EVS NCERT Important Question Answer: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार है उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. आमतौर पर सीबीएससी के द्वारा 3 महीने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है. बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका मिलता है यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं यहां हम पर्यावरण अध्ययन (EVS) में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें एग्जाम से पूर्व आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले NCERT पाठ्यक्रम के इन सवालों के जवाब, क्या आप जानते हैं? —EVS NCERT important question answer for CTET exam 2022
1. मीड-डे-मील योजना कब लागू की गई थी –
(a) 2002
(b) 2004
(c) 2006
(d) 2008
Ans- b
2. उस जानवर का नाम बताइये जो हमेशा कुछ न कुछ कुतरता रहता है ताकि उसके आगे के दाँत न बढ़े –
(a) चूहा
(b) चील
(c) बिल्ली
(d) गिलहरी
Ans- d
3. किसकी कमी से घाव जल्दी भरता नहीं है –
(a) विटामिन – K
(b) विटामिन-C
(c) विटामिन-D
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
4. पीली क्रान्ति का जनक माने जाते है –
(a) अरूण कृष्णन
(b) हीरालाल चौधरी
(c) बर्गीज कुरियन
(d) सैम पित्रोदा
Ans- d
5. पपीता का जनक कौन-सा देश माना जाता है –
(a) अमेरिका
(b) अफ्रीका
(c) मैक्सिको
(d) चीन
Ans- a
6. कपास के लिए सबसे उपयुक्त मृदा होती है –
(a) लाल मृदा
(b) दोमट मृदा
(c) काली मृदा
(d) जलोढ मृदा
Ans- c
7. निम्नलिखित में से कच्चे तेल का उत्पादक है –
(a) असम और उड़िसा
(b) गुजरात और तमिलनाडु
(c) बिहार और बाम्बे हाइ
(d) बाम्बे हाइ और पश्चिम बंगाल
Ans- b
8. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव घोंसला बनाता है –
(a) कोबरा
(b) अफाई
(c) दुबइया
(d) करैत
Ans- a
9. इसका रंग काला होता है और अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए कीचड़ में खेलना पसन्द करते है –
(a) स्लाथ
(b) हाथी
(c) शेर
(d) बाघ
Ans- b
10. विसर्पी लता का उदाहरण नही है –
(a) मनी प्लांट
(b) तरबूज
(c) खरबूज
(d) खीरा
Ans- a
11. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी अपने गर्दन को झटके से आगे-पीछे करता है –
(a) उल्लु
(b) कौआ
(c) बगुला
(d) मैना
Ans- d
12. निम्नलिखित में से अनुक्रियाए कौन-सी है –
i हाथ पीछे खीचना
ii मुंह में पानी आना
iii. सूरज का छिपना
iv गर्म वस्तु
(a) i, ii
(b) i, ii, iii
(c) केवल ii
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- a
13. नीचे दिये गये जानवरों में कौन सी विशेषता पायी जाती है –
छिपकली, गौरैया, कछुआ, सांप
(a) उनके शरीर शल्क से ढके होते है।
(b) ववे अंडे देते हैं
(c) वे जहरीले होते है।
(d) वे भूमि और जल दानों में रह सकते है।
Ans- b
14. सांप किसी भी वाद्ययंत्र के प्रति अनुक्रिया कैसे करता है –
(a) वाद्ययंत्र की गति देखकर
(b) वाद्यंत्र की ध्वनि सुनकर
(c) वाद्ययंत्र को सुंघकर
(d) वाद्ययंत्र के कंपन से
Ans- d
15. इयास किसके बच्चे का नाम है –
(a) भालू
(b) कौआ
(c) मेढ़क
(d) बाज
Ans- d
Read more;
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |