CTET Exam Analysis: [11 Jan 2022] अब परीक्षा में पूछे जा रहे है ऐसें सवाल, जाने! पेपर के बाद क्या बोले परीक्षार्थी

CTET Exam Analysis in Hindi: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है। 

आज 11 जनवरी को पहली शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है, अब जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है वे यह जानने को उत्सुक होंगे की परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आज परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण तथा स्मृति आधारित सवाल शेयर कर रहे हैं जो आपको परीक्षा की तैयारी में बेहद मददगार साबित होंगे।

Also Read : CTET Exam Analysis (10 Jan 2023 Shift 1): जाने! कैसी रही आज की सीटेट परीक्षा, देखें पूछे गए सवालों का लेबल

पेपर छूटने के बाद क्या बोले अभ्यर्थी? (CTET Exam Analysis In Hindi Based on Candidate Feedback)

आज 11 जनवरी को पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा देकर एग्ज़ाम हाल से बाहर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि सीटीईटी पेपर 1 में पूछे गए सवाल मॉडरेट लेवल के थे। बात करें बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP) की तो पिछली परीक्षाओं की तरह आज के पेपर में भी जीन पियाजे,  कोहल वर्ग, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020, भाषा विकास तथा अधिगम से संबंधित अधिक प्रश्न पूछे गये थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि CDP के सवाल कुछ घुमा फिरा के पूछे जा रहे हैं जिन्हें हल करने के लिए CDP के कांसेप्ट क्लियर होना जरूरी है। 

परीक्षा के स्कोरिंग विषय पर्यावरण अध्ययन (EVS) से आज परीक्षा में कुछ बदले-बदले सवाल पूछे गए, अभ्यर्थियों ने बताया कि आज के पेपर में ईवीएस के सवाल विगत परीक्षा में पूछे गए सवालों से थोड़े हटके थे। परीक्षा में चित्रकला, ट्रेन, पाश्चुरीकरण, वाष्पीकरण, खमीरीकरण तथा बुंदेलखंड के नृत्य से जुड़े सवाल पूछे गए थे।

बात की जाए भाषा सेक्शन की तो हिंदी तथा संस्कृत में भाषा कौशल, भाषा विकास से जुड़े सबसे अधिक प्रश्न देखने को मिले हालांकि प्रश्नों का लेवल इजी टू मॉडरेट ही था।

Today CTET Exam 2023 Difficulty Level (PAPER-1): 11 Jan 2023

SUBJECT NAMEDifficulty Level
Language 1Easy (Good Attempts 23-25)
Language 2Easy to Moderate (Good Attempts 23-25)
Child Development and PedagogyEasy (Good Attempts 24-26)
Mathematics Moderate (Good Attempts 23-25)
Environmental StudiesModerate (Good Attempts 22-24)
Expected number of good attempts out of 150Easy to Moderate (Good Attempts 110-122)

CTET PAPER-1 में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल- 11 Jan 2023 Shift 1

CDP बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र – Easy to Moderate

  • जीन पियाजे, कोहल वर्ग के नैतिक विकास पर दो-दो सवाल जबकि लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से चार से पांच सवाल पूछे गए.
  • नई शिक्षा नीति 2020 और NEP 2022 से एक से दो प्रश्न पूछे गए.
  • NCF 2005  से जुड़ा एक सवाल पूछा गया.
  • एक प्रश्न समावेशी शिक्षा से भी पूछा गया.
  • अधिगम से संबंधित प्रश्न भी आज पूछे गए.
  • कथन और कारण से जुड़े दो से तीन प्रश्न पूछे गए.
  • समायोजन और ZPD से भी प्रश्न पूछेंगे.
  • अधिगम विकार के अंतर्गत ADHD से एक प्रश्न पूछा गया.

Sanskrit Language –Moderate

  • संस्कृत पेडगॉजी में जीन पियाजे की अवस्था से संबंधित प्रश्न पूछा गया.
  • पठन अधिकार डिसग्राफिया से भी एक सवाल पूछा गया.
  • प्रकृति पर आधारित गद्यांश पूछा गया जिसमें केवल एक प्रत्यय पूछा गया.

EVS पर्यावरण अध्ययन– Moderate

  • कलमकारी और चित्रकला से जुड़े प्रश्न पूछे गए.
  •  उद्देश्य से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया.
  •  एक प्रश्न ट्रेन से भी पूछा गया.
  •  पर्यावरण अध्ययन में पाश्चुरीकरण, वाष्पीकरण और खमीरीकरण से भी प्रश्न पूछे गए.
  •  बुंदेलखंड के लोक नृत्य से भी प्रश्न पूछा गया.
  •  पर्यावरण शिक्षण में अधिगम से जुड़े प्रश्न पूछे गए.
  • झूम खेती से भी प्रश्न पूछे गए.
  •  कटीली झाड़ियों में कौन घोंसला बनाता है.
  •  समय दूरी से भी प्रश्न पूछा गया.
  •  ताजमहल का पीला रंग का कारण बताइए.
  •  छऊ नृत्य और ब्रेल लिपि से भी प्रश्न पूछे गए.
  •  कांसा धातु किस-किस से मिलकर बनाई जाती है.
  •  तोरांग झारखंड से भी प्रश्न पूछा गया.

Mathematics गणित– Moderate

  • गणित में घनाभ का आयतन पूछा गया.
  •  रिजनिंग से भी एक से दो प्रश्न पूछे गए.
  •  पूरक और संपूरक कोण से भी प्रश्न पूछे गए.
  •  समय और दूरी से भी सवाल पूछेंगे.
  •  एलसीएम और एचसीएफ से प्रश्न पूछे गए.
  •  भिन्न संख्या पर आधारित सवाल भी परीक्षा में थे.
  •  गणित शिक्षण में ncf-2005 से जुड़ा एक सवाल पूछा गया.
  •  समरूपता से भी प्रश्न पूछे गए.

English– Easy to Moderate

  • इंग्लिश में महात्मा गांधी पर बेस्ट पैसेज पूछा गया जहां से एक-एक Antonyms and synonyms पूछे गए.
  • Diagnostic test 
  • learning accusation
  • NCF 2005 and Chomaski से प्रश्न पूछे गए.
  • Role of listening

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment