CTET 2022: सीटेट परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत वन्य जीव अभ्यारण के इन सवालों से, पक्का करें एक अंक

CTET EVS Question Based on National Park: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बेहद जल्द केंद्रीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु सीटेट परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है, यह परीक्षा दिसंबर 2022 में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं यदि आप भी शिक्षक भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत मुझे जाने वाले भारत के प्रमुख ‘वन्य जीव अभ्यारण और राष्ट्रीय उद्यानों’ से जुड़े संभावित प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

EVS में भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान से पूछे जाने वाले इन सवालों के जवाब क्या? आप जानते हैं, अभी पढ़े—CTET Exam 2022 EVS Question Based on National Park

Q1. एशियाई काले भालू और हिम तेंदुएं निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पाए जाते हैं?/ Where are the Asian black bears and snow leopards found ? 

(a) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान

(b) नंदा देवी और फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान

(c) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान 

(d) मानस वन्यजीव अभ्यारण्य

Ans- b 

Q2. ……………. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में सबसे पुराना और सबसे बड़ा  राष्ट्रीय उद्यान है ?/  …………… is the oldest and largest national park in Chandrapur district of Maharashtra?

(a) तडोबा अंधारी बाघ प्रोजेक्ट

(b) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान

(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(d) दांडेली वन्यजीव अभ्यारण्य

Ans- a 

Q3. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान ………….. में स्थित है ?/ Keoladeo National Park is located in …………..

(a) कर्नाटक

(b) मध्यप्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) राजस्थान

Ans- d 

Q4. राजस्थान के केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान को पहले …………….  के नाम से बुलाया जाता था ?/Keoladeo Ghana National Park in Rajasthan was earlier called……….

(a) सलीम अली पक्षी अभ्यारण्य

(b) खिजादिया पक्षी अभ्यारण्य

(c) भरतपुर पक्षी अभ्यारण्य

(d) मायानी पक्षी अभ्यारण्य

Ans- c

Q5. सिमलीपाल टाइगर रिवर्ज किस राज्य में है ?/ In which state is Simlipal Tiger River?

(a) महाराष्ट्र

(b) आंध्रप्रदेश

(c) छत्तीसगढ़

(d) ओडिशा 

Ans- d 

Q6. अन्नामलाई टाइगर रिज़र्व किस राज्य में है ?/Annamalai Tiger Reserve is in which state?

(a) तेलंगाना

(b) मध्यप्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) केरल

Ans- c 

Q7. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?/Panna National Park is in which state?

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र

(c) गुजरात

(d) मध्यप्रदेश

Ans- d 

Q8. अमराबाद टाइगर रिज़र्व किस राज्य में है ?/ Amarabad Tiger Reserve is in which state?

(a) महाराष्ट्र 

(b) आंध्रप्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) पं. बंगाल

Ans- b 

Q9. कौन सा उद्यान बांग्लादेश के साथ भी अपनी सीमाओं को साझा करता है?/Which garden also shares its borders with Bangladesh?

(a) सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान

(b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

(c) कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान

(d) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

Ans- a 

Q10. इंद्रावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में है? / In which state is the Indravati Tiger Reserve?

(a) तेलंगाना

(b) राजस्थान

(c) छत्तीसगढ़

(d) पं. बंगाल

Ans- c 

Q11. दांडेली वन्यजीव अभ्यारण किस राज्य में है ?/ In which state is the Dandeli Wildlife Sanctuary ? 

(a) ओडिशा

(b) महाराष्ट्र

(c) गुजरात

(d) कर्नाटक

Ans- d 

Q12. कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान जिसे कंचनजंघा बायोस्फीयर अभ्यारण्य भी कहा जाता है, वह ……………… में स्थित है ?/Kanchenjunga National Park, also known as Kanchenjunga Biosphere Reserve, is located in …………. 

(a) पं. बंगाल

(b) असम

(c) सिक्किम

(d) मेघालय

Ans- c 

Q13. नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान …………. बायोस्फीयर रिज़र्व का हिस्सा है ?/Nagarhole National Park is a part of …………….. Biosphere Reserve?

(a) अमरावती

(b) विंध्य 

(c) सतपुड़ा

(d) नीलगिरी

Ans- d 

Q14. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?/In which state is the Bandipur National Park?

(a) मध्य प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) कर्नाटक

(d) छत्तीसगढ़

Ans- c 

Q15. इनमें से कौन सा एक नेशनल पार्क नहीं है ?/ Which of the following is not a National Park?

(a) कोर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

(b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

(c) सातारा राष्ट्रीय उद्यान 

(d) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान

Ans- c 

Read More:

CTET 2022-23 EVS PYQ: पिछले वर्ष में पूछे गए पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों से, जाने! आगामी CTET परीक्षा में अपनी तैयारी का स्तर

CTET 2022 EVS Practice Set: सीटेट में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (CTET EVS Question Based on National Park) पर्यावरण अध्ययन में वन्य जीव अभ्यारण पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया. CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

ollow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment