CTET 2021 CDP Final Recap: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ये सवाल परीक्षा में हर बार पूछे जाते है, क्या आपको पता है इनके उत्तर

CTET December 2021: (Child Development and Pedagogy Questions for CTET)सीटेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (CDP) विषय पर पकड़ बेहद जरूरी है सीटेट पेपर -1 तथा पेपर-2 में सीडीपी से 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं इसके साथ ही परीक्षा के अन्य विषयों में पूछे जाने वाले पेडगॉजी सेक्शन के सवालों को हल करने के लिए आपके CDP के कांसेप्ट क्लियर होना ज़रूरी है.

यहां हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो कि 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक अलग-अलग सेफ्टों में आयोजित हो रही सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यदि आप सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए इन सवालों को जरूर पढ़ लें

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं जिन अभ्यर्थियों को कक्षा 1 से 5 तक का शिक्षक बनना है उन्हें पेपर -1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 पास करना आवश्यक है सीटेट सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक के पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं

Child Development and Pedagogy Questions for CTET PAPER 1 & 2

Q1.बच्चों को सीखने में कठिनाई होती है जब –

(a) सूचना अलग-अलग टुकड़ों में प्रस्तुत की जाए

(b) वो आंतरिक रूप से अभिप्रेरित हो

(c) अधिगम सामाजिक संदर्भ में हो

(d) विषय वस्तु को बहू रूप में प्रस्तुत किया गया हो

Ans:- (a)

Q2. संज्ञान एक दूसरे से____ हैं?

(a) पूर्णतया अलग

(b) स्वतंत्र

(c) सन्निहित

(d) संबंधित नहीं

Ans:- (c)

Q3. निम्नलिखित अवधि में से किसमें शारीरिक वृद्धि एवं विकास तीव्र गति से घटित होता है?

(a) शैशवावस्था एवं प्रारंभिक बाल्यावस्था

(b) किशोरावस्था एवं वयस्कता

(c) प्रारंभिक बाल्यावस्था एवं मध्य बाल्यावस्था

(d) मध्य बाल्यावस्था एवं किशोरावस्था

Ans:- (a)

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा विकास का सिद्धांत नहीं है?

(a) विकास सार्वभौमिक है तथा सांस्कृतिक संदर्भ इससे प्रभावित नहीं करते

(b) विकास अनुवांशिकता एवं पर्यावरण दोनों के द्वारा प्रभावित होता है

(c) विकास जीवन पर्यंत होता है

(d) विकास परिवर्त्य होता है

Ans:- (a)

Q5. सतत् एवं समग्र मूल्यांकन में क्या शामिल है?

(a) विविध प्रकार की रणनीतियों का प्रयोग करते हुए दोनों संरचनात्मक एवं संकलनात्मक आकलन का प्रयोग करना

(b) केवल संरचनात्मक आकलन

(c) केवल संकलनात्मक आकलन

(d) ना तो संरचनात्मक न ही संकलनात्मक आकलन

Ans:- (a)

Q6. संज्ञान एवं संवेग के बीच किस प्रकार संबंध होता है?

(a) एक दिशीय – संज्ञान संदेशों को प्रभावित करता है

(b) एक दूसरे से स्वतंत्र हैं

(c) एक दिशीय – संवेग संज्ञान को प्रभावित करते हैं

(d) द्विदिशीय -दोनों के बीच एक गतिशील पारस्परिक क्रिया होती है

Ans:- (d)

Q7. “पुरुष और महिला की भूमिकाओं का निर्धारण समाज करता है। “यह कथन बताता है कि –

(a) लैंगिकता एक अनुवांशिक प्रतिभा है

(b) लैंगिकता एक सामाजिक अवतरण है

(c) लैंगिकता एक अंतर्ज्ञानी अवतरण है

(d) लैंगिकता एक अंतर्निहित अवतण है

Ans:- (b)

Q8. डिस्लेक्सिया किसके साथ जुड़ा हुआ है?

(a) पढ़ना विकार

(b) व्यवहार संबंधी विकार

(c) मानसिक विकार

(d) गणितीय विकार

Ans:- (a)

Q9. ______को प्रतिभाशाली होने का संकेत नहीं माना जाता है?

(a) रचनात्मक विचार

(b) दूसरों से लड़ना

(c) अभिव्यक्ति में नवीनता

(d) जिज्ञासा

Ans:- (b)

Q10. दृश्य की कमी वाले कक्षा 5 ग्रेड का छात्र होना चाहिए

(a) निचले स्तर के काम करने के लिए उत्साहित

(b) कक्षा में विशेष उपचार को देखते हुए

(c) माता-पिता और दोस्तों द्वारा उसकी /उसके दिनचर्या के काम में मदद की

(d) कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार किया जाता है और ऑडियो सीडी के माध्यम से सहायता प्रदान की जाती है

Ans:- (d)

Q11. निम्नलिखित में से किस कथन को सीखने की प्रक्रिया की विशेषता के रूप में नहीं माना जा सकता है?

(a) सीखना लक्ष्य उन्मुख है

(b) अनअधिगम भी एक सीखने की प्रक्रिया है

(c) शिक्षण संस्थान वही जगह है जहां शिक्षण होता है

(d) अधिगम एक व्यापक प्रक्रिया है

Ans:- (c)

Q12. सीखने का सिद्धांत जो पूरी तरह से और केवल ‘अवलोकन योग्य व्यवहार’ पर निर्भर करता है सीखने के________ सिद्धांत के साथ जुड़ा हुआ है?

(a) संज्ञानात्मक

(b) विकास

(c) व्यवहार

(d) रचनावादी

Ans:- (c)

Q13. निम्नलिखित में से_____ के अतिरिक्त सभी वातावरणीय कारक विकास को आकार देते है?

(a) शिक्षा की गुणात्मकता

(b) संस्कृति

(c) पौष्टिकता की गुणवत्ता

(d) शारीरिक गठन

Ans:- (d)

Q14. जब बच्चा कार्य करते हुए उड़ने लगता है तो यह इस बात का संकेत है कि

(a) संभवतः कार्य यांत्रिक रूप से बार-बार हो रहा है

(b) बच्चा बुद्धिमान नहीं है

(c) बच्चे में सीखने की योग्यता नहीं है

(d) बच्चे को अनुशासित करने की जरूरत है

Ans:- (a)

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा मुख्य रूप से अनुवांशिकता संबंधी कारक है?

(a) समकक्ष व्यक्तियों के समूह के प्रति अभिवृत्ति

(b) चिंतन पैटर्न

(c) सामाजिक गतिविधि में भागीदारी

(d) आंखों का रंग

Ans:- (d)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021: NCERT Based EVS- परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

CTET 2021 EVS Map Based Questions: सीटेट परीक्षा मे पूछे जाते है मानचित्र से संबन्धित ऐसे सवाल, करें चुटकियों में सॉल्व

यहाँ हमने परीक्षा के लिए जरूरी जानकारी पर चर्चा की है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment