CTET Exam Analysis [ 6 जनवरी 2022]: आज सीटीईटी परीक्षा में पूछे गये थे ये सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

Spread the love

TODAY CTET Exam Analysis ( 6 January 2022 shift 1): CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से आयोजित की जा रही है, यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी। आज 6 जनवरी 2022 की पहली शिफ्ट की परीक्षा पूरी हो चुकी है, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है उनके लिए यहां हम आज की परीक्षा का सटीक विश्लेषण तथा अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सवाल लेकर आए हैं।

ये भी पढ़ें- [5 जनवरी 2022 Shift 1] CTET Exam Analysis: जाने! कैसा रहा पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

आज CTET एग्ज़ाम की पहली शिफ़्ट में परीक्षार्थियों का फीडबैक- Today CTET Exam Analysis

आज 6 जनवरी 2022 को सीटेट परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोप. 12:00 तक आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि परीक्षा में ईजी टू मॉडरेट सवाल पूछे गए थे। पर्यारण अध्ययन में आज अधिकांश सवाल एनसीईआरटी पर आधारित थे, इसके साथ ही कुछ सवाल केरल, मिजोरम राज्य से संबंधित पूछे गए थे। बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (CDP) के अंतर्गत  जीन पियाजे,  कोहल वर्ग,  वाइगोत्सकी  के सिद्धांत पर आधारित सवाल पूछे गए थे। इसके अलावा नई शिक्षा नीति से भी सवाल आए थे,CDP में पेडागोजी के कुछ प्रश्न घुमाकर पूछे गए थे। हिंदी अंग्रेजी तथा संस्कृत भाषा के अंतर्गत सभी सवाल मॉडरेट थे जिसमें पैसेज के सवाल बेहद आसान थे।

CTET Exam Analysis 2022- Shift 1 Difficulty Level

SubjectDifficulty level
CDPEasy
HindiEasy
EnglishModerate
SanskritEasy
MathsEasy
EVSModerate

आज CTET PAPER-1 में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल- Today CTET PAPER 1 Analysis 6 January 2022

CDP बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र – Easy

  • हावर्ड गार्डनर किस पर बल देते हैं
  • जीन पियाजे के पूर्व संक्रियात्मक अवस्था पर आधारित प्रश्न पूछा गया
  • एक सवाल डिस्लेक्सिया पर आधारित था
  • नई शिक्षा नीति से 2 सवाल पूछे गए
  • लेव वाइगोत्सकी के स्कैफोल्डिंग पर आधारित एक प्रश्न पूछा गया
  • कोहलबर्ग की पहली स्टेज से प्रश्न पूछा गया

EVS पर्यावरण अध्ययन– Moderate

  • एक सवाल थीम से पूछा गया
  • दिशा और दूरी पर संबंधित प्रश्न पूछा गया है
  • स्लाथ कितने घंटे सोता है को लेकर भी एक प्रश्न पूछा गया
  • असम के घरों की आकृति को लेकर प्रश्न पूछा गया
  • मैप की अवधारणा से पेडागोजी में एक प्रश्न पूछा गया
  • अरेबियन सागर से संबंधित प्रश्न में पूछा गया
  • कौन सा राज्य है जहां नारियल का यूज़ होता है और टैपिओका का भी
  • मिजोरम के चिराओ नृत्य से प्रश्न दोबारा से रिपीट किया गया

Mathematics गणित– Easy

  • पेडगॉजी के अंतर्गत योगात्मक मूल्यांकन से प्रश्न पूछा गया
  • एक सवाल ट्रेन पर बेस्ड था
  • 7/8 और 1/3के बीच की भिन्न संख्या पूछी गई
  • परिमाप के अनुपात को लेकर भी प्रश्न पूछा गया
  • एक प्रश्न नंबर सिस्टम पर आधारित था
  • मनी से भी प्रश्न पूछे गए
  • औसत चाल से भी प्रश्न पूछा गया
  • place वैल्यू से प्रश्न पूछा गया

Hindi Language –Easy

  • हिंदी में दो अनुच्छेद पूछे गए
  • जिसमें पहला गांधीजी के विचार पर आधारित था
  • दूसरी कविता थी जो पंछी की उन्मुखता पर आधारित थी

English Language –Moderate

  • इंग्लिश में एक passage और एक poetry पूछे गए थे
  • passage greenhouse effect पर आधारित था easy level का था जिससे 7 क्वेश्चन पूछे गए
  • Poetry rich or poor पर आधारित थी जिसमें फिगर ऑफ स्पीच पूछा गया
  • पेडगॉजी में भाषा कौशल ,पठन विकार और लेखन कौशल पर आधारित सवाल पूछे गए
  • Advance का Antonyms पूछा गया और  एक synonyms भी पूछा गया

ये भी पढ़ें-

CTET 2021 CDP Final Recap Questions: बाल विकास व शिक्षा शास्त्र के 30 महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा मे पूछे जाते है, अभी देखें

सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment