CTET Exam 2021 NCERT Based EVS MCQ – सरल पर अटपटे सवाल, इन्हें भी पढे लो

CTET Exam 2021: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर 1 मे पर्यावरण अध्ययन के 30 सवाल पूछे जाते है जिसमे कुछ सवाल पेडगॉजी से जबकि कुछ EVS NCERT से पूछ लिए जाते है। सीटीईटी परीक्षा मे अच्छा स्कोर करने के लिए “EVS NCERT Based Questions” की प्रेक्टिक्स करना बेहद जरूरी है। यहा हम EVS के कुछ खास सवाल शेअर किए है जो पिछली परीक्षाओ मे कई बार पूछे जा चुके है।

Read More: CTET 2021 EVS Map Based Questions

पर्यावरण अध्ययन के जरूरी प्रश्न जो आपको जरूर पता होना चाहिए- CTET Exam 2021 NCERT Based EVS MCQ

1. निम्नलिखित प्रश्नों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है?

(A) नीम

(B) बबूल

(c) यूकेलिप्टस

(D) पीपल

उत्तर- c

2. बायोडीजल किससे बनाया जाता है ?

(A) पीपल

(B) बरगद

(C) जेट्रोफा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- C

3. पारिस्थितिकीय पदछाप के माप की इकाई क्या है ?

(A) भूमंडलीय हेक्टेयर

(B) नैनोमीटर

(C) हॉपस क्यूबिक फूट

(D) क्यूबिक टन

उत्तर– A 

4. किसने सर्वप्रथम बायोडायवर्सिटी शब्द का प्रयोग किया था?

(A) सी.जे. बैरो

(B) वाल्टर जी रोशन

(C) डी. कास्त्री

(D) डी.आर. बैटिश

उत्तर– B

5. जैव विविधता में परिवर्तन होता है ?

(A) भूमध्य रेखा की तरफ घटती है

(B) भूमध्य रेखा की तरफ बढ़ती है

(C) पृथ्वी पर एक समान रहती है

(D) ध्रुवों की तरफ बढ़ती है

उत्तर – B

6. स्वच्छ जल समुदाय में ‘लैन्टिक आवास ‘ का उदाहरण है?

(A) तालाब एवं नदी

(B) झरना एवं नदी

(C) तालाब एवं दलदल

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- C

7. खेजड़ी के पेड़ किस राज्य में मिलते?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) मिजोरम

(D) तेलंगाना

उत्तर- B

8. इनमे से किस रास्ते में अधिक सुरंग और पुल ?

(A) दिल्ली -आगरा

(B) अहमदाबाद -मुंबई

(C) भोपाल – लखनऊ

(D) गोवा – केरल

उत्तर – D

9. मधुबनी चित्रकला का संबंध किस राज्य से है?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार

(D) मध्य प्रदेश

 उत्तर-C

10. कलचिडी (इंडियन रॉबिन) कहां घोंसला बनाती ?

(A) पत्थरों के बीच

(B) कैक्टस के कांटो के बीच

(C) आईने के पीछे

(D) कहीं भी

उत्तर – A

11. कोयल अपने अंडे कहां देती है?

(A) कौवे की घोसले में

(B) आईने के पीछे

(C) कैक्टस के कांटे के बीच

(D) कहीं भी

उत्तर – A

12. कफ परेड किस जगह है?

(A) मुंबई

(B) इंदौर

(C) लखनऊ

(D) दिल्ली

उत्तर – A

13. उत्तर प्रदेश में किन फूलों की सब्जी बनाई जाती है?

(A) कचनार की फूलों से

(B) केले के फूलों से

(C) सहजन के फूलों से

(D) गुलमोहर के फूलों से

उत्तर- A

ये भी पढ़ें….

Bloom Taxonomy Notes in Hindi -CTET and All TET Exams

यहाँ हमने CTET 2021 NCERT Based EVS MCQ के कुछ जरूरी सवालो का अध्ययन किया है CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment