CTET 2022: सीटेट की आने वाली Shift में पूछे जा सकते हैं राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव अभ्यारण से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

CTET EVS Question on National Park: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंतिम चरणों की परीक्षाओं का क्रम जारी है  जिस में शामिल अभ्यर्थियों के अनुसार पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर लगातार बदलता जा रहा है ऐसे में बेहतर अंक आने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन में वन्य जीव अभ्यारण से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को सांझा करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

राष्ट्रीय उद्यान के ऐसे सवाल, जो पर्यावरण अध्ययन में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी देखें—CTET Exam EVS question on national park

Q.1 नोक्रेक जीवमण्डल रिजर्व कहाँ अवस्थित है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) असोम

(C) सिक्किम

(D) मेघालय

Ans- D

Q.2 मानस वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) असोम

(C) सिक्किम

(D) मिजोरम

Ans- B

Q.3 कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) मध्य प्रदेश

(C) असम

(D) राजस्थान

Ans- B

Q.4 बांदीपुर प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?

(A) असम

(B) मध्य प्रदेश 

(C) कर्नाटक

(D) राजस्थान

Ans- C 

Q.5 नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) छत्तीसगढ़

(D) उत्तराखंड

Ans- D

Q.6 किस राज्य में काजीरंगा वन्यजीव विहार स्थित है?

(A) बिहार

(B) तमिलनाडु

(C) असम

(D) केरल

Ans- C

Q. 7 चन्द्रप्रभा वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तराखण्ड

(D) ओडिशा

Ans- A

Q.8 “भारतीय वनों में से किसमें से बाघ विलीन हो गये हैं?

(A) कार्बेट नेशनल पार्क 

(B) गिर नेशनल पार्क

(C) मानस टाइगर सैंक्चुअरी 

(D) सरिस्का वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी

Ans- D

Q.9 भारत के सभी जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्रों में से चार को यूनेस्को (UNESCO) द्वारा विश्व विरासत जाल तंत्र में मान्यता दी गई है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उनमें से नहीं है?

(A) मन्नार की खाड़ी

(B) कंचनजंघा

(C) नन्दा देवी

(D) सुन्दर वन

Ans- B

Q. 10 रणथम्भौर वन्य प्राणी अभयारण्य है, यह भारत के किस प्रदेश में है, तथा किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) गुजरात- बब्बर शेर

(B) राजस्थान-काला हिरण

(C) राजस्थान-बब्बर शेर

(D) गुजरात-जंगली गधा

Ans- C

Q.11 हाथी किस राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है?

A) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान 

(B) बोरीविली राष्ट्रीय उद्यान 

(C) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

(D) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

Ans- A

Q.12 दाचिगाम वन्य जीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) मध्य प्रदेश

(C) छत्तीसगढ़

(D) जम्मू-कश्मीर

Ans- D 

Q. 13 निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत नहीं आता है?

(A) कान्हा किसली

(B) रणथम्भौर

(C) जिम कार्बेट

(D) बान्धवगढ़

Ans- D

Q. 14 बोरीवली राष्ट्रीय उद्यान कहा स्थित है –

(A) उत्तर प्रदेश

(B) गुजरात

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Ans- D

Q. 15 गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य का चयन किया गया है?

(A) पेंच

(B) कान्हा

(C) बाँधवगढ़

(D) पालपुर क्रनो

Ans- D

Read More:

CTET 2022-23 EVS Analysis: 27 जनवरी को सीटेट परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से पूछे गए मेमोरी बेस्ड सवाल, यहां देखें

शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023: इस साल आयोजित होगी ये 5 बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षाएं, जानें पूरी खबर!

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment