DDA Recruitment 2022: 279 पदों पर पर वेकेंसी, जानिए शैक्षणिक योगयता, आयु-सीमा से संबन्धित जानकारी

Spread the love

DDA Recruitment 2022: दिल्ली डेव्लपमेंट अथॉरिटी यानि डीडीए द्वारा 279 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जून 2022 से शुरू की गयी है। अभ्यर्थी 10 जुलाई 2022 तक डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

डीडीए द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलैक्ट्रिकल/मैकेनिकल), जूनियर ट्रांसलेटर (आधिकारिक भाषा), प्रोग्रामर, असिस्टेंट डाइरेक्टर (लेंडस्केप) एवं प्लानिंग असिस्टेंट जैसे पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। जिसके लिए लिखित परीक्षा 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। 

पदवार वेकेंसी की संख्या– 

S. No. PostsGroupTotal Vacancies 
1Assistant Director (Landscape)A1
2Junior Engineer (Civil)B220
3Junior Engineer (Elect. / Mech.)B35
4ProgrammerB2
5Junior Translator (Official Language)B6
6Planning AssistantB15

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं आयुसीमा से संबन्धित जानकारी– 

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- सभी पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे तालिका में पदवार दी गई है-
Post NameEducational Qualifications
Assistant Director (Landscape)Bachelor Degree in Botany/ArchitecturePG Degree in LandScape/ArchitectureBachelor in Horticulture
Junior Engineer (Civil)Three-Year Diploma in Civil Engineering
Junior Engineer (Electrical/Mechanical)Three-Year Diploma in (Electrical/Mechanical) Engineering
ProgrammerBachelor or Master’s Degree in Computer Science/ECE
Junior Translator (Official Language)Post Graduation Degree in Hindi or English
Planning AssistantBachelor or Master’s Degree in Planning/Architecture 
  • आयुसीमा- आयुसीमा पदवार कितनी निर्धारित की गई है, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-
PostsAge Limit
Assistant Director (Landscape)Up to 35 years (Relaxable up to 40 years in case of SC/ST)
Junior Engineer (Civil)Between 18 to 27 years
Junior Engineer (Electrical/Mechanical)Between 18 to 27 years
ProgrammerNot exceeding 30 years
Junior Translator (Official Language)Not exceeding 30 years
Planning AssistantNot exceeding 30 years

ये भी पढ़ें-

UP TGT PGT Recruitment 2022: यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी, जानें किस विषय में हैं कितनी वेकेंसी


Spread the love

Leave a Comment