CTET 2022 EVS Practice Set: सीटेट में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

EVS Practice Set For CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) देश के अलग-अलग राज्यों में केंद्रीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अनिवार्य सीटेट परीक्षा इसी माह दिसंबर में आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए 30 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं ऐसे में यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी पर्यावरण अध्ययन (EVS Practice Set For CTET 2022) से बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने  जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल जो, सीटेट बार-बार पूछे जाते हैं—EVS Practice set for CTET exam 2022

1. In class V while discussing the chapter ‘Whose Forests?”, the teacher narrated a true anecdote of Suryamani who started a centre named ‘Torang’ to deal with: 

कक्षा V में पाठ ‘किसके जगंल’ पर चर्चा करने के लिए अध्यापिका ने सूर्यमणि के सच्चे किस्से को सुनाया, जिसमें उसने एक केन्द्र तोरांग की स्थापना की थी जो कि देखता था-

A) Issues of land and livelihood / जमीन और जीविका की समस्याएं

B) Issues of hunger / भूख की समस्याएं

C) Issues of forests / वनों की समस्याएं

D) Issues of Kuduk culture / कुडुक संस्कृति की समस्याएं

(a) A only / केवल A

(b) Band C / B और C

(c) A and D / A और D

(d) D only / कवल D

Ans- c 

2. The spirit of team work is learnt from which of the following:

निम्नलिखित में से किससे सहयोग भावना से कार्य करने का अभिप्राय सीखा जा सकता है-

(a) Family / परिवार

(b) Sports and family / खेल और परिवार

(c) Family, society and sports / परिवार, समाज और खेल

(d) Conducting competition / प्रतियोगिताएं आयोजित करना

Ans- c 

3. Which of the following is NOT a social insect ? 

निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक कीट नहीं है?

(a) Ants / चीटियाँ

(b) Termites / दीमक

(c) Beetle / भृंग

(d) Honey bee / मधुमक्खी

Ans- c 

4. Valsad town is located in which direction from Hyderabad (Telangana state)?

 वलसाड़ शहर, हैदराबाद शहर (तेलंगाना राज्य ) के सापेक्ष किस दिशा में स्थित है?

(a) South west / दक्षिण पश्चिम 

(b) North / उत्तर 

(c) West / पश्चिम 

(d) North west / उत्तर पश्चिम 

Ans- d 

5. Which of the following currency is used in Abu Dhabi ? 

निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा अबू धाबी में प्रचलित है?

(a) Dollar / डॉलर

(b) Rupees / रूपए

(c) Dirham / दिरहम

(d) Taka / टका

Ans- c 

6. In ‘Cheraw’ dance, people sit in pairs in front of each other, holding bamboo sticks on the ground As the drum beats, the bamboos are beaten to the ground Dancers step in and out of the bamboo sticks and dance to the beat. In which of the following states is ‘Cheraw’ dance performed ?

‘चेराओं’ नृत्य में व्यक्ति बाँस की डंडियों को पकड़ कर युग्मों में एक दुसरे के आमने-सामने जमीन पर बैठते हैं। जैसे ही ढोल बजता है, बाँस को जमीन पर पीटा जाता है। नर्तक बाँस की डंडियों के अंदर और बाहर पैर रखते हैं। ( कूदते हैं) और ताल पर नाचते हैं। निम्नलिखित में से कहाँ पर ‘चेराओं’ नृत्य किया जाता है?

(a) Manipur / मणिपुर

(b) Mizoram / मिजोरम

(c) Assam / असम

(d) Odisha / ओडिशा

Ans- b 

7. Rain water from the roof top was conserved and used for recharge of ground water. This traditional method was used by which of the following states ? 

छत पर वर्षा के पानी का संरक्षण करके भौमजल को पुनः आवेशिक किया जाता था। इस पारंपरिक विधि का उपयोग, निम्नलिखित में से किस राज्य में किया गया था ?

(a) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश

(b) Rajasthan/ राजस्थान

(c) Punjab / पंजाब

(d) Bihar / बिहार

Ans- b 

8. Brahmaputra river flows through which of the following states in India ? 

भारत के निम्नलिखित राज्यों में से ब्रह्मपुत्र नदी कहाँ से होकर बहती है?

(a) Assam and Mizoram / असम और मिजोरम

(b) Meghalaya / मेघालय

(c) Arunachal Pradesh and Assam /अरुणाचल प्रदेश और असम

(d) Tripura and Manipur / त्रिपुरा और मणिपुर

Ans- c

9. Family plays an important role in socialisation of the young generation. In this regard, the family is an agency of:

भावी पीढ़ी सामाजीकरण में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस परिस्थिति में परिवार माध्यम है-

(a) primary socialisation / प्राथमिक सामाजीकरण का

(b) secondary socialisation / द्वितीयक सामाजीकरण का

(c) primary and secondary socialisation / प्राथमिक और द्वितीयक सामाजीकरण का

(d) tertiary socialisation / तृतीयक सामाजीकरण का

Ans- a 

10. Many movements have endorsed the need to save the environment. Who amongst the following played a crucial role in the Chipko Andolan of 1970 ? 

 वातावरण को बचाने की आवश्यकता के लिए हुई कई आंदोलनों को समर्थन मिला है। निम्नलिखित में से किसने 1970 के चिपको आंदोलन में निर्णायक भूमिका निभाई है?

(a) Vandana Shiva / वंदना शिवा

(b) Sundaral Bahuguna / सुंदरलाल बहुगुणा

(c) Medha Patkar / मेधा पाटकर

(d) Baba Amte / बाबा आम्टे

Ans- b 

11. Due to construction of large dams in the states of Maharashtra, Madhya Pradesh and Gujarat, the indigenous people were compelled to move out of their habitats. This kind of movement is called

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात में बड़े बाँधों के निर्माण के कारण स्थानीय व्यक्तियों को अपने प्राकृतिक अवास को छोड़ना पड़ा। इस प्रकार की गितिविधि को क्या कहते हैं?

(a) Transfer / तबादला

(b) Immigration / स्थानांतरण द्वारा अंदर आना

(c) Outmigration / स्थानांतरण द्वारा बाहर जाना

(d) Displacement / विस्थापन

Ans- d 

12. We should not leave cooked food uncovered or unrefrigerated for long duration. 

Which agents are responsible for spoilage of cooked food?

हमें पके हुए भोजन को खुला या बिना फ्रिज में रखे लंबी अवधि के लिए नहीं छोड़ना चाहिए। 

निम्नलिखित में से कौन-सा कारक पके हुए भोजन को बेकार करने के लिए जिम्मेदार है?

(a) Insects / कीट

(b) Virus / विषाणु

(c) Fungus / फफूँद

(d) Bacteria / जीवाणु

Ans- d 

13. The date of packaging is mentioned on every packed food item, because: 

प्रत्येक भोज्य पदार्थ के पैकेट पर उसे पैक (बंद) करने की तिथि दी जाती है, क्योंकि

(A) Every food item has their own self life. / प्रत्येक भोज्य पदार्थ की अपनी निधानी (शेल्फ) आयु होती है।

(B) During processing and packaging of food items some preservatives are used / भोज्य पदार्थ के प्रकमण और पैकिंग की अवधि में कई परिरक्षकों का उपयोग किया जाता है।

(C) After certain period some pathogens develop in it to spoil/कुछ निश्चित समय के पश्चात इसमें रोगाणु उत्पन्न हो सकते हैं जो इसको खराब कर देंगे।

(D) We should not consume expired food items. / हमें उन भोज्य पदार्थों का उपभोग नहीं करना चाहिए, जिन पर लिखा हुआ समय समाप्त हो चुका है।

(a) A, B, C & D / A, B, C, और D

(b) A, B & C / A, B और C

(c) A, B & D / A, B और D

(d) B & Conly /केवल B और C

Ans- a

14. In order to prevent the mosquitoes proliferation, many methods are suggested Find out a method which does not check the breeding of mosquitoes among the following:

मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए कई विधियाँ प्रस्तावित की जाती हैं। निम्नलिखित में से वह विधि ज्ञात कीजिए जो कि मच्छरों के प्रजनन को नहीं रोकती है।

(a) Keep changing the water from the cooler at least twice in a week / कूलर के पानी को सप्ताह में कम से कम दो बार बदलें

(b) Put fish in the ponds and water logging areas, so they eat the mosquitoes larvae / तालाब और पानी इकट्ठा होने वाले स्थानों में मछली डालें, जो कि मच्छरों के लार्वा को खा लें।

(c) Use of mosquito nets / मच्छरदानी का प्रयोग करें।

(d) Spray oil if water has collected at any place/यदि किसी स्थान पर पानी इकट्ठा हो गया है, तो तेल का छिड़काव करें।

Ans- c

15. Doctors advise diarrhoea patients to drink plenty of boiled and cooled water having a pinch of salt and sugar, because

दस्त के रोगियों को चिकित्सक परामर्श देते हैं, वे अधिक मात्रा में उबाल कर ठंडा किया हुआ पानी जिसमें चुटकी भर नमक व थोड़ी सी चीनी मिली हो, पिएँ क्योंकि-

(A) only sugar water cannot be absorbed in the intestine / केवल चीनी वाला पानी आँत नहीं सोख सकती है।

(B) combination of sugar and salt can be easily absorbed / चीनी और पानी वाला सम्मिश्रण सरलता से सोखा जा सकता है।

(C) boiling water makes the water germfree / उबालने पर पानी जीवाणु रहित हो जाता है।

Choose the correct option. /सही विकल्प चुनें।

(a) A, B & C / A, B और C

(b) Bonly / केवल B

(c) C only / केवल C

(d) B and Conly / केवल B और C

Ans- a 

Read More:

CTET EVS Model Test Paper: एग्जाम पैटर्न पर आधारित परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए

CTET EVS MCQ on Shelter: पर्यावरण अध्ययन में ‘घर और आश्रय’ से पूछे जाने वाले ऐसे सवाल, जो CTET में आपको 1 से 2 अंक दिलाएंगे

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment