UPSSSC PET Current Affairs Model Test Paper: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा किया जाएगा के आयोजन का समय अब बेहद नजदीक आ चुका है परीक्षा में शामिल होने वाले युवा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. बता दें कि इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे. जिन्हें पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. जिसमें सामान्य जागरूकता और समसामयिकी से भी प्रश्न पूछे जाएंगे. आज के इस आर्टिकल में हम हाल ही में घटित घटनाक्रम (UPSSSC PET Current Affairs Model Test Paper) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को संकलन आपके लिए लेकर आए हैं, जहां से परीक्षा में प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
हाल ही में घटित समसामयिकी घटनाक्रम पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—current affairs Model question answer for UPSSSC PET EXAM 2022
1. हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना शुरू की है/ Which ministry has recently launched ‘Saksham Anganwadi and Poshan 2.0’ scheme ?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय / Ministry of Health and Family Welfare
(b) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय / Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय / Ministry of Women and Child Development
(d) शिक्षा मंत्रालय / Ministry of Education
Ans- c
2. हाल ही में किसने भारत में ‘चीता’ के अंतरमहाद्वीपीय स्थानांतरण के लिए NTCA के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? / Who recently signed MoU with NTCA for the intercontinental relocation of ‘Cheetah’ to India?
(a) ओएनजीसी / ONGC
(b) सेल / SAIL
(c) इंडियन ऑयल / Indian Oil
(d) हिंदुस्तान पेट्रोलियम / Hindustan Petroleum
Ans- c
3. हाल ही में UNESCO द्वारा किस राज्य की 106 साल पुरानी खगोलीय वेधशाला को लुप्तप्राय वेधशालाओं की सूची में जोड़ा गया है? / Recently which state’s 106-year-old astronomical observatory has been added to the list of endangered observatories by UNESCO?
(a) बिहार / Bihar
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) कर्नाटक / Karnataka
Ans- a
4. भारत सरकार ने सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए कौन सी योजना शुरू की है?
Which scheme has been started by the Government of India for the cleaning of sewer and septic tanks?
(a) RAMP
(b) NAMASTE
(c) SMILE
(d) UJALA
Ans- b
5. हाल ही में कितने रुपये से अधिक कारोबार वाली संस्थाओं के लिए GST ई-चालान अनिवार्य कर दिया गया है? / Recently, GST e-invoicing has been made mandatory for entities with a turnover of more than Rs. –
(a) 5 करोड़
(b) 10 करोड़
(c) 15 करोड़
(d) 20 करोड़
Ans- b
6. वर्तमान में भारत के महालेखा नियंत्रक (CGA) कौन है? / Who is the present Controller General of Accounts (CGA) of India?
(a) प्रमोद चंद्र मोदी / Pramod Chandra Modi
(b) गिरीश चंद्र मुर्मू / Girish Chandra Murmu
(c) सोनाली सिंह / Sonali Singh
(d) राजीव कुमार / Rajiv Kumar
Ans- c
7. हाल ही में किसने भारत के लिए विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर का पद ग्रहण किया है? / Who has recently assumed the post of Country Director of the World Bank for India?
(a) जुनैद कमाल अहमद / Junaid Kamal Ahmed
(b) अगस्टे टैनो कौमे / Auguste Taino Coume
(c) टी. राजाकुमार / T. Rajakumar
(d) अब्दुल्ला शाहिद / Abdullah Shahid
Ans- b
8. ISSF शूटिंग विश्वकप 2022 में भारत कौन-से स्थान पर रहा? / What is the rank of India in the ISSF Shooting World Cup 2022?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Ans- a
9. महिला वनडे विश्वकप 2025 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा? / Which country host the Women’s ODI World Cup 2025?
(a) ऑस्ट्रेलिया /Australia
(b) इंग्लैंड / England
(c) भारत / India
(d) पाकिस्तान / Pakistan
Ans- c
10. हाल ही में स्विस ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 का विजेता कौन बना है? / Recently who has become the winner of Swiss Open Tennis Tournament 2022?
(a) कैस्पर रूड / Casper Rudd
(b) माटेओ बेरेटिनी / Matteo Berrettini
(c) फिलिप ओसवाल्ड / Philip Oswald
(d) रॉबिन हास / Robin Haas
Ans- a
11. डू डिफरेंट : द अनटोल्ड धोनी’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है? / Who wrote the book ‘Do Different: The Untold Dhoni’?
(a) जॉय भट्टाचार्य / Joy Bhattacharya
(b) अमित सिन्हा / Amit Sinha
(c) रामचंद्र गुहा / Ramachandra Guha
(d) (a) व (b) दोनों / (a) and (b) both
Ans- d
12. वर्तमान में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री कौन है? / Who is the Union Minister of Information and Broadcasting at present?
(a) गजेंद्र सिंह शेखावत / Gajendra Singh Shekhawat
(b) अनुराग ठाकुर / Anurag Thakur
(c) अश्विनी वैष्णव / Ashwini Vaishnava
(d) आरसीपी सिंह / RCP Singh
Ans- b
13. विश्व फेफड़े का कैंसर दिवस (Lung Cancer Day) कब मनाया जाता है / When is World Lung Cancer Day celebrated?
(a) 1 अगस्त / 1st August
(b) 10 अगस्त / 10 August
(c) 21 अगस्त / 21st August
(d) 29 अगस्त / 29 August
Ans- a
14. CRPF स्थापना दिवस कब मनाया जाता है? / When is CRPF Raising Day celebrated?
(a) 15 जनवरी
(b) 27 जुलाई
(c) 8 अक्टूबर
(d) 4 दिसम्बर
Ans- b
15. हाल ही में भारत ने 11 और आर्द्रभूमि को रामसर साइटों के रूप में नामित किया है, वर्तमान में भारत में कितनी रामसर साइट है?
Recently India has designated 11 more wetlands as Ramsar sites, at present how many Ramsar sites are there in India?
(a) 49
(b) 55
(c) 60
(d) 75
Ans- d
Read more:
इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘समसामयिकी घटनाक्रम’ से जुड़े (UPSSSC PET Current Affairs Model Test Paper) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।