CTET 2022 EVS NCERT Set 9: ईवीएस में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत जानवरों, वनस्पति और जीव जंतुओं से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल, यहां पढ़िए

NCERT Based EVS Question For CTET 2022: सीबीएसई के द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर वन में ईवीएस एनसीआरटी कई सवाल पूछे जाते हैं  ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले इन सवालों पर अपनी पकड़ मजबूत करना बेहद आवश्यक है. क्योंकि यह विषय काफी स्कोरिंग हो सकता है. दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में के आयोजन में अभी 2 से 3 महीने का समय शेष है जो परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए पर्याप्त है, यदि आप भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) में शामिल होने वाले हैं  तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको अभी से शुरू कर देना चाहिए.

Read more: CTET 2022 EVS Practice Set 8: पर्यावरण अध्ययन में NCERT पाठ्यक्रम से जीव-जंतु और पेड़-पौधों से हमेशा पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए!

पर्यावरण अध्ययन में कुछ ऐसे ही प्रश्न आपको परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी देखें—NCERT based EVS question and answer for CTET exam 2022

Q. बाघ के बारे में सत्य कथन है –

(a) 13 फिट लम्बा, 100 किग्रा0

(b) 13 फिट लम्बा, 200 किग्रा0

(c) 13 फिट लम्बा, 300 किग्रा0 

(d) 13 फिट लम्बा, 400 किग्रा0

Ans- c 

Q. सांप को अपना भोजन पचाने में कितना समय लगता है –

(a) 2 घण्टे

(b) 24 घण्टे

(c) 2 दिन

(d) 3 से 5 दिन

Ans- d 

Q. अध्ययन के आधार पर पाया गया है कि 8 में से कितने नर शेर वयस्क होने तक जीवित रहते है –

(a) 1

(b) 2

(c) 3.

(d) 4

Ans- a

Q. अपने वजन के बराबर कौन भोजन करता है –

(a) स्लॉथ

(b) केचुआ 

(c) साँप

(d) पेग्विन

Ans- b

Q. ब्लू व्हेल अपना सांस अधिकतम कितने देर तक रोक सकती है –

(a) 35 मिनट

(b) 1 घण्टे

(c) 1.5 घण्टे

(d) 2 घण्टे

Ans- d 

Q. स्लॉथ एक बार में कितना भोजन करता है –

(a) 3 ग्राम 

(b) 300 ग्राम

(c) 3 किग्राo

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

Q. पेग्विन एक डुबकी लगाकर कितनी सामान्य मछलियाँ पकड़ सकते है –

(a) 10

(b) 20

(c) 30

(d) 40

Ans- c

Q. अल्लोकसुरीना देसाईना किसका वैज्ञानिक नाम है –

(a) खेजड़ी 

(b) तुलसी

(c) रेगिस्तानी ओंक 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

Q. फर्म पौधा निम्ललिखित में से किसका उदाहरण है  –

(a) स्कियोफाइट

(b) हेलियोफाइट्स

(c) लवणोद्भिद् 

(d) जलोद्भिद्

Ans- a 

Q. भारत में आदिकाल से प्रचलित महर्षि वाल्मिकी, शबरी, ऋषि मातंग और एकलव्य किस जनजाति से सम्बन्धित थे –

(a) थारू

(b) टोडा

(c) भील

(d) मुंडा

Ans- c 

Q. जनगणना 2011 के अनुसार दशकीय जनसंख्या वृद्धि कितना प्रतिशत है –

(a) 16.7 प्रतिशत

(b) 17.7 प्रतिशत 

(c) 18.7 प्रतिशत

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

Q. ‘फाइकस बेंगालेंसिस’ है –

(a) राष्ट्रीय वृक्ष

(b) राष्ट्रीय फूल

(c) राष्ट्रीय पक्षी

(d) राष्ट्रीय पशु

Ans- a 

Q. आन्ध्र प्रदेश व तेलंगाना राज्य में कौन-सी भाषा बोली जाती है –

(a) मलयालम

(b) तेलुगु

(c) कन्नड़

(d) मराठी

Ans- b

Q. भारत में आदिकाल से प्रचलित महर्षि वाल्मिकी, शबरी, ऋषि मातंग और एकलव्य किस जनजाति से सम्बन्धित थे –

(a) थारू

(b) टोडा

(c) भील

(d) मुंडा

Ans- c 

Q. नीचे दिये गये कौन-से एक राज्य में तोरांग का अर्थ है जंगल है  –

(a) ओडिशा

(b) मिजोरम

(c) झारखण्ड

(d) असम

Ans- c 

Q. किसे तीर्थयात्रियों का राजकुमार कहा जाता है –

(a) फाहयान

(b) व्हेन सांग

(c) अलबरूनी

(d) इब्नबतूता

Ans- b 

यह भी पढ़ें…….

CTET 2022 EVS NCERT Previous Year Question: सीटेट 2021 में पूछे गए एनसीआरटी पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment