CUET PG Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा कॉमन यूनिवरसिटि एंट्रैन्स टेट, स्नातकोत्तर (CUET PG) परीक्षा 1 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई गई थी। एनटीए द्वारा इस परीक्षा की अस्थायी आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपनी आन्सर की सीयूईटी स्नातकोत्तर की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से चेक व डाऊनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें, एनटीए द्वारा सीयूईटी स्नातकोत्तर परीक्षा अभ्यर्थियों को केन्द्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश के लगभग 100 अलग-अलग विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर कोर्सेज़ में प्रवेश दिलाने के लिए आयोजित कराई गई थी। परीक्षा की आन्सर की जारी हो चुकी है। अब इस आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में संबन्धित के प्रति आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए देना होगा इतना शुल्क
सीयूईटी स्नातकोत्तर परीक्षा की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी हैं। यदि अभ्यर्थी को इस आन्सर की में निहित किसी प्रश्न/उत्तर से कोई आपत्ति है, तो अभ्यर्थी संबन्धित के प्रति आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बता दें, आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को 200 रु. प्रति प्रश्न/उत्तर का आपत्ति शुल्क देना होगा। शुल्क जमा न करने की स्थिति में दर्ज आपत्ति को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा तथा उनका निवारण नहीं किया जाएगा। एनटीए द्वारा आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2022 (रात्रि 11:50 बजे) निर्धारित की गई है।
ऐसे डाऊनलोड कर सकते हैं आन्सर की
अभ्यर्थी अपनी आन्सर की डाऊनलोड करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें-
1. सबसे पहले सीयूईटी स्नातकोत्तर की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर लेटैस्ट न्यूज़ सेक्शन में दिख रही “CUET PG 2022 Display Question Paper and Answer Key Challenge” लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
4. आपकी आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. आन्सर की को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।
Check the official Notice Here
Read More: