UPSSSC PET EXAM 2022: जनरल अवेयरनेस के महत्वपूर्ण सवालों से करिए, आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की बेहतर तैयारी

Spread the love

UPSSSC PET Exam General Awareness MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग याने यूपीएसएसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने के लिए बंपर आवेदन (लगभग 37 लाख) प्राप्त हुए हैं जो कि पिछले वर्ष (26 लाख) की तुलना में काफी अधिक हैं  अब ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतियोगिता होना लाजमी है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं बताते चलें कि इस परीक्षा में 15 टॉपिक से 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसकी तैयारी आपको अभी से शुरू कर देनी चाहिए

परीक्षा का आयोजन आने वाले अक्टूबर माह में 15 और 16 तारीख को किया जाएगा इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हमने अगस्त माह के जनरल के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा किए हैं जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, जनरल अवेयरनेस (GA) से जुड़े कई सवाल, यहां पढ़िए 20 संभावित प्रश्न—important MCQ on general awareness for UPSSSC PET exam 2022

[Q] पहले दो वर्षों में बच्चों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हाल ही में शुरू किए गए राष्ट्रीय अभियान का नाम क्या है?

(a) जीवन 2000 

(b) पालन 2000

(c) जीवन 1000

(d) पालन 1000

Ans- d

[Q] हाल ही में हर घर जल प्रमाणित देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश घोषित किया गया है? 

(a) पुडुचेरी

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) नई दिल्ली

(d) दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव

Ans- d

[Q] हाल ही में किस राज्य ने ‘विद्या रथ स्कूल ऑन व्हील्स’ परियोजना लॉन्च की है?

(a) असम

(b) ओडिशा

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

Ans- a 

[Q] हाल ही में हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित ‘शहरों में वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य रिपोर्ट’ के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है?

(a) दिल्ली

(b) कोलकाता 

(c) बीजिंग

(d) ढाका

Ans- a 

[Q] हाल ही में किस राज्य सरकार ने दही हांडी उत्सव को साहसिक खेल का दर्जा देने की घोषणा की है?

(a) हरियाणा

(b) मध्य प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश

Ans- c

[Q] प्रतिवर्ष विश्वभर में ‘विश्व मानवतावादी दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 18 अगस्त

(b) 19 अगस्त

(c) 20 अगस्त

(d) 21 अगस्त

Ans-  b 

[Q] 17वाँ प्रवासी भारतीय दिवस 2023 कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(a) इंदौर

(b) दिल्ली 

(c) जयपुर

(d) हैदराबाद

Ans- a

[Q] वर्तमान में केंद्रीय गृह सचिव कौन है?

(a) अमित शाह

(b) अजय कुमार भल्ला

(c) विनय मोहन क्वात्रा

(d) सौरभ कुमार

Ans- b 

[Q] अगस्त, 2022 में वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने नाबार्ड के चेयरमैन पद के लिए किसके नाम की सिफारिश की है?

(a) जी. आर. चिंतला

(b) हर्ष कुमार भानवाला

(c) वैद्य राजेश कोटेचा 

(d) मोहम्मद मुस्तफा

Ans- d

[Q] वर्ष 2022 में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन कब किया जा रहा है?

(a) 15 से 30 अगस्त 

(b) 16 से 31 अगस्त

(c) 10 से 25 अगस्त

(d) 05 से 20 अगस्त

Ans- b 

[Q] हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने ‘मेक इंडिया नंबर 1’ मिशन लॉन्च किया है?

(a) लद्दाख

(b) दिल्ली

(c) सिक्किम

(d) असम

Ans- b 

[Q] प्रतिवर्ष दुनियाभर में विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 18 अगस्त

(b) 19 अगस्त 

(c) 20 अगस्त

(d) 21 अगस्त

Ans- b 

[Q] 30 अगस्त से 05 सितंबर, 2022 तक किस देश में वोस्तोक 2022 सैन्याभ्यास आयोजित किया जाएगा?

(a) रूस

(b) चीन

(c) भारत

(d) बेलारूस

Ans-  a 

[Q] 15 अगस्त, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों से विकसित राष्ट्र के लिये कितने प्रण (प्रतिज्ञा) लेने का आह्वान किया है?

(a) 05

(b) 07

(c) 10

(d) 11

Ans- a 

[Q] हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?

(a) ओडिशा

(b) असम

(c) कर्नाटक

(d) हरियाणा

Ans- c 

[Q] हाल ही में किस राज्य के संगरूर जिले में एशिया के सबसे बड़े कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) संयंत्र से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हुआ है?

(a) पंजाब

(b) तेलंगाना

(c) केरल

(d) सिक्किम

Ans- a 

[Q] 18 अगस्त, 2022 को भारत की पहली ई-डबल डेकर वातानुकूलित बस का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

(a) नई दिल्ली

(b) भोपाल

(c) मुम्बई

(d) हैदराबाद

Ans- c 

[Q] मादक पदार्थों के तस्करों से जुड़ा भारत का पहला पोर्टल कौन-सा है?

(a) शक्ति

(b) निदान

(c) जागृति

(d) राय

Ans- b 

[Q] भारतीय रेलवे की सबसे लंबी मालगाड़ी का क्या नाम है? 

(a) सुपर वासूकी

(b) सुपर डीजे

(c) सुपर अगस्ता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

[Q] जल जीवन मिशन के तहत हासिल करने वाला देश का पहला 100% ‘हर घर जल’ प्रमाणन राज्य कौन-सा है?

(a) गुजरात

(b) असम

(c) सिक्किम

(d) गोवा

Ans- d

[Q] प्रतिवर्ष दुनियाभर में विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 18 अगस्त

(b) 19 अगस्त 

(c) 20 अगस्त

(d) 21 अगस्त

Ans- b 

[Q] पहले दो वर्षों में बच्चों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हाल ही में शुरू किए गए राष्ट्रीय अभियान का नाम क्या है?

(a) जीवन 2000 

(b) पालन 2000

(c) जीवन 1000

(d) पालन 1000

Ans- d

[Q] 30 अगस्त से 05 सितंबर, 2022 तक किस देश में वोस्तोक 2022 सैन्याभ्यास आयोजित किया जाएगा?

(a) रूस

(b) चीन

(c) भारत

(d) बेलारूस

Ans-  a 

[Q] 15 अगस्त, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों से विकसित राष्ट्र के लिये कितने प्रण (प्रतिज्ञा) लेने का आह्वान किया है?

(a) 05

(b) 07

(c) 10

(d) 11

Ans- a 

[Q] हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?

(a) ओडिशा

(b) असम

(c) कर्नाटक

(d) हरियाणा

Ans- c 

[Q] हाल ही में किस राज्य के संगरूर जिले में एशिया के सबसे बड़े कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) संयंत्र से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हुआ है?

(a) पंजाब

(b) तेलंगाना

(c) केरल

(d) सिक्किम

Ans- a 

[Q] 18 अगस्त, 2022 को भारत की पहली ई-डबल डेकर वातानुकूलित बस का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

(a) नई दिल्ली

(b) भोपाल

(c) मुम्बई

(d) हैदराबाद

Ans- c 

[Q] मादक पदार्थों के तस्करों से जुड़ा भारत का पहला पोर्टल कौन-सा है?

(a) शक्ति

(b) निदान

(c) जागृति

(d) राय

Ans- b 

[Q] भारतीय रेलवे की सबसे लंबी मालगाड़ी का क्या नाम है? 

(a) सुपर वासूकी

(b) सुपर डीजे

(c) सुपर अगस्ता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

[Q] जल जीवन मिशन के तहत हासिल करने वाला देश का पहला 100% ‘हर घर जल’ प्रमाणन राज्य कौन-सा है?

(a) गुजरात

(b) असम

(c) सिक्किम

(d) गोवा

Ans- d 

Read mlore:

UPSSSC PET 2022: आने वाले माह में होने वाली उत्तर प्रदेश का प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में, पूछे जाएंगे नदी घाटी परियोजनाओं से जुड़े, ऐसे सवाल

UPSSSC PET 2022: वैदिक सभ्यता से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता (PET) परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में अगस्त माह के जनरल अवेयरनेस से जुड़े कुछ (UPSSSC PET Exam General Awareness MCQ) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment