CTET

CTET 2022: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले SST के 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

CTET SST NCERT Based Practice MCQ: शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों के मध्य काफी लोकप्रिय केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में होना संभावित है  क्योंकि सीबीएसई बोर्ड के द्वारा अभी तक परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित नहीं की गई है ऐसे में परीक्षा का दिसंबर में होने को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही परीक्षा को लेकर कोई नई अपडेट जारी की जाएगी ऐसे में यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘सामाजिक विज्ञान’ (SST) से जुड़े चुनिंदा प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.

एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित SST के चुनिंदा प्रश्न, जो सीटेट में बार-बार पूछे जाते हैं—SST NCERT based Practice MCQ For CTET EXAM 2022

Q1. North pole is inclined towards the Sun on-/ उत्तरी ध्रुव का झुकाव सूर्य की ओर कब होता है?

A. 21st March

B. 21st June

C. 23rd September

D. 22nd December

Ans- B

Q2. Consider the following pairs:

 निम्न जोड़ों पर विचार करें :

A. Summer Solstice – 21 June

          ग्रीष्म अयनांत – 21 जून 

B. Winter Solstice – 22 November

      शीत अयनांत – 22 नवंबर 

C. Equinox – 21 March

        विषुव – 21 मार्च 

Which of the following pairs given above is/are correctly matched ?

 ऊपर दिए गए जोड़ों में से कौन-सा (से) सही सुमेल है ( हैं ) ?

(a) a and c only / केवल a और c 

(b) a only / केवल a

(e) b and c only /  केवल b और c

(d) a, b and c / a, b और c 

Ans- a 

Q3. Consider the statements A and B on the circle of illumination on the globe and choose the correct answer/ ‘ग्लोब के प्रदीप्ति वृत्त ‘के सम्बन्ध में कथन (A) और (B) पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए।

(A) It divides the day from night on the globe/ (A) यह ग्लोब पर दिन और रात को विभाजित करता है। 

(B) It coincides with the axis./(B) यह वृत्त अक्ष के साथ मिलता है।

1. A is true, B is false 

2. A is false, B is true

3. Both A and B are true 

4. Both A and B are false

Ans- 1 

Q4. Which of the following statements about permanent winds is correct? स्थायी पवनों के संबंध में कौन-सा कथन सही है?

(a) These blow only during a particular period of the day in a small area./ये किसी छोटे क्षेत्र में दिन में विशेष समय में चलती हैं।

(b) These winds change their direction in different seasons./ये विभिन्न ऋतुओं में अपनी दिशा बदलती रहती हैं।

(c) These blow constantly throughout the year in a particular direction. /ये वर्षभर लगातार किसी निश्चित दिशा में चलती रहती हैं।

(d) Monsoon is an example of permanent winds मानसन पवने स्थायी पवनों का एक उदाहरण हैं।

Ans- c 

Q5. Which of the following oceans is connected with the pacific Ocean by Berring strait?

निम्न में कौन-सा महासागर बेरिंग जलसंधि द्वारा प्रशांत महासागर से है। जुड़ा

(a) Indian Ocean / हिन्द महासागर

(b) Atlantic Ocean / अटलांटिक महासागर

(c) Arctic Ocean / आर्कटिक महासागर

(d) Southern Ocean / दक्षिणी महासागर

Ans- c 

Q6. Which of the following statements about the Atlantic ocean is correct ? 

अटलांटिक महासागर के सन्दर्भ में नीचे दिए गए कथनों में से कौन-सा सही है? 

(a) It is the largest ocean in the world यह विश्व का सबसे बड़ा महासागर है।

(b) It is almost circular in shape, wurrounded by asia, Australia. North and South America यह लगभग वृत्ताकार है और एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका इसके चारों और स्थित हैं।

(c) Its coastline is highly indented and irregular इसकी तट रेखा बहुत अधिक दंतुरित एवं अनियमित है।

(d) Mariana Trenchlies in this ocean मेरियाना गर्त इस  महासागर में है।

Ans- c 

Q7.  Identify the type of forest from the given statements. 

कथन A व B के आधार पर वनों के प्रकार की पहचान कीजिए।

A. These thick forests occur in the region near the equator./ये घने वन भूमध्य रेखा के पास पाए जाते हैं।

B. These regions receive heavy rainfall and has no particular dry season./ यहाँ अत्यधिक वर्षा होती है तथा इन क्षेत्रों में कभी शुष्क मौसम नहीं होता।

(a) Tropical Deciduous Forests /उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन

(b) Temperate Evergreen Forests/ शीतोष्ण सदाबहार वन

(c) Tropical Evergreen Forests/ उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन

(d) Temperate Deciduous Forests/ शीतोष्ण पर्णपाती वन

Ans- c 

Q8. Which of the following forests do not have a distinct period of shedding leaves, and therefore do not ever look bare?/ निम्न में से कौन-से वनों की पत्तियों के गिरने का निश्चित समय नहीं होता, इसलिए वे कभी अनावृत नहीं दिखते हैं ?

(a) Tropical deciduous/उष्णकटिबंधीय पर्णपाती

(b) Tropical evergreen/उष्णकटिबंधीय सदाबहार

(c) Temperate evergreen/शीतोष्ण सदाबहार

(d) Temperate deciduous/शीतोष्ण पर्णपाती

Ans- b 

Q9. Which of the following is called ‘lungs’ of the earth?/ निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी के फेफड़े कहा जाता है ?

(a) Tropical evergreen forest of Brazil./ ब्राजील के उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन 

(b) Tropical deciduous forest of Central America./मध्य अमेरिका के उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन

(c) Temperate  evergreen forest of China./चीन के शीतोष्ण सदाबहार वन

(d) Temperate deciduous forest of Chile./चीलो के शीतोष्ण पर्णपाती वन

Ans- a 

Q10. Consider statements (A) and (B) and choose the correct option. 

निम्नलिखित कथनों A व B पर विचार करें और सही विकल्प का चयन करें। 

(A) The coastline of Indian ocean is identical and irregular. /हिन्द महासागर की तटरेखा और अनियमित है।

(B) The indented and irregular coastline provides ideal location for natural harbours and ports. दन्तुरित और अनियमित तटरेखा प्राकृतिक पोताश्रयों और पत्तनों के लिए आदर्श स्थिति है।

(a) A is true, B is false  / (A) सही है, (B) गलत है।

(b) A is false, B is true / (A) गलत है, (B) सही है।

(c) Both A and B are true /  (A) और (B) दोनों सही हैं।

(d) Both A and B are false / (A) और (B) दोनों गलत हैं।

Ans- b 

Q11. Which amongst the following is an elect member in a municipal corporation?

निम्नलिखित में से कौन नगर निगम का एक निर्वाचि सदस्य है?

(a) Commissioner / आयुक्त

(b) Secretary/सचिव

(c) Ward Councillor / पार्षद (निगम पार्षद)

(d) Adimnistrative Chief  / प्रशासनिक प्रमुख

Ans- c 

Q12. When it is 12 noon at Greenwich, what time will it be at 25° West of Greenwich?

ग्रीनविच में जब दोपहर के 12 बजते हैं तब ग्रीनविच के 25° पश्चिम में क्या समय होगा?

(a) 01:40p.m. / 01:40अपराह्न

(b) 01:40 am / 01:40 पूर्वाह्न

(c) 11:20 am. / 11:20 पूर्वाह्न

(d) 10:20 a.m./ 10:20 पूर्वाह्न

Ans- d

Read More:

CTET SST Pedagogy Question: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित सामाजिक विज्ञान पेडगॉजी के बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

CTET 2022 SST POLITY: शिक्षक पात्रता में कई बार पूछे जा चुके है सामाजिक अध्ययन के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (CTET SST NCERT Based Practice MCQ) SST बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया. CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button