Daily Current Affairs: September 2019 (Important Questions)

Daily Current Affairs One-liners

26 September 2019 

इस पोस्ट में 26 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर के वन लाइनर क्वेश्चन (Daily Current Affairs: September 2019) आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है साथी हम कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी जानेंगे जिनसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जा सकते हैं.


    •  हाल ही में 25 वा सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है- मणिपुर (फुटबॉल मैच का आयोजन अरुणाचल प्रदेश में किया गया, मणिपुर ने रेलवे को 10-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. सर्वाधिक 20 गोल मणिपुर की बाला देवी द्वारा किये गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब railway Team की संजू को प्राप्त हुआ)
    • किस राज्य द्वारा 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक सिंगल use प्लास्टिक के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान लॉन्च किया गया -मध्य प्रदेश 
    • हाल ही में शास्त्र रामानुजम पुरस्कार 2019 से किसे सम्मानित किया गया है- एडम हार्पर (यह पुरस्कार shanmugha arts, science, technology & research academy  द्वारा दिया जाता है
    • फाइटवर्ल्ड ग्रैंड प्रिक्स 2019 चेस प्रतियोगिता किसने जीत ली है –कोनेरू हंपी (इस प्रतियोगिता का आयोजन रूस के मास्को शहर में किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत की डी.हरिका छठे स्थान पर रही)
    • हाल ही में सेबी द्वारा अरविंदो फार्मा और उसके प्रमोटर्स के ऊपर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है- 22 करोड़ रुपए (यह जुर्माना अरबिंदोफार्मा पर इनसाइड ट्रेडिंग के नियमों को तोड़ने के लिए लगाया गया है. IMP facts- SEBI – securities and exchange board of India, मुख्यालय- मुंबई ,अध्यक्ष-अजय त्यागी)
    • हाल ही में किस अभिनेत्री को महाराष्ट्र में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है -माधुरी दीक्षित
    • हाल ही में चर्चा में रही ग्रेटर थनबर्ग मैं राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन को संबोधित किया है वह किस देश की नागरिक हैं –स्वीडन (ग्रेटर थन बर्ग स्कूल स्ट्राइक फॉर क्लाइमेट मूवमेंट की संस्थापक हैं जो की sweden संसद के बाहर प्रदर्शन करने के कारण चर्चा में रही.  इन्हें एमनेस्टी इंटरनेशनल के मानवता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है एवं वर्ष 2019 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए मनोनीत किया गया है)
    • 64 वे राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है- युगांडा (इस सम्मेलन मैं भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा किया जाएगा यह सम्मेलन 22 से 29 सितंबर 2019 तक चलेगा. युगांडा की राजधानी कंपाला है)
    • हाल ही में नैसकॉम ने किस देश की आईकैंपस के साथ स्वास्थ्य में नवाचार के लिए समझौता किया –चीन (NASSCOM full form is National association of software and services companies, स्थापना 1 मार्च 1988, मुख्यालय-नोएडा उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष- केशव आर मुरुगेश)
    • वैश्विक SME बिजनेस समिट का आयोजन कहां किया गया है –नई दिल्ली (16 वा  SME बिजनेस समिट का आयोजन 24 से 25 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया गया केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में 16th ग्लोबल SME बिजनेस सम्मिट 2019 का उद्घाटन किया. theme making India MSME global competitive)
    • हाल ही में वर्ष 2017-18 के लिए कितने लोगों को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार दिया गया –41 (राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा यह पुरस्कार 41 लोगों को खेल व युवा कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया)
    • हाल ही में “भारत जल सप्ताह 2019” का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है- राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद (theme water cooperation copying with 21st century challenges)
    • भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन कहां किया जाएगा –कोलकाता (अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का यह पांचवां संस्करण है जो कि 5 से 8 नवंबर तक आयोजित होगा इसकी घोषणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय व विजनना भर्ती द्वारा केंद्रीय विज्ञान व तकनीकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा की गई)
    • हाल ही में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस की वर्षगांठ को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया गया है यह किस तिथि को मनाया गया –25 सितंबर (पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक इतिहासकार, विचारक व राजनीतिक कार्यकर्ता थे इनका जन्म 25 सितंबर 1916 को हुआ था)
    • हाल ही में फोर्स द्वारा जारी वर्ल्डस बेस्ट रिगार्डेड कंपनीस की सूची में कितनी भारतीय कंपनियां शामिल हुई हैं –17 (इस लिस्ट में भारत की इंफोसिस तीसरे स्थान पर रही जबकि अमेरिका की वीजा पहले स्थान पर रही एवं जर्मनी की कंपनी फेरारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया)
    • वैक्सीन हीरो नामक पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है –शेख हसीना (बांग्लादेश कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश में बच्चों की टीकाकरण के लिए यह सम्मान दिया गया)
    • पहली कॉर्पोरेट रन ट्रेन तेजस एक्सप्रेस किन दो शहरों के बीच चलेगीलखनऊ -दिल्ली(उत्तर प्रदेश में लखनऊ से दिल्ली तक देश की सबसे प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट संचालित ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को शुरू की जाएगी जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से हरी झंडी दिखाएंगे यह ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जाएगी)

    26 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर विषय के वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Daily Current Affairs: September 2019) जाने हैं जो कि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इसी तरह की नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य कीजिए साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं जहां आप सभी सरकारी नौकरियों से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त कर पाएंगे

    Also Read:- 25 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर




    किसी भी प्रकार की सहायता या अपनी राय हमें देने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं

    More updates please like our Facebook page

    Leave a Comment