CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है। सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा के जुलाई सत्र के लिए अधिसूचना 25 अप्रैल को जारी करने के बाद 27 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 26 मई 2023 तक चलेगी। सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा के लिए जारी किए गए ब्रोशर के अनुसार है उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के लिए अपनी पसंद के चार अलग-अलग शहरों का चुनाव कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा के समय अभ्यर्थी को इन चुने गए परीक्षा केंद्रों में से किसी एक को आवंटित किया जाएगा।
आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा परीक्षा केंद्र का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सीटेट परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि से पहले ही करा लेना चाहिए।
सीट फुल होने से पहले करें आवेदन
शिक्षक के रूप में अपना करियर सुनने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थियों सीटेट परीक्षा में शामिल होंगे। सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है जिसके लिये देश भर में 284 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएँगें। कैंडिडेट को अपने नज़दीकी परीक्षा केंद्र प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए।
इसके साथ ही इस बार सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा के पात्रता मापदंड में भी बदलाव किए गए हैं जिसके अनुसार टीचर ट्रेनिंग कोर्स (B.Ed, D.Ed, BTC, D.El.Ed. आदि) में प्रवेश लाने वाले अभ्यर्थी भी सीटेट परीक्षा में आवेदन के पात्र होंगे। लिहाजा इस बार टीचिंग ट्रेंनिंग कोर्स कर रहे अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में सीटीईटी परीक्षा में शामिल होंगे।
क्या सीटेट परीक्षा पैटर्न में हुए हैं बदलाव-
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा के सिलेबस में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। अब परीक्षा में नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर तथ्यात्मक ज्ञान की जगह प्रॉब्लम सॉल्विंग, क्रिटिकल थिंकिंग, रिजनिंग कांसेप्ट की समझ और एप्लीकेशन की नॉलेज को जाँचने को लेकर सवाल पूछे जाएँगे।
आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते है। ऐसे उम्मीदवार जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को पेपर 2 पास करना होगा। यह दोनों ही पेपर 150-150 नंबर के होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित होगा, साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा का विस्तृत सिलेबस यहां पढ़ें…
सीटेट रजिस्ट्रेशन करते समय रखें इन बातों का ध्यान-
सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 27 अप्रैल से 26 मई 2023 तक की जाएगी, यदि आप भी सीटेट परीक्षा में आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
भाषा का चुनाव: सीटेट परीक्षा की रजिस्ट्रेशन के दौरान कई अभ्यर्थियों द्वारा भाषा चयन में गलती कर देते हैं. सीटेट भारतीय संविधान में वर्णित 20 भाषाओं में आयोजित होती है ऐसे में अभ्यर्थी को भाषा 1 तथा भाषा 2 विकल्प का चुनाव ध्यानपूर्वक करना चाहिए।
परीक्षा केंद्र का चुनाव: सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी, लिहाजा यह परीक्षा अलग-अलग दिन कई शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन करते समय सीबीएसई द्वारा चार अलग-अलग शहरों को परीक्षा केंद्र के रूप में चयन करने का विकल्प दिया जाएगा इसीलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र का चुनाव ध्यान पूर्वक करना चाहिए।
अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन: सीटेट परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि से पहले कर लेना चाहिए क्योंकि सीबीएसई द्वारा परीक्षा केंद्र पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवंटित होंगे, इसलिए अपना नजदीकी परीक्षा केंद्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के अंतिम तिथि से पहले ही ऑनलाइन आवेदन जमा कर देना चाहिए।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सीबीएसई द्वारा मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास तैयार रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें-