Daily Current Affairs One-liners 2019 (Most Important*)

Spread the love

Daily Current Affairs One-liners      25 September 2019 

इस पोस्ट में 25 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर के वन लाइनर क्वेश्चन (Daily Current Affairs One-liners 2019) आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है साथी हम कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी जानेंगे जिनसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जा सकते हैं.


      • हाल ही में भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे ओवर ब्रिज कहां बनाया गया है- पश्चिम बंगाल
      • पत्रकारिता का पहला गौरी लंकेश राष्ट्रीय पुरस्कार किसे दिया गया है रवीश कुमार
      • हाल ही में मध्यप्रदेश राज्य का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है –अभिनेता गोविंदा
      • फीफा मेंस बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब किसने जीता है -लियोनेल मेसी
      • आयुष्मान भारत योजना के तहत किस राज्य में सबसे पहले गोल्डन कार्ड जारी किया है- जम्मू कश्मीर
      • संयुक्त राष्ट्र महा सभा का 74 वां संस्करण किस शहर में आयोजित किया गया- न्यूयॉर्क
      • एशियाई वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है -ईरान
      • सबसे कम उम्र में t20 मैच खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी है शेफाली वर्मा, (इन्होंने स्नेहा दीप्ति का रिकॉर्ड तोड़ा है जोकि 16 वर्ष था शेफाली वर्मा ने 15 वर्ष की आयु में t20 मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई है)
      • खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा- गोवाहाटी
      • हाल ही में किस ने सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स जीता है- सेबेस्टियन बैटल
      • भारत अमेरिका ट्राई सर्विसेज एक्सरसाइज टाइगर ट्रायंफ किस भारतीय राज्य में आयोजित की जाएगी  –आंध्र प्रदेश (यह एक्सरसाइज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम और काकीनाडा में आयोजित होगी)
      • सितंबर माह 2019 में किस सबसे पुरानी ट्रैवल गैंट को दिवालिया घोषित किया गया है- थॉमस कुक
      • 23 सितंबर 2019 को सांकेतिक भाषाओं के अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गया इस वर्ष इसका विषय क्या था – sign language right for all
      • हाल ही में मोदी ने किस स्थान पर क्लाइमेट एक्शन सम्मिट सम्मेलन का संबोधन किया –न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव क्लाइमेट एक्शन सम्मिट में




    • किस टीवी श्रंखला ने 71b प्राइमटाइम एमी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार जीता है –गेम ऑफ थ्रोंस
    • हाल ही में किसे पहले गौरी लंकेश मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है- रवीश कुमार
    • विश्व का पहला अस्पताल किस शहर में स्थित है- दुबई
    • अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन दिवस हर वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है –26 सितंबर
    • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडला गेट्स द्वारा प्रतिष्ठित वैश्विक गोलकीपर पुरस्कार प्राप्त किया है यह उन्हें प्रदान किया गया है –मोदी द्वारा स्वच्छता के प्रति उनके योगदान और इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए
    • इंडिया नेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) 2019 का पांचवा संस्करण 5 से 8 नवंबर 2019 तक कहां पर आयोजित किया जाएगा- कोलकाता में
    • केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्यम और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहां पर 16 वे ग्लोबल MME बिजनेस सम्मिट का उद्घाटन किया- New Delhi
    • हाल ही में नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषि और किसान मंत्रालय मंत्री ने नई दिल्ली में दो मोबाइल एप्लीकेशन कृषि क्षेत्र के लिए लांच की है यह कौन सी हैं- मोबाइल एप्लीकेशन सीएचसी फॉर मशीनरी और जियो टैगिंग के लिए कृषि किसान ऐप

    25 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर विषय के वन लाइनर प्रश्न उत्तर जाने हैं जो कि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इसी तरह की नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य कीजिए साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं जहां आप सभी सरकारी नौकरियों से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त कर पाएंगे

    किसी भी प्रकार की सहायता या अपनी राय हमें देने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं




    More updates please like our Facebook page


    Spread the love

    Leave a Comment