CTET Notification 2022: कब तक जारी हो सकता है सीटेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन, क्या सिलेबस में हो सकते है बदलाव?

CTET Notification 2022 Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा इस साल दिसम्बर में आयोजित होगी। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी सीटीईटी परीक्षा के नोटिफ़िकेशन का इंतज़ार कर रहे है। इन सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है। टाइम्ज़ नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक़ सीबीएसई द्वारा सितम्बर के पहले सप्ताह में किसी भी समय सीटीईटी का विस्तृत नोटिफ़िकेशन जारी किया जा सकता है।

आपको बता दें इस साल बड़ी संख्या में शिक्षकों के पदों पर भर्तियाँ की जानी है जिसमें केंद्रीय विद्यालय समेत, उत्तर प्रदेश की सुपर टेट तथा बिहार की सातवें फेज की शिक्षक भर्ती परिक्षाए आयोजित होनी है, लिहाज़ा इस बार बड़ी संख्या में अभ्यर्थी CTET परीक्षा में शामिल होने की सम्भावना है।

Read More: CTET Exam 2022: क्या बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र दे सकते है सीटेट परीक्षा? जानें आवेदन के लिए निर्धारित नए पात्रता मानदंड 

क्या CTET सिलेबस में हो सकते है बदलाव?

सीबीएसई द्वारा दिसंबर 2021 में सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी, इस बार भी सीटेट परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित होगी. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा के सिलेबस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है अब सीटेट परीक्षा में तथ्यात्मक ज्ञान की जगह प्रॉब्लम सॉल्विंग, क्रिटिकल थिंकिंग, रिजनिंग कांसेप्ट की समझ और एप्लीकेशन की नॉलेज को जांच किए जाने को लेकर सवाल पूछे जाएँगे।

सीटेट परीक्षा के सिलेबस की बात करें तो इसमें तो पेपर लिए जाते है कक्षा 1-5 के शिक्षक बनने के लिए पेपर-1 जबकि कक्षा 6-8 के शिक्षक के लिए पेपर-2 आयोजित किया जाता है। इन दोनों ही पेपर में 150-150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. नीचे सीटेट पेपर-1 तथा पेपर-2 का परीक्षा पैटर्न दिया गया है।

CTET PAPER-1 Exam Pattern (Class 1to 5)

CTET SubjectsNumber of Questions in CTET Paper 1Total Marks
Child Development and Pedagogy3030
Language-I (compulsory)3030
Language-II (compulsory)3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150

CTET PAPER -2 Exam Pattern (Class 6 to 8)

CTET SubjectsNumber of Questions in CTET Paper 2Total Marks
Child Development & Pedagogy (compulsory)3030
Language-I (compulsory)3030
Language-II (compulsory)3030
Mathematics and Science (for Mathematics and Science teacher)
OR
Social Studies/Social Science (for Social Studies/Social Science teacher)
OR
Mathematics, Science and Social Studies/Social Science (for teacher of any other subject)
6060
Total150150

Read More: CTET Syllabus 2022 in Hindi-English | CTET Syllabus Paper 1 & Paper 2 PDF Download

CTET परीक्षा Eligibility Criteria में हुएँ है ये बड़े बदलाव-

इस वर्ष बोर्ड द्वारा सीटेट में आवेदन के लिए पात्रता मानदंड में कुछ बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित हैं। जैसा कि आप जानते हैं, पहले केवल वही अभ्यर्थी इस परीक्षा के पात्र माने जाते थे, जिन्होंनें अर्हकारी (Qualifying) टीचर ट्रेनिंग कोर्स उत्तीर्ण किया हो।

आपको बता दें, शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित इस नियम में परिवर्तन कर दिया गया है। नए नियमानुसार, अर्हकारी (Qualifying) टीचर ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी भी अब सीटेट परीक्षा में आवेदन के लिए पात्र माने जाएँगे, चाहे वे प्रथम वर्ष/सेमेस्टर के छात्र हों, अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें…

जल्द जारी होगा CTET विस्तृत नोटिफ़िकेशन, मिलेगी ये जानकरी (CTET Notification 2022 Update)

आपको बता दें, बोर्ड नें जारी किए गए नोटिस में कहा था, कि नियत समय पर परीक्षा का विस्तृत नोटिफ़िकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता, आयुसीमा, आवेदन प्रक्रिया की तिथि तथा परीक्षा से संबन्धित अन्य सभी जानकरी बोर्ड द्वारा विस्तृत नोटिफ़िकेशन में ही दी जाएगी तथा नोटिफ़िकेशन जारी होने के कुछ समय पश्चात ही आवेदन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा।

परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य जानकारी के लिए जल्द ही बोर्ड द्वारा नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा। परीक्षा से संबन्धित किसी भी प्रकार की सूचना जारी होने पर हम अभ्यर्थियों के साथ जानकारी साझा करेंगे।

ये भी पढ़ें-

CTET EXAM 2022: जल्द ही शुरू होगी सीटेट की आवेदन प्रक्रिया, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से शुरू करें परीक्षा की तैयारी

CTET EXAM 2022: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से जुड़े ऐसे ही सवाल बढ़ाएंगे CTET परीक्षा में आपका स्कोर, अभी पढ़े

Leave a Comment