CTET EVS NCERT Previous Year Questions: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक माने जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है वर्ष 2021 में पहली बार सीबीएससी के द्वारा यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की गई थी जिसकी सभी Shift में अलग-अलग प्रकार के प्रश्न पूछे गए इसआर्टिकल में हम पिछली सीटेट परीक्षा में ‘पर्यावरण अध्ययन’ के अंतर्गत एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित (CTET EVS NCERT Previous Year Questions) परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिनके अध्ययन से आपको आगामी सीटेट परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी.
पिछली CTET परीक्षा में पूछे गए पर्यावरण के सवालों को हल कर, चेक करें अपना नॉलेज—EVS NCERT Previous Questions for CTET Exam 2022
Q. जंगलों के ज़्यादा कटने से निम्न में से क्या स्थितियाँ
A. आस-पास की जगह ज़्यादा ठंडी होगी
C. बहता वर्षा जल मृदा को बहा ले जाएगा सम्भावित हैं?
B. वर्षा जल का रिसाव कम होगा
D. भौम जल का स्तर बढ़ जाएगा।
सही विकल्प का चुनाव कीजए
1) A और B
2) C और D
3) A, B C और D
4) B और C
Ans – (4)
Q. मिज़ोरम के निकटवर्ती प्रतिवेशी तीन राज्य हैं?
1) असम, बिहार, छत्तीसगढ़
2) बिहार, छत्तीसगढ़, असम
3) पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम
4) त्रिपुरा, असम, मणिपुर
Ans- (4)
Q. भारत के किस राज्य/संघ शासित प्रदेश में पहाड़ों पर जंगलों के निवासियों की ग्राम सभा (पंचायत) एक विशेष सभा में लॉटरी निकालकर यह निश्चित करती है कि किस परिवार को उस साल खेती की कितनी ज़मीन मिलेगी?
1) लद्दाख
2) मिज़ोरम
3) अरुणाचल प्रदेश
4) झारखण्ड
Ans- (2)
Q. आपकी मित्र कमज़ोर दाँत और हड्डियों के कारण अस्वस्थ रहती है। उनके उबरने के लिए निम्न में से कौन-सा विकल्प सर्वोत्तम है ?
1) चावल, नींबू, आँवला, गुड़
2) घी, दाल, रोटी, चावल
3) दूध, सब्ज़ियाँ, पालक, फल
4) तेल, अण्डा, चावल, रोटी
Ans- (3)
Q. 26 जनवरी 2001 को भुज में भूकंप के झटके लगे थे। भुज किस राज्य में स्थित है?
1) गुजरात
2) महाराष्ट्र
3) उत्तराखण्ड
4) जम्मू-कश्मीर
Ans- (1)
Q. पीतल (ब्रास) के विषय निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए
1) यह एक तत्व है।
2) यह एक यौगिक है।
3) यह कॉपर और जस्ता का मिश्र धातु है।
4) यह कॉपर और टिन का समांगी मिश्रण है।
Ans- (4)
Q. हमारे देश में एक ऐसा राज्य है जहाँ के लोग नारियल और टैपिओका को अपने घर के आँगन में उगाते हैं और इन दोनों का उपयोग करके अपना स्वादिष्ट भोजन तैयार करते हैं। यह राज्य है?
1) कर्नाटक
2) केरल
3) तमिलनाडु
4) तेलंगाना
Ans- (2)
Q. एक शहरी परिवेश में, कोई सब्जी बेचने वाला अपने उत्पाद को लंबे समय तक नहीं रख सकता और इस कारण तुरंत ही उसे कम दामों पर बेचने का निर्णय कर लेता है?
1) वह सूचना प्राप्त निर्णय लेने के लिए शिक्षित नहीं है
2) उसमें विक्रय बेचने कि कला का अभाव है
3) शीघ्र खराब होने वाला सामान होने के कारण संकटग्रस्त बिक्री
4) उसे बाज़ार के नियमों का ज्ञान नहीं है
Ans – (3)
Q. निम्न में से किन पक्षियों कि चोंच में छानने कि प्रणाली होती है?
1) फ्लेमिंगो /हंसावर
2) रोबिन / यूरोपीय छोटी चिड़िया
3) मेकाओ / लंबी पूँछ का तोता
4) गौरैया
Ans – (1)
Q. उस जोड़े की पहचान कीजिए जो कीड़ों के लार्वा के उदाहरण है?
1) इल्ली एवं भृंग
2) सूंड़ी एवं मक्खियाँ
3) भृंग एवं मक्खियाँ
4) सूंड़ी एवं इल्ली
Ans – (4)
Read more:-
यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (CTET EVS NCERT Previous Year Questions) पिछले वर्षो में पूछे जा चुके ‘EVS’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |