UPSSSC PET 2022 HISTORY: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो ‘दिल्ली सल्तनत’ के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे

Spread the love

History Question Related to Delhi Sultanate: प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा इस वर्ष अगले माह की 15 अगस्त 16 तारीख को आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लाखों युवा शामिल होने वाले हैं। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों ग्रुप ‘सी’ के रिक्त पदों के भर्ती हेतु आवेदन करने का अवसर प्राप्त होगा।

अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले है यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां  हम इतिहास में ‘दिल्ली सल्तनत’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण और रोचक सवाल (History Question Related to Delhi Sultanate) आपके लिए लेकर आए हैं, जहां से आप को एग्जाम में 1 से 2 सवाल देखने को मिल सकते हैं, इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ ले ।

Read more:

UP PET 2022 Indian History: इतिहास के इस टॉपिक (वायसराय और गवर्नर जनरल) से जरूर पूछा जाता है 1 सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

दिल्ली सल्तनत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—delhi sultanate important question for uPSSSC pET exam 2022

1. निम्नलिखित में से कौन-सा विदेशी यात्री मुहम्मद तुगलक के दरबार में रहता था?

 Which of the following foreign traveler lived in the court of Muhammad Tughlaq?

(a) मार्को पोलो Marco Polo

(b) Ibn Battuta इनबतूता

(c) निकोलो कोटी Nicolo Coti

(d) अलबरूनी Alberuni

Ans- b

2. निम्नलिखित में से कौन सुमेल में नहीं है? 

Which of the following is not in the match?

(a) उलेमा – धार्मिक विद्वान  Ulema – religious scholar

(b) रसूल – दैनिक प्रार्थनाएँ  Rasool – Daily Prayers 

(c) इल्म – कुरान से प्राप्त ज्ञान  Ilm-knowledge obtained from the Qur’an 

(d) सुत्री – पैगम्बर के आधुनिक व्यवहार Sunni – Modern Practices of the Prophet

Ans- d 

3. भारत की यात्रा करके जाने वाले निम्नलिखित दस्तावेज लेखक यात्रियों को कालक्रमानुसार संयोजन करके दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चुनाव कीजिए:

Select the correct option from the given alternatives by chronologically combining the following document writers traveling to India:

(a) मुहम्मद इन अहमद अबु रेहान अल बरुनी Muhammad ibn Ahmad Abu Raihan al-Biruni

(b) अब्दुर्रज्जाक कमाल अल. दीन इद्र, इशाक अल समरकन्दी  Abdur Razzaq Kamal al. Din ibn, Ishaq al-Samarkandi 

(c) मेहमूद वली बल्खी  Mahmud Wali Balkhi 

(d) इन्द्रबलूता  Ibn Battuta

कोड:

(a) a, b, d.c 

(b) a, d, b.c 

(c) b, d.c, a

(d) b, a, d.c

Ans- b 

4. निम्नलिखित में से कौ-सा शासक ममलूक वंश का था? 

Which of the following rulers belonged to the Mamluk dynasty?

(a) अल्लाउद्दीन खिलजी  Allauddin Khilji

(b) इब्राहिम लोदी  Ibrahim Lodi

(c) बलवन  Balban

(d) मोहम्मद गोरी  Muhammad Ghori

Ans- c 

5. मकबरों की ‘अष्ट भुजाकार’ आकृति मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित में से किस वंश की विशेषता थी?

Which of the following dynasty of medieval India was characterized by the ‘Eight Bhuj’ shape of the tombs?

(a) खिलजी  Khilji

(b) तुगल  Tughlaq

(c) सैय्यद Sayyed

(d) लोदी Lodi.

Ans- d 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य असत्य है?

 Which of the following sentence is false? 

(a) सिकंदर लोदी ने आगरा की स्थापना की Sikandar Lodi founded Agra

(b) हरिहर-1 ने दक्षिण के विजयनगर राजवंश की स्थापना की  Harihara-I founded the Vijayanagara dynasty of the south

(c) बलबन ने कुतुब मीनार का निर्माण पूर्ण करवाया  Balban completed the construction of Qutub Minar

(d) सभी सही है।  All are correct

Ans- c

7. फिरोज शाह तुगलक के शासन काल में निम्नलिखित में से कौन-सा कर युद्ध के दौरान प्राप्त लूट के माल का 1/5 था?

During the reign of Firoz Shah Tughlaq, which one of the following taxes was one-fifth of the booty received during the war?

(a) खराज  Khajaj

(b) खुम्स  Khams

(c) जकात  Zakat

(d) जजिया  Jizya

Ans- b

8. ‘फतवा-ए-आलमगिरी के नाम इस्लामिक कानूनों का पूर्ण रूप से वर्णन मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित में से किस शासक की आज्ञा से लिपिबद्ध किया गया?

The complete description of Islamic laws in the name of ‘A-Alamgiri’ was written by order of which one of the following rulers of medieval India?

(a) अलाउद्दीन खिलजी  Alauddin Khilji

(b) शेरशाह सूरी Sher Shah Suri 

(c) अकबर Akbar

(d) औरंगजेब  Aurangzeb

Ans- d

9. इन बतूता, प्रसिद्ध मुस्लिम अन्वेषक जो मोहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में भारत आया, वह किस देश से था?

Ibn Battuta, the famous Muslim explorer who came to India during the reign of Muhammad bin Tughlaq, was from which country? 

(a) Afghanistan अफगानिस्तान

(b) मोरक्को  Morocco

(c) इराक  Iraq

(d) ईरान  Iran

Ans- b 

10. जौनपुर में शर्की राज्य स्थापित किया था। 

Sharqi kingdom was established in Jaunpur.

(a) अहमदुल्ला मुहम्मद शाह ने Ahmadullah Muhammad Shah

(b) अबु बक्र शाह ने  Abu Bakr Shah

(c) मलिक सरवर ने  Malik Sarwar

(d) मलिक मुबारक ने  Malik Mubarak

Ans- c 

11. मध्यकालीन भारत में पहली बार, गैर-मुस्लिमों को सरकारी नौकरियों में प्रवेश मिला था।

 In medieval India, for the first time, non Muslims were admitted to government jobs. 

(a) अलाउद्दीन खलजी के शासन काल में  During the reign of Alauddin Khilji 

(b) जलालुद्दीन खलजी के शासन काल में  During the reign of Jalaluddin Khalji 

(c) गयासुद्दीन तुगलक के शासन काल में  During the reign of Ghiyasuddin Tughlaq 

(d) मोहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में  During the reign of Muhammad bin Tughlaq

Ans- d 

12. निम्नलिखित दिल्ली सुल्तानों में से किसने ‘सांकेतिक मुद्रा’ प्रारम्भ की थी?

 Who among the following Delhi Sultans introduced ‘Signal Currency? 

(a) इल्तुतमिश  Iltutmish

(b) अलाउद्दीन खिलजी  Alauddin Khilji 

(c) मोहम्मद बिन तुगलक  Muhammad bin Tughlaq 

(d) सिकंदर लोदी Sikandar Lodi

Ans- c 

13. निम्नलिखित में से किस दिल्ली के सुल्तान ने मद्य निषेध लागू करने का असफल प्रयास किया था?

 Which one of the following Sultans of Delhi made an unsuccessful attempt to enforce Prohibition? 

(a) बलबल ने Balbal

(b) अलाउद्दीन खिलजी ने  Alauddin Khilji 

(c) मोहम्मद बिन तुगलक ने  Muhammad bin Tughlaq 

(d) फिरोज शाह तुगलक ने  Firoz Shah Tughlaq

Ans- b 

14. दिल्ली के किस सुल्तान ने सर्वाधिक मंगोल आक्रमणों का सामना किया था?

Which Sultan of Delhi faced maximum Mongol invasions?

(a) इल्तुतमिश  Iltutmish

(b) बलबन Balban

(c) अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji 

(d) मोहम्मद बिन तुगलक Muhammad bin Tughlaq

Ans- c 

15. दिल्ली के किस सुल्तान ने चाँदी का ‘टंका’ तथा ताँबे का ‘जीतल’ मौलिक सिक्कों के रूप में प्रचलित किया था?

Which Sultan of Delhi introduced silver ‘tanka’ and copper ‘jital’ as original coins ?

(a) इल्तुतमिश  Iltutmish

(b) अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji

(c) मोहम्मद बिन तुगलक  Muhammad bin Tughlaq

(d) फिरोज शाह तुगलक  Firoz Shah Tughlaq

Ans- a 

Read more:

Read More: UPSSSC PET 2022: मुगल साम्राज्य के इतिहास के कुछ रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपका परिणाम बेहतर बनाएंगे

इस आर्टिकल में हमने UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए (History Question Related to Delhi Sultanate) दिल्ली सल्तनत से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरी आपके साथ शेअर की है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।


Spread the love

Leave a Comment