CTET July 2023: सीटेट परीक्षा के लिए हुए बंपर आवेदन, जाने कब से होगी परीक्षा?

CTET July 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा याने सीटेट के 17 वें संस्करण का आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जा रहा है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से 26 मई 2023 तक पूरी की जा चुकी है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए इस बार रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 20 लाख से अधिक कैंडिडेट ने सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है. 

इस बार सीटेट के लिए आवेदनों की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण सरकार द्वारा आगामी शिक्षक भर्तियों में पदों की संख्या में वृद्धि करना बताया जा रहा है, बता दें कि पिछली बार सीटेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए 16 लाख कैंडिडेट ने आवेदन किए थे.

ये भी पढ़ें:- Crack CBSE CTET July 2023: पहले प्रयास में ऐसें पास करें CTET परीक्षा, जानें एक्सपर्ट्स एडवाइस

 कब जारी होंगे एडमिट कार्ड तथा कब होगी परीक्षा?

जिन कैंडिडेट ने सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह अब सीटेट एग्जाम डेट तथा एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में शुरू किया जाएगा. जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे. 

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा के एडमिट कार्ड दो भागों में जारी होंगे पहले कैंडिडेट को परीक्षा शहर की जानकारी Exam City Intimation Slip के माध्यम से दी जाएगी तथा मूल एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा. 

ऑनलाइन  होगी सीटेट परीक्षा, लागू होगा नॉर्मलाइजेशन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साल 2021 से सीटेट परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन CBT मोड में किया जा रहा है. ऑनलाइन परीक्षा होने के कारण परीक्षा का आयोजन कई शिफ्ट में किया जाता है  लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य समान प्रतिस्पर्धा को कायम रखने के लिए सीटेट परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू किया गया है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन  पढ़ें.

कैसे करें सीटेट परीक्षा की तैयारी?

CTET Exam 2023 Update

शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखो उम्मेदवार CTET परीक्षा के 17वे संस्करण मे शामिल होने वाले है। CTET परीक्षा को आमतौर पर एक मुश्किल एग्जाम माना जाता है पर सही रणनीति के साथ तैयारी कर के इस परीक्षा को आसानी से पास किया जा सकता है। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए हमें उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का ज्ञान होना आवश्यक है यही बात सीटेट परीक्षा 2023 के लिए भी लागू होती है। आपको CTET के नए सिलैबस के मुताबिक अपनी पढ़ाई की रणनीति बनानी चाहिए। हाल ही मे CBSE द्वारा परीक्षा के पेटर्न मे कुछ बदलाव किए गए है…. Read More

CTET July 2023 Important Dates

EventDate
Start of CTET July 2023 application formApril 27, 2023
Last date to register for CTET 2023May 26, 2023
Last date to pay online CTET application feesMay 26, 2023
Final verification date for fee submission by BankMay 29, 2023
Correction window for CTET application formMay 29, 2023 – June 2, 2023
CTET exam dateJuly – August 2023
CTET answer key dateAugust 2023
CTET result dateSeptember 2023 (Tentatively)

Read More:

CTET Exam 2023: Learn Exam Pattern, Syllabus, Benefits, and Tips

CTET 2023 Previous Year MCQ: पक्षियों से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो पिछली CTET परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं, इन्हें जरूर पढ़ ले

CTET के साथ ही अन्य सभी टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम अपडेट एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz को bookmark कर लेवे साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment