS NCERT Important MCQ) संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिएजो आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET और बिहार टेट दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं .

एनसीईआरटी आधारित पर्यावरण के इन सवालों का जवाब देकर, परखे अपनी तैयारी—MCQ on EVS NCERT for CTET/ Bihar TET Exam 2022

Q1. पेड़ के तंत्रों में से प्ररोह तंत्र के सम्बन्ध में कौन-सा विकल्प असल्य है ?/ Which of the following options is false regarding the shoot system of the tree systems?

(a) प्ररोह सदा ऊपर की ओर बढ़ता है

(b) इसमें फल, फूल व पत्तियाँ आती है

(c) इसमें तना व शाखाएँ सम्मिलित नहीं हैं

(d) यह पौधों से बाहर निकला हुआ भाग होता है

Ans- (c)

Q2. फूलों की संरचना को ध्यान से देखने पर अंडाशय के अन्दर छोटी-छोटी गोल संरचनाएँ पाई जाती हैं, ये हैं/ On observing the flower structure carefully, small round structures are found inside the ovary, these are:

(a) बीजाण्ड

(b) सीकसर

(6) बाह्यदल

((d) पुष्पदन

Ans- (a)

Q3. नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा एक वृक्ष का उदाहरण है ?/ Which one of the following plants is an example of a ‘tree’?

(a) बरगद

(b) गुलाब

(c) मेंहदी

(d) तुलसी

Ans- (a)

Q4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए / Consider the following statements

1.मोनेरा जगत में जीवाणुओं को शामिल किया जाता है /Bacteria are included in the kingdom Monera

2.फ्लोरा के अंतर्गत सम्पूर्ण जंतु समुदाय को रखा जाता है / The entire animal community is kept under the flora.

 उपरोक्त में कौन-सा/ से कथन सही हैं ? /Which of the above statements is/are correct?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 तथा 2 दोनों

(d) ना तो 1 और ना ही 2

Ans- (a)

Q5. हरे पौधे दिन में समय कार्बन डाई ऑक्साइड की बजाय वायुमंडल में ऑक्सीजन छोडती हैं, क्योंकि / Green plants release oxygen into the atmosphere during the day instead of carbon dioxide because

(a) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते है 

(b) हरे पौधे दिन के समय प्रकाश संश्लेषण की क्रिया करत हैं जिसके कारण O2 मुक्त होती है

(c) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

(d) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते

Ans- (b)

Q6. निम्नलिखित के किससे ‘कुनैन’ नामक दवा प्राप्त होती है ?/ From which of the following a drug called ‘quinine’ is obtained ?

(a) मनी प्लांट

(b) सिनकोना प्लांट

(c) यूकेलिप्टस प्लांट

(d) अंकोनाइट प्लांट

Ans- (b)

Q7. विज्ञान के एक शिक्षक की मैंग्रोव पादपों की तलाश हेतु विद्यार्थी को किस क्षेत्र में खोज के लिए प्रोताहित करना चाहिए ?/ In which field should a science teacher encourage the student to search for mangrove plants?

(a) मरुद्भिद क्षेत्र में

(b) लवणोद्भिद दल-दल में

(c) गर्म व आर्द्र क्षेत्र में

(d) शीत क्षेत्र में

Ans- (b)

Q8. पौधों में जल का अधिग्रहण किसके द्वारा होता है ?

(a) जाइलम

(b) फ्लोएम

(c) कैम्बियम

(d) पेलीसेड

Ans- (a)

Q9. चरने वाले पशु वनस्पति को कैसे बदलते हैं ?/How do grazing animals change vegetation?

(a) बीज प्रकीर्णन द्वारा

(b) पर प्ररागण द्वारा

(c) चुनकर चरना

(d) रोग फैलाकर

Ans- (c)

Q10. बच्चों के द्वारा सब्जी बाजर से इकट्ठी की गई निम्नलिखित सामग्री में से उन्हें पहचानिए जिनके भीतर बीज होते हैं।/From the following material collected by children from vegetable market, identify them which contain seeds.

आलू ,टमाटर, नाशपाती, चीकू, भिण्डी, करेला, प्याज, खीरा

(a) टमाटर, नाशपाती और चीकू

(b) टमाटर, नाशपाती, चीकू, भिण्डी, खीरा, करेला

(c) टमाटर, नाशपाती, चीकू, करेला, खीरा

(d) नाशपाती और चीकू

.Ans- (b)

Q11. निम्नलिखित में कौन बीज नहीं है ? /Which of the following is not a seed?

(a) गेंहूँ

(b) काली मिर्च

(c) साबूदाना

(d) सौंफ

Ans- (c)

Q12. पौधों में अर्द्धसूत्री विभाजन होता है/ meiosis occurs in plants

(a) मूलशीर्ष में

(b) परागकणों में

(c) तने में

(d) परागकोश में

Ans- (b)

Read More:-

CTET / Bihar TET 2022 EVS NCERT Mock Test 2: आगामी दो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित ‘पर्यावरण’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

CTET/ Bihar TET Exam 2022: NCERT पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने CTET / Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन‘ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (EVS NCERT Important MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment