CTET July 2022 Notification delay: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा का नोटिफ़िकेशन अभी तक जारी नहीं किया है. जुलाई में आयोजित होने वाली CTET परीक्षा नोटिफ़िकेशन में देरी ने परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थीयो की परेशानी बढ़ा दी है. दरसल पहले CTET नोटिफ़िकेशन अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की बात की जा रही थी पर अप्रैल माह बीतने को है परंतु CBSE द्वारा CTET परीक्षा को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
हालिया मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई द्वारा जल्द ही सीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी किया जा सकता है बतादें कि पिछली वर्षो मे आयोजित सीटीईटी परीक्षाओ मे जुलाई परीक्षा के लिए मार्च माह तथा दिसंबर परीक्षा के लिए सितंबर में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता था. परीक्षा के नोटिफ़िकेशन मे हो रही देरी के कारण अब जुलाई मे आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख आगे बढ़ सकती है.
शिक्षक बनने के लिए जरूर है सीटीईटी परीक्षा
एक सरकारी स्कूल मे शिक्षक बनने के लिए TET याने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना आवश्यक है, विभिन्न राज्यों द्वारा शिक्षकों की भर्ती के लिए स्टेट TET व केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलो में शिक्षकों की भर्ती के लिए CTET परीक्षा आयोजित की जाती है. बता दें कि CTET (Central Teacher Eligibility Test) केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाने वाली एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है,जिसका उदेश्य देश में केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलो जैसे केंद्रीय विध्यालय, नवोदय विध्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में योग्य शिक्षकों की भर्ती करना है।
CTET परीक्षा दो स्तर पर आयोजित की जाती है, पहले स्तर में प्राइमरी याने कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है जिसे पेपर-1 के नाम से जाना जाता है। जबकि द्वितीय स्तर में कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है इसे पेपर-2 कहा जाता है CTET परीक्षा पास कर अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलो व शिक्षण संस्थानो में शिक्षकों के पद पर आवेदन के पात्र हो जाते है।
कौन कर सकते है CTET परीक्षा में आवेदन?
CTET परीक्षा में आवेदन के लिए न्यूनतम 18 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है हालाँकि अधिकतम आयु सीमा का कोई पैमाना नहीं है। सीटीईटी परीक्षा सिर्फ़ क्वालीफाइंग नेचर की होगी, जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थीयो को 60% जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 55% अंक कट ऑफ़ निर्धारित है। आवेदन के लिए लेवल-1 व लेवल-2 हेतु योग्यता जानकारी नीचे दी गई है.
कक्षा I-V के लिए योग्यता : प्राइमरी स्टेज (पेपर- I)
- उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष पास होना चाहिए।
इसके अलावा, वह प्राथमिक शिक्षा में 2- वर्ष के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए। - आवेदकों को कम से कम 45% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष पास होना चाहिए।
वह एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम, 2002 के अनुसार प्राथमिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पारित या होना चाहिए। - एस्पिरेंट्स ने कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष पारित किया होगा।
उन्हें 4- वर्ष के अंतिम वर्ष में बैचलर ऑफ एलिमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed) भी पास या उपस्थित होना चाहिए। - उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष पास होना चाहिए।
इसके साथ ही, उनके पास (विशेष शिक्षा) में 2- वर्ष डिप्लोमा का पास प्रमाण पत्र होना चाहिए। - उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
प्राथमिक शिक्षा में दो साल के डिप्लोमा का प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
कक्षा VI-VIII के लिए योग्यता: एलिमेंटरी स्टेज (पेपर- II)
- आवेदकों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा, उम्मीदवार को प्राथमिक शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पास होना चाहिए । - कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
इसी के साथ आवेदक ने 1 साल की बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed) पूरी की हो। - उम्मीदवारों के पास कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक होनी चाहिए।
इसी के साथ एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार बैचलर इन एजुकेशन (बीएड) में एक वर्ष भी पूरा करना होगा। - उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष पास होनी चाहिए।
इसके अलावा, (B.El.Ed) की परीक्षा में पास या अंतिम 4- वर्ष वाला आवेदक में योग्य है।
कैसे कर सकते है आवेदन?
सीटेट एग्जाम दिसंबर 2021 में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए
Step1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
Step 2 होम पेज पर उपलब्ध CTET 2021 आवेदन लिंक पर क्लिक करें ( आवेदन की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है)
Step 3 यदि आप पहली बार पंजीकरण करने जा रहे हैं तो पंजीयन बटन पर क्लिक करें अथवा यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो लॉगइन करें
Step 4 आवेदन फार्म में दिए गए समस्त जानकारी को भरें तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
Step 5 आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें
Step 6 आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात प्रिंट आउट अवश्य लें
ये भी पढ़ें-
- CTET 2022 Vygotsky Theory Expected MCQ: मनोवैज्ञानिक वाइगोत्सकी के सिद्धांत से CTET परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!
- CTET 2022 Pedagogy Question Series for Paper 1 & 2: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं बाल विकास और पेडगॉजी से संबंधित ऐसे सवाल, अभी पढ़े!