CTET MCQ on Family and Friend: सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब केवल 1 माह का समय शेष बचा हुआ है, ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक विशेष रणनीति के तहत करना बेहद आवश्यक है ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी है परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड पर कई Shift में आयोजित की जाएगी, जिसमें लाखों अभ्यर्थी भाग लेंगे परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से जारी है क्योंकि 24 नवंबर तक चलेंगी. यदि आप भी इस परीक्षा में आवेदन करने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पर्यावरण अध्ययन से जुड़े ‘परिवार और मित्र’ के टॉपिक से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा की दृष्टि से जरूर करना चाहिए.
परिवार और मित्र से जुड़े ऐसे सवाल, जो CTET परीक्षा में आपको 1 से 2 अंक दिलाएंगे—CTET environment study family and friend based MCQ Test
1. भारत में लडकियों व लड़कों के विवाह की न्यूनतम कानूनी आयु क्या है?
(a) 16 वर्ष एवं 18 वर्ष
(b) I8 वर्ष एवं 21 वर्ष online
(c) 18 वर्ष एवं 18 वर्ष
(d) 21 वर्ष एवं 21 वर्ष
Ans- b
2. भारत में बाल विवाह निरोध अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) 2006
(b) 2008
(c) 2011
(d) 1997
Ans- a
3. कौन-सी विशेषता परिवार की नहीं है?
(a) कम-से-कम दो भिन्न लिंग वाले वयस्क साथ रहते हों
(b) प्रत्येक सदस्य की आय भिन्न जमा की जाती हो
(c) वे समान आवास, भोजन अऔर समान सामाजिक क्रियाओं का उपयोग करते हों
(d) सुरक्षा एवं बच्चों का साझा उत्तरदायित्व
Ans- b
4. बच्चे को समाजीकरण का पहला पाठ कहाँ से प्राप्त होता है?
(a) परिवार से
(b) विद्यालय से
(c) सांस्कृतिक केन्द्र से
(d) धार्मिक केनद्र से
Ans- a
5. मानव रूधिर वर्ग की खोज सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने की?
(a) लैण्डस्टीनर
(b) जैनिंग्स
(c) पैण्टिन एवं मास्ट
(d) कार्ल मार्क्स
Ans- a
6. बालक को दिए जाने वाले आराम व निःस्वार्थ प्रेम का सर्वोत्तम उदाहरण है –
(a) वह जिस समाज में रहता है
(b) वह जिस घर में रहता है
(c) वह जिस परिवार में रहता है
(d) वह जिन साधनों का प्रयोग करता है।
Ans- c
7. परिवार की परिकल्पना के पीछे आधारभूत तथ्य है –
(a) मानव का सामाजिक प्राणी होना
(b) मानव का अकेला होना
(c) कार्य करने में परेशानी होना
(d) उत्तरदायित्वों के निर्वाह की भावना
Ans- a
8. लैंगिक विभेद क्या होता है?
(a) समाज में ऊँच-नीच की भावना
(b) समाज में साम्प्रदायिकता की भावना
(c) समाज में लड़कों एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग नियम
(d) समाज में किसी जाति विशेष का बहिष्कार
Ans- c
9. कौन-सी विशेषता परिवार की नहीं है।
(a) कम-से-कम दो भिन्न लिंग वाले वयस्क साथ रहते हों
(b) प्रत्येक सदस्य की आय मिन्न जमा की जाती हो
(c) वे समान आवास, भोजन और समान सामाजिक क्रियाओं का उपयोग करते हों
(d) सुरक्षा एवं बच्चों का साझा उत्तरदायित्व
Ans- 2
10. एकल परिवारों की अपेक्षा संयुक्त परिवारों में कार्यभार कम होने का कारण है –
(a) कार्यभार का बँट जाना
(b) कार्यों को कुशलतापूर्वक करना
(c) कार्यों का व्यवस्थित स्वरूप
(d) कर्तव्यों की उपेक्षा
Ans- a
11. एकल परिवार के अधिक प्रचलित होने के क्या कारण हैं?
(a) जनसंख्या
(b) महँगाई
(c) कलह की संम्भावना
(d) ये सभी
Ans- d
12. किसी परिवार को दर्शाया जाता है –
(a) पारिवारिक वृक्ष से
(b) पारिवारिक बार चार्ट से
(c) पारिवारिक पाई चार्ट से
(d) किसी से भी
Ans- a
13. छोटे बच्चों के समाजीकरण में खेलों द्वारा जो लाभ मिलता है, वह हैं –
(a) बालक की क्रियाओं का अन्य बालको की तुलना में मुल्यांकन हो जाता है
(b) बालक सामाजिक प्रत्याशाओं के अनुकूल समायोजन सीख लेता है
(c) बालक शारीरिक रूप से विश्राम पा लेता है
(d) बालक के शारीरिक एवं गामक विकासो को बढ़ावा मिलता है।
Ans- b
14. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सभी परिवारों के नियम एक जैसे होते हैं
(b) मो-बाप से बच्चों में गुणों के स्थानान्तरण को आनुवंशिकता कहते हैं
(c) एक परिवार के सदस्यों की संख्या कभी घट-बढ़ नहीं सकती
(d) बच्चा स्कूल में सब-कुछ सीखता है
Ans- b
15. समरक्त सम्बन्ध का उदाहरण किस प्रकार के परिवार में परिलक्षित होता है?
(a) एकल
(b) संयुक्त
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |