CTET Result 2023: जारी होने वाला है सीटेट परीक्षा परिणाम,  नॉर्मलाइजेशन में मिल सकते हैं बोनस अंक

CTET Result 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा CTET याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है, 28 दिसंबर से 7 फ़रवरी 2023 तक आयोजित हुई इस परीक्षा में शिक्षक बनाने की चाह रखने वाले 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब जल्द इन अभ्यर्थियों का रिज़ल्ट जारी होने का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। बता दें कि 14 फ़रवरी को परीक्षा की प्रोविज़नल आंसर की जारी की जा चुकी है तथा अब फ़ाइल आंसर की तथा रिजल्ट आने का इंजार है।

नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़रवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में CTET परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम जारी होने की लेटेस्ट अपडेट आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ कर प्राप्त कर सकते है जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

परीक्षा में पास होने के लिए लेन होंगें इतने अंक

CTET परीक्षा में पास होने के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ़ निर्धारित है जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60 प्रतिशत अंक याने 150 अंक के पेपर में 90 अंक लाने होंगें, जबकि आरक्षित वर्ग (OBC, SC,ST) के अभ्यर्थी को 55 प्रतिशत अंक याने 150 में से 82 अंक लाने होंगें।

CategoryMinimum qualifying percentageMinimum qualifying Marks
General60%90 out of 150
Other Backward Classes (OBC)55%82 out of 150
Schedule Caste (SC)55%82 out of 150
Schedule Tribe (ST)55%82 out of 150

परीक्षा में लागू होगा नॉर्मलिज़ेशन, मिल सकते है बोनस अंक 

सीबीएसई द्वारा CTET परीक्षा में नॉर्मलिज़ेशन प्रक्रिया को अपनाया गया है जिसके तहत जिस शिफ्ट की परीक्षा में पेपर का स्तर कठिन था उस शिफ्ट में शामिल अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिये जा सकते है। बता दें की विगत वर्ष भी सीबीएसई द्वारा सीटीईटी परीक्षा में नॉर्मलिज़ेशन प्रक्रिया को अपनाया गया था।

Read More:

REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा में ‘शिक्षण विधि’ से जुड़े कुछ इस लेवल के प्रश्न ही पूछे जाएंगे !

REET Math Teaching Method: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘गणित शिक्षण विधियों’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न

Leave a Comment