UPTET 2021 Hindi Grammar Practice Set: यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘हिंदी व्याकरण’ के इन 15 संभावित सवालों से करें, बेहतर तैयारी

Spread the love

UPTET 2021 (UPTET Hindi Practice Set): UPBEB द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है, जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है, परीक्षा के आयोजन में अब 2 सप्ताह का समय शेष बचा है, ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

परीक्षा के इन अंतिम दिनों में आपको अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही मॉक टेस्ट/ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है। हम रोजाना UPTET परीक्षा के लिए रिवीजन क्वेश्चन / मॉडल टेस्ट सीरीज लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम UPTET लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर लेकर आए हैं (UPTET Hindi Practice Set) जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में एक से दो अंक हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- CTET/UPTET 2021: इंटेलिजेंस थ्योरी पर आधारित सवाल, जो TET परीक्षाओ मे हमेशा पूछे जाते है, अभी पढ़े

परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘हिंदी व्याकरण’ के इन सवालों एक बार जरूर पढ़ लेवे— Hindi Grammar Practice Questions for UPTET 2021 Level 1 & 2UPTET

Q.1 निम्नलिखित में प्रत्यय युक्त शब्द नहीं है –

(a) भाषा

(b) बोली

(c) पिपासा

(d) अंकुर

Ans -(d)

Q.2 उड्यनम् का संधि विच्छेद होगा –

(a) उत् + डयनम्

(b) उद् + डयनम्

(c) उड् + अयनम्

(d) उड् + डयनम्

Ans -(a)

Q.3 निम्नलिखित में एक शब्द ‘घन’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है ?

(a) बादल

(b) घना

(c) घनिष्ट

(d) हथौड़ा

Ans -(c)

Q.4 निंदा का विलोम है ?

(a) स्तुति

(b) संस्तुति

(c) संवेदना

(d) स्तवन

Ans – (a)

Q.5 निम्नलिखित में से अर्ध स्वर कौन सा है ?

(a) य

(b) प

(c) क्ष

(d) ज्ञ

Ans -(a)

Q.6 पिता ने समझाया कि सदा सत्य बोलना चाहिए ।यह वाक्य उदाहरण है

(a) सरल वाक्य का

(b) इच्छा वाचक वाक्य का

(c) मिश्र वाक्य का

(d) आज्ञा वाचक वाक्य का

Ans -(c)

Q.7 अत्याचार शब्द में उपसर्ग है –

(a) आ

(b) अत्

(c) अति

(d) अत्या

Ans – (c)

Q.8 योगरूढ़ शब्द कौन सा है ?

(a) पीला

(b) घुड़सवार

(c) लंबोदर

(d) नाक

Ans – (C)

Q.9 निश्चवाचक सर्वनाम कौन सा है –

(a) क्या

(b) कुछ

(c) कौन

(d) यह

Ans -(d)

Q.10 निम्न में से कौन अविकारी होता है ?

(a) अव्यय

(b) संज्ञा

(c) विशेषण

(d) सर्वनाम

Ans – (a)

Q.11 फूले कास सकल महि छाई।

जनु बरसा रितु प्रकट बुढाई ॥ में कौन सा अलंकार है

(a) उत्प्रेक्षा

(b) उपमा

(c) रूपक

(d) यमक

Ans – (a)

Q.12 पराधीन सपनेहूँ सुख नहि -किस रचनाकार की पंक्ति है ?

(a) कबीर दास

(b) रैदास

(c) सूरदास

(d) तुलसीदास

Ans – (d)

Q.13 क्रियार्थक संज्ञा सदा किस रूप में रहती है ?

(a) बहुवचन पुल्लिंग

(b) एकवचन पुल्लिंग

(c) एकवचन स्त्रीलिंग

(d) बहुवचन स्त्रीलिंग

Ans -(b)

Q.14 साधु का स्त्रीलिंग शब्द है ?

(a) साधुनी

(b) साध्वी

(c) साधुआईन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

Q.15 अधोलिखित में से कौन सा युग में विशेषण नहीं है ?

(a) छोटा -बड़ा

(b) हरा – पीला

(c) राम -लक्ष्मण

(d) दो – तीन

Ans – (c)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Sanskrit Sahitya Practice Set: संस्कृत साहित्य के ‘कवि और रचनाओ’ पर आधारित 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

CTET/UPTET 2021 Vygotsky Theory MCQ: लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत पर आधारित नोट्स तथा महत्वपूर्ण सवाल जो TET परीक्षा में पूछे जाते है

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए  UPTET Hindi Practice Set का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment