UPSSSC PET Current Affairs: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘करंट अफेयर’ के जरूरी सवाल, यहां पढ़िए!

Current Affairs for UP PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश सरकार 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को अंतिम रूप देने में व्यस्त है. यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे पिछले वर्ष इस परीक्षा में लगभग 20 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. लेकिन इस वर्ष आवेदकों की संख्या में दुगनी वृद्धि हुई है ऐसे में आयोग की चुनौतियां और भी बढ़ गई हैं.

Read more: UPSSSC PET 2022: पुरस्कार और सम्मान से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न, जो अक्टूबर में होने वाली PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों युवाओं के लिए यहां हम परीक्षा के पैटर्न पर आधारित ‘करंट अफेयर’ से पूछे (Current Affairs for UP PET Exam 2022) जाने वाले सवालों को लेकर आए हैं, जो आगामी PET परीक्षा में आपके लिए काफी मददगार होंगे.

PET परीक्षा में अपने अंको को बेहतर करने के लिए, करंट अफेयर के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—UP PET exam current affairs important question and answer

[1] 14 सितंबर, 2022 को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनीं है?

(a) बबिता फोगाट

(b) विनेश फोगाट

(c) पूजा ढांडा 

(d) अंतिम पंघल

Ans- b 

[2] 14 सितंबर, 2022 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ पर बायो इथेनॉल परियोजना का शिलान्यास किया है?

(a) सूरत 

(b) बीकानेर

(c) भोपाल

(d) मुंबई

Ans-  a

[3] प्रतिवर्ष देशभर में ‘अभियंता दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 13 सितंबर

(b) 14 सितंबर

(c) 15 सितंबर

(d) 16 सितंबर

Ans- c 

[4] 14 सितंबर, 2022 को किस राज्य सरकार ने ‘SIRPI’ (स्टूडेंट्स इन रिस्पान्सिबल पुलिस इनिशिएटिव) नामक कार्यक्रम शुरू किया है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) तमिलनाडु

Ans- d 

[5] 14 सितंबर, 2022 को किसने अंडर-17 सैफ फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का खिताब जीता है?

(a) बांग्लादेश

(b) नेपाल

(c) भारत

(d) श्रीलंका

Ans- c 

[6] अमृत सरोवर (झीलों) के निर्माण में देश के राज्यों में शीर्ष स्थान किस राज्य ने हासिल किया है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) जम्मू-कश्मीर 

(d) राजस्थान

Ans- a 

[7] किस राज्य में भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय स्थापित होगा?

(a) केरल

(b) तेलंगाना

(c) ओडिशा

(d) तमिलनाडु

Ans- b

[8] 11 से 15 सितंबर, 2022 तक कहाँ पर इंटरनेशनल वॉटर एसोसिएशन (IWA) वर्ल्ड वाटर कांग्रेस और प्रदर्शनी 2022 का आयोजन किया गया है?

(a) बीजिंग

(b) टोक्यो

(c) नई दिल्ली

(d) कोपनहेगन

Ans- d

[9] 16 सितंबर, 2022 को भारत के पहले लिथियम सेल उत्पादन संयंत्र का शुभारंभ कहाँ किया जाएगा?

(a) चेन्नई

(b) तिरुपति

(c) कोच्चि

(d) पणजी

Ans- b

[10] हाल ही में भारत के 76वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?

(a) प्रणव आनंद

(b) राहुल श्रीवास्तव

(c) भरत सुब्रमण्यम

(d) मित्रभा गुहा

Ans- a

[11] 14 सितंबर, 2022 को किस राज्य सरकार ने नौकरियों में एससी, एसटी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्यों के लिए 77 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है? 

(a) राजस्थान

(b) ओडिशा

(c) हरियाणा 

(d) झारखंड

Ans- d 

[12] 15 सितंबर, 2022 को रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है। यह किस देश से है? 

(a) स्विट्जरलैंड

(b) अमेरिका

(c) स्पेन

(d) नॉर्वे

Ans- a 

[13] 15-16 सितंबर, 2022 को हरित और स्वस्थ परिवहन हेतु सतत और अभिनव वित्त पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘INSIGHT 2022’ का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) भोपाल

(b) चंडीगढ़ 

(c) रायपुर

(d) नई दिल्ली

Ans- d

[14] 15 सितंबर, 2022 को कहाँ पर वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद् (FSDC) की 26वीं बैठक आयोजित की गई?

(a) मुंबई

(b) दिल्ली

(c) जयपुर

(d) हैदराबाद

Ans- a 

[15] 17 सितंबर, 2022 को नामीबिया से लाए गए 08 चीतों को किस राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े जाएंगे?

(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

(b) पटकाई राष्ट्रीय उद्यान 

(c) कुनो राष्ट्रीय उद्यान

(d) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

Ans- c 

[16] 15 सितंबर, 2022 को किस राज्य ने प्रदेशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू किया है?

(a) उत्तराखंड

(b) पंजाब

(c) छत्तीसगढ़

(d) राजस्थान

Ans- c 

[17] ‘ई-बाल निदान’ पोर्टल का संबंध है?

(a) राष्ट्रीय महिला आयोग 

(b) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग 

(c) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

[18] हाल ही में किस बल ने दुनिया का पहला महिला ऊँट सवार दल तैयार किया है?

(a) असम राइफल्स

(b) CISF

(c) BSF

(d) CRPF

Ans- c 

[19]प्रतिवर्ष विश्व ओज़ोन दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 15 सितंबर

(b) 16 सितंबर

(c) 17 सितंबर

(d) 18 सितंबर

Ans- b 

Read more:

UPSSSC PET GK/GS: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में होने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा में बेहद काम आएंगे जीके/जीएस के यह सवाल, अभी देखें

Leave a Comment